खोजे गए परिणाम
".bnos" शब्द से संबंधित परिणाम
बनास
राजपूताने की एक नदी जो अर्वली पर्वत से निकलकर चंबल नदी में गिरती है
banns
मुजव्वज़ा शादी का ऐलान जो मुक़ामी गिरजा में तीन मुतवातिर इतवारों तक किया जाता है कि किसी को एतराज़ तो नहीं
बिनास
सत्यानास, तबाही, बर्बादी, गुमशुदगी, मौत, नष्ट होना, विनाश, व्यर्थ
बाँस
घास की एक प्रकार की गिरहदार, लंबी, सीधी वृक्ष जैसी प्रजाति जो वनों और पहाड़ी भूमि में अधिक होती है और जो काग़ज़ बनाने, छप्पर छाने तथा टोकरियाँ आदि बनाने के काम आती है, वंश
बंस
वंश, औलाद, नसल, ख़ानदान, घराना, बेटे पोते
बाँस चढ़े गुड़ खाय
अश्लीलता अपनाना मतलब हासिल हो
बाँस चढ़ी गुड़ खाय
अश्लीलता अपनाना मतलब हासिल हो
बँस-फोड़
बाँस आदि से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ बनाने वाला पेशेवर कारीगर
बाँस-फोड़
कारीगर जो बाँस की तीलियों से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ (टोकरियाँ आदि) बनाते हैं
बाँस बढ़े झुक जाए अरंड बढ़े टूट जाए
जो ٰघमंड करे हानि उठाता है जो विनम्रता करे वह विकास करता है
बाँस पड़ना
लाठी से पीटा जाना, बुरी तरह पिटना, अधिक यातना पहुँचना
बाँस का घोड़ा
वह बाँस का डंडा जिसे बच्चे अपनी दोनों टाँगों के बीच में डाल कर पिछला किनारा ज़मीन पर और अगला अपने हाथ में रखते और इसी तरह उस पर सवार हो कर दौड़ते फिरते हैं
बांस की जड़ में घमोय जमे हुए
अच्छी वस्तु को त्रुटि या दोष लगा हुआ
बांस की जड़ में घमोय जामे हुए
अच्छी वस्तु को त्रुटि या दोष लगा हुआ
बाँस चढ़ी तो अब घूँगट कैसा
अपनी बेपर्दगी पर घूंघट या इज़्ज़त को कहाँ तक सँभालेगा, बेपर्दा होने पर घूंगट और इज़्ज़त क़ायम नहीं रह सकती
बाँस की जड़ में घमूए जमे होना
अच्छी वस्तु में बुरी की मिलावट होना
बाँस-ग़र्क़ी
एक प्रकार का बाँस जो ठोस और गूदेदार होता है और जिस पर तलवार असर नहीं करती (संभवतः : लचकीला जिससे धनुष बनाते हैं)
बाँस पर टाँगना
बदनाम करना, अपमान करना, सजाना
बाँस का जंगल
वह जंगल जिस में बाँस ही बाँस हों
बाँस गुन बसोर चमार गुन आधोर
बाँस की अच्छाई जंगल में और चमार की अच्छाई चमड़े के गोदाम में प्रकट होती है, हर चीज़ अपनी-अपनी जगह पर बहुत अच्छी लगती है
बँसवाड़ी
एक स्थान पर उगे हुए बाँसों का समूह या झुरमुट, बाँसों का जंगल या ज़ख़ीरा
बाँस-बराबर-आदमी
सामान्य से अधिक लंबा और दुबला व्यक्ति, डील डौल
बोनस-स्कीम
وہ اسکیم جو پاکستان میں برآمدات کی ترقیب کے لیے جاری کی گئی تھی اور جس میں برآمد کنندگان کو ان کے خسارے کے تداری کے لیے کچھ فیصد روپیہ دیا جاتا تھا .
बाँस खाना
बुरी तरह पीटा जाना, ख़ूब पिटाई होना
बाँस चलाना
कून में डंडा करना (एक प्रकार की गाली)
बाँस टूटना
ख़ूब मार पड़ना, इतना पिटना कि लाठियाँ टूट जाएँ
बाँस-फल
एक प्रकार का धान जो ज़्यादातर उत्तरी भारत में पैदा होता है
बाँस-पोर
पुराने समय की उत्तम गुणवत्ता वाली वह मलमल जिसका थान बाँस के पोर में समा जाता था, झीने सूती वस्त्र का थान
बाँस डालना कुँवों में
to put bamboos into the wells
बंस-डोला
अभियुक्त को कष्ट पहुँचाने की एक पद्धति जिसमें शरीर के अंगों को बाँसों में कसकर इस सीमा तक कूटते हैं कि हड्डियाँ तक टूट जाती हैं, शिकंजे का एक प्रकार
बंसी-बट
वह पेड़ जिसके नीचे श्रीकृष्ण बाँसुरी बजाया करते थे
बाँसों बढ़ना
बहुत ज़्यादा ख़ुशी, उमंग और उत्साह पैदा होना, हौसले और हिम्मत में वृद्धि हो जाना
बाँसों चढ़ना
दरिया के पानी का अत्यधिक चढ़ाव पर होना
बनसावली
वंशावली, वंशवृक्ष, पारिवारिक श्रृंखला
बाँस डूबें पूरी थाह माँगे
जिस काम के अंजाम देने से बड़े बड़े लोग असमर्थ हैं उसे मामूली आदमी क्या अंजाम दे सकता है
बाँसों उछलना
प्रसन्नता, दुख या क्रोध आदि की स्थिति में स्थान से उठ उठ जाना
बाँसली-क़ंद
एक प्रकार का जिमीकंद जो गले में बहुत लगता है और इसीलिए खाने योग्य नहीं होता
बन्ना सा
छोटा सा, अत्यंत छोटा,छोटा और ठीक,नन्हा सा
banshee
आयर स्तान-ओ-स्काच एक मनस् रूह जिस के बैन घर में होने वाली मौत की ख़बर देते हैं
बाँसों कूदना
बहुत ख़ुश होना, ख़ुशी, रंज या ग़ुस्सा की हालत में कूदना