खोजे गए परिणाम
"साँस" शब्द से संबंधित परिणाम
साँस
प्राणियों का जीवन धारण के लिए नाक या मुंह से हवा अंदर खींचकर फेफड़ों तक पहुँचाने और उसे फिर बाहर निकालने की क्रिया, श्वास, दम, फूंक, दरार, भांप, फूँक, रूह, आत्मा, क्षण, पल
साँसी
एक जंगली और यायावर या ख़ानाबदोश जाति
साँस आना
साँस लेना, साँस लेने की प्रक्रिया को जारी रखना, साँस लेना और छोड़ना
साँस रुकना
साँस लेने में कठिनाई महसूस होना, साँस उखड़ जाना, बेदम होना, घुटन होना
साँस अड़ना
सांसरिक रुक कर आना, सांस का रुक रुक जाना, सांस अटकना
साँस गिनना
साँस गिनना, मौत के वक़्त साँस की गति का अवलोकन करना
साँस चलना
(جرّاحی) سان٘س اُکھڑنا ، سان٘س کا حسبِ عادت سینے میں نہ سمانا ، اوپر سان٘س آنا.
साँस टूटना
سانس کے چلنے میں فرق آنا ، دم ٹوٹنا ، سانس اُکھڑ جانا ؛ پھیپھڑوں کی ہوا ختم ہوجانا.
साँस रोकना
घुटन महसूस करना, दम साध लेना
साँस तोलना
साँस रोकना, साँस ठहराना, दम लेना
साँस देखना
बीमार की हालत जब गंभीर होती है तो उसके साँस की की निरंतर जाँच करते हैं कि चल रही है या नहीं
साँस फूलना
साँस तेज़ होना, हाँफना, बेक़ाबू होकर जल्द जल्द साँस लेना, जल्दी जल्दी चलने, ऊपर चढ़ने, चाहे बोझ उठाने से साँस क़ाबू में न रहना
साँस चुराना
साँस खींच कर रोक लेना, मुर्दा बन जाना, दम साधना
साँस घुटना
दम घुटना, साँस लेना, कठिन होना
साँस उलटना
दम रुकना, अंदर ही अंदर सांस लेना, सांस क़ाबू में ना होना
साँस अटकना
सांस का रुक जाना, सांस की आमद-ओ-शुद बंद होजाना, दम घटना, जाँ-ब-लब होना
साँस ठहरना
सांस क़ाबू में आना, सुकून मिलना, आराम आना
साँस बिगड़ना
साँस उखड़ा जाना, प्राणांत की स्थिति होना
साँस खटकना
सांस का रुक रुक के निकलना
साँस उखड़ना
साँस लेने में परेशानी महसूस करना, साँस की आमद-ओ-रफ़्त का निज़ाम बिगड़ जाना, ऊपर ही ऊपर साँस आना, साँस क़ाबू में न होना, मृत्यु का समय होना
साँस बाक़ी होना
जीवन के लक्षण होना, ज़िंदगी के आसार होना, मरने में कुछ देर होना
साँस खींचना
जैसे-तैसे जीना, चार-ओ-नाचार जीना, बमुश्किल ज़िंदगी बसर करना
साँस ठहराना
सांस रोकना, दम लेना, सांस तौलना
साँस बंद करना
(नगीना गिरी) टूटे हुए ज़र्फ़ या नगीने के जोड़ की दरर को किसी मसाले से बंद करके बे मालूम करना
साँस न निकालना
चुप रहना, ख़ामोश रहना, उफ़ न करना
साँस पूरे होना
मौत का क़रीब आना, जीवन का समाप्ति की हो होना
साँस उल्टी चलना
सांस की प्रणाली का ना रहना, साँस की समस्या
साँस उल्टी लेना
उखड़ी उखड़ी साँस लेना, जल्दी जल्दी साँस लेना
साँस का शुमार होना
मृत्यु का समय होना, मरने के क़रीब होना
साँस सीने में अड़ना
जाँकनी का आलम होना, दम रुकना, सांसरिक रुक के चलना
साँस डकार न लेना
(अविर) इस वक़्त बोलते हैं जब कोई शख़्स किसी की कोई शैय आरियतन लेकर एक अरसा तक वापिस ना करे, ख़ामोशी इख़तियार कर लेना, चुप साध लेना
साँस पूरे करता है
आशा जीवित नहीं है, उम्मीद ज़ंदगी की नहीं
साँस न लेने देना
मजबूर कर देना, जीवन कठिन कर देना
साँस पेट में समाना
संतुष्टि होना, साँस लेना, थकन दूर होना
साँस ऊपर को चढ़ना
सांस का ऊओपर की तरफ़ खिंचना, नज़ा का आलम होना
साँस के साथ आस लगी होना
ज़िंदगी की उम्मीद होना, सहारा होना
साँस अंदर का अंदर बाहर का बाहर
साँसा में होना
फ़िक्रमंद होना, अंदेशा होना
साँस ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे रह जाना
खबर-ए-बद सुनने या किसी सदमे से दम-ब-ख़ुद होजाना
साँसा भला न साँस का और बान भला न काँस का
चिंता थोड़ी देर की भी बड़ी होती है, मन की सेहत के लिए अच्छी नहीं होती
साँसा सुध बुध सभी घुटावे , साँसा सुख का खोज मिटावे
फ़िक्र अक़ल मार देती है और चीन इराम खो देती है