खोजे गए परिणाम
".khad" शब्द से संबंधित परिणाम
खड़
broken or crushed piece of gemstones
ख़ुद
स्वयं, आप, स्वतः, अपने आप, मैं
खाड
वे लंबी लकड़ियाँ जो दो दीवारों आदि के ऊपर रखी जाती हैं और जिनके ऊपर खपड़े छाये जाते हैं
खाँड़
कोल्हू में बनी लाल रंग की चीनी या बुरादा; राब
ख़ीद
गेहूँ और जौ जो पूरे पके न हों और भूनकर चबाये जायँ, दे. ‘खवीद', दोनों शुद्ध हैं।
ख़ाँड
नाली जो कुँवें से खेत तक जाती है
खेंद
फटा पुराना रज़ाइ या गद्दा
खड़ाई
कपड़े की कच्ची सिलाई जो तैयारी की सिलाई से पहले उसके हिस्से जोड़ने को की जाए, कपड़े को खड़ा करना
खड़ा
(जीव या पशु पक्षी) जो अपने पैरों के सहारे शरीर सीधा करके ऊपर उठा हो। जो झुका, बैठा या लेटा न हो। जैसे-नौकर सामने खड़ा था। पद-खड़े खड़े इतनी जल्दी की बैठने तक का अवकाश न हो। जैसे-वे आये और खड़े-खडे अपना काम निकालकर चल दिये। खड़ी सवारी = किसी के आने-जाने के संबंध में, आदर या व्यंग्य के लिए, चटपट, तुरन्त। जैसे-खड़ी सवारी आई और चली गई।
खड़ी
उठी हुई, कच्ची, तैयार, तैरने की एक कला
खड़िया
उक्त मिट्टी की बनाई हुई डली या बत्ती जिससे तख्ती आदि पर लिखा जाता है। पद-खड़िया में कोयला = अच्छे के साथ बुरे की मिलावट। स्त्री० [सं० कांड या हिं० खड़ा] अरहर के पेड़ से फलियाँ और पत्तियाँ पीटकर झाड लेने के बाद बचा हआ डंठल। रहठा। खाडी।
खड़ाऊँ
काठ की बनी हुई एक प्रकार की प्रसिद्ध पादुका जिसमें आगे की ओर पैर का अंगूठा और उँगली फँसाने के लिए खूटी लगी रहती है
ख़िदा'
छल करना, धोखा देना, फ़रेब करना
ख़द्दा'
बहुत अधिक छली, अधम, नीच, बड़ा मक्कार, निहायत दग़ाबाज़, हद दर्जा फ़रेबी
ख़ादे'
धोखा देनेवाला, छली, मक्कार, दग़ाबाज़, धोके बाज़
ख़द-ओ-ख़ाल
शक्ल सूरत, चेहरा मोहरा, स्वरूप
खद-भद
दाल या चावल पकने की आवाज़, पकने की आवाज़, अनाज के पकने की आवाज़, पानी के उबलने की आवाज़ (उबलने की आवाज़ से)
ख़द-ए-तरीब
मिट्टी में लिथड़े गाल अर्थात् कपोल
खिड़की
उक्त झरोखे में लकड़ी, लोहे आदि का बना हुआ दरवाजा जिसके द्वारा झरोखा खुलता तथा बन्द होता है
खड़ पड़ा कर
۔کھڑبڑا کرکے۔ گھبرا کر۔ سب کے سب چار پائیوں سے کھڑبڑا کر اُٹھ بیٹھے۔
ख़द'आ
छल, कपट, कूट, दग़ा, फ़रेब
खड़-खड़ा
काठ का एक प्रकार का ठाँचा जिसमें जोतकर गाड़ी के लिये घोड़े सधाए या निकाल जाते है
खड़-खड़ करना
बजना, खड़खड़ की आवाज़ पैदा करना, शोर मचाना
खाद छेना
(कृषि) फूलों के पौदों की जड़ों में खाद फैलाना
खड़ जाना
खंडना, बिखर जाना, तितर बितर हो जाना
खड़-खड़ा डालना
ख़बर डालना, कड़ी आलोचना करना, धमकाना, डाँटना, फटकारना।
खेद देना
परेशान करना, दुख पहुँचाना
खाँड खोंडेगा सो खाँड खाएगा
जो मेहनत करेगा सो मज़े उड़ाएगा
खड़-सुंबुल
(चिकित्सा) एक बेल जिसमें बहुत सी डालियाँ होती हैं और ऊपर को चढ़ती चली जाती हैं
खाद करना
खाद के तौर पर प्रयोग में लाना, खाद बनाना
खाँड की रोटी जहाँ तोड़ो वहाँ मीठी
अच्छी वस्तु हर जगह से अच्छी होती है, अच्छी वस्तु का हर भाग अच्छा होता है
खौड़
चंदन या सिंदूर का तिलक; बिंदी
खुड़
(कृषि) हल का फल, कड़ाड़ि, खड़
खूड़
खेत में हल चला कर बनाई हुई नाली
खंड-पाल
हलवाई, खाँड़ या शक्कर के पकवान, मिठाई आदि बनाने और बेचने वाला
कूहड़
जो समतल न हो, ऊँचा-नीचा, खुरदुरा
काहड़
ऐसी ज़मीन जिसमें घास फूस तिनके उग आए हों और वह खेती के योग्य न हो
खंड-साली
شکر بنانے والا ، کھنڈ سال کا مالک یا اجارہ دار .
खेद करना
दिक करना, सताना, शिकार करना, शोक मनाना, पछतावा करना, ख़तरनाक होना, मनोदशा के अनुरूप न होना
खेद मिटना
गुम दूर होना, तकलीफ़ ख़त्म होना
खाँड बिना सब राँड रसोई
बगै़र मीठी चीज़ के खाने का कोई मज़ा नहीं