खोजे गए परिणाम
".ehd" शब्द से संबंधित परिणाम
'अहद
युग, काल, ज़माना, समय, वक़्त
हद
किसी प्रकार की मर्यादा या सीमा। पद-हद से ज्यादा या बाहर नियत सीमा के आगे। मर्याद के बाहर। मुहा०-हद करना कोई काम या बात चरम सीमा तक पहुँचाना। जैसे-तुमने भी मिलनसारी की हद कर दी।
'अहद तोड़ना
वचन या संधि तोड़ना, वादे पर स्थिर न रहना, वादा करके बदल जाना, वादा तोड़ना, कबूलनामे से मुकर जाना
'अहद-साज़
नए युग की शुरुआत करने वाला, अपने युग को नए विचार एवं प्रवृत्ति देने वाला
'अहद बँधना
प्रतिज्ञा करना, वचन देना, किसी बात पर अटल रहने के संबंध में पक्का वादा करना
'अहद-शिकनी
समझौते या वादे का उल्लंघन, विश्वास का उल्लंघन
'अहद-नामा-ए-क़दीम
पैग़म्बर यीशु, के पश्चात दोसरे दूत पर अवतरित होने वाली आसमानी पुस्तकें, तौरेत
'अहद-दार
मुग़ल काल में एक पदाधिकारी जो मालगुज़ारी इकट्ठा करता था और प्रतीशत के अनुपात में कुछ राशि लेता था, नंबरदार, ठेकादार
'अहद-शिकन
प्रतिज्ञा तोड़ने वाला, जो अपने दिये वचन पर न रहता हो, वह जो वादे तोड़ता है
'अहद-नामा
वो लिखित पत्र जो किसी मामले से संबंधित प्रतिज्ञा, वचन एवं वादे और पक्षकार की सहमति के लिए शर्तों एवंं नियमों को निर्धारित करता है, इक़रारनामा, प्रतिज्ञापत्र, शपथ-पत्र
'अहद-नामा-ए-जदीद
ईसाई बाइबिल का दूसरा भाग, मूल रूप से ग्रीक में लिखा गया है और यीशु और उसके शुरुआती अनुयायियों के जीवन और शिक्षाओं को रिकॉर्ड करती है, इसमें चार गोस्पेल्स, प्रेरितों के कार्य, सेंट पॉल और अन्य के द्वारा इक्कीस एपिसोड और रहस्योद्घाटन की पुस्तक शामिल हैं
'अहद-ओ-पैमान
आपस में की हुई प्रतिज्ञा और वचन, परस्पर शपथपूर्वक की हुई प्रतिज्ञा
'अह्द आसान है पर उसकी वफ़ा मुश्किल है
वादा करना आसान है लेकिन उसे निभाना कठिन है, वादा करने से पहले सोचना चाहिए
'अहद में
ज़माना में, समय में, वक़्त में
हडाँ
(دکن) ہڈ (رک) کی جمع ، ہڈیاں ۔
'अहद लेना
क़सम लेना, वचन लेना, किसी चीज़ का वचन लेना
'अहद-ओ-पैमान टूटना
प्रतिज्ञा एवं वचन का बाक़ी न रहना, प्रतिज्ञा या वचन का भंग हो जाना
'अहद करना
क़सम खाना, दृढ़ संकल्प लेना, प्रतिज्ञा करना
'अहद टूटना
प्रतिज्ञा भंग होना, वादे पर स्थिर न रहना
'अहद का पूरा
वचन का पक्का, अपनी कही बात पर दृढ़ रहने वाला
'अह्द कर लेना
दृढ़ निश्चय कर लेना, दृढ़ संकल्प, कसम खा लेना, पक्का इरादा करना, मज़बूत इरादा कर लेना, शर्त बांध लेना
'अहद-ए-रवाँ
वर्तमान काल या युग, मौजूदा दौर, चलता हुआ ज़माना, आज का दौर
'अहद-ए-वफ़ा
निष्टा की स्वीकृति, वादे को पूरा करना
होड़ें
حواصل کی قسم کا ایک ماہی خور سفید پرندہ ۔
'अहद से फिरना
आपनी बात पर दृढ़ न रहना, वचन दे कर मुकर जाना
होड़
मुक़ाबला बाज़ी, शर्त, दाव, आपा-धापी, घात
'अह्द-ए-'अतीक़
प्राचीन काल, पुराना ज़माना, पुराना दौर
हाड़
हल का फार वाला हिस्सा, अगवासी, अनकोरी
'अहद-ए-ज़िफ़ाफ़
विवाह के बाद दंपत्ति का उत्सव-काल, प्रमोद काल, हनीमून
'अहद-ए-ज़र्रीं
सुखद समय, उन्नति का युग, ख़ुशहाली दौर, बहुत ही अच्छा ज़माना
हड़
हिं• ' हाड़ ' (अस्थि) का वह संक्षिप्त रूप, जो उसे यौ० पदों के आरम्भ में लगने पर प्राप्त होता है
'अहद-ए-शबाब
युवावस्था का युग, जवानी का ज़माना, यौवनकाल
हुड़
मेढ़ा। २ एक प्रकार का इत्र या सुगंधित द्रव्य।
हूड़
جھگڑا ؛ بحث ؛ توتو میںمیں ، جھگڑنا ؛ بحث کرنا ، جھگڑا کرنا ؛ کوشش کرنا.
हीड़
एक प्रकार का प्रबन्ध काव्य जो बुन्देल-खंड, मालवे, राजस्थान आदि में गूजर लोग दिवाली के समय गाते हैं
'अहद-ए-क़दीम
प्राचीन काल या युग, भूतकाल, पुराना ज़माना, पिछला दौर
'अहद-ए-हाज़िर
आधुनिक काल, नवीन काल, वर्तमान समय, मौजूदा ज़माना
'अह्द-ए-मीसाक़
पक्का वादा, ठोस प्रतिज्ञा, मज़बूत वचन
'अहद-ए-गुज़श्ता
भूतकाल, गुज़रा हुआ ज़माना, पिछला दौर, वर्तमान काल से पहले का दौर
'अहद-ए-मा'नवी
(क़ानून) जो ईजाब या क़बूल बजुज़ अलफ़ाज़ के और तौर पर किया जाये (अह्द सरिया की ज़िद)
'अहद-ए-वुस्ता
मध्य काल, मध्यवर्ती समय, मध्ययुगीन या मध्य युग
'अहद-ए-फ़र्दा
आने वाला ज़माना, आने वाला युग, भूत-काल
'अहद-ए-आफ़रीन
जिससे नए तरीकों और विचारों की शुरुआत है, नए युग की शुरुआत करने वाला
'अहद-ए-पास्ताँ
प्राचीन काल, भूतकाल, पुराना युग, गुज़रा हुआ दौर, पुराना ज़माना
'अहद-ए-ब'ईद
प्राचीन काल, पुराना समय, दूर का समय, क़दीम ज़माना, पुराना दौर, दूर दराज़ का ज़माना
'अहद-ए-तिफ़्ली
लड़कपन, बचपन, बाल्यावस्था का समय
'अहद-ए-मा'दिलत-महद
वो शासन काल, जिसमें न्याय की भली-भाँती देख-रेख एवं पालन-पोषाण किया जाता हो और न्याय पर अधिक बल दिया जाता हो