खोजे गए परिणाम
"abharna" शब्द से संबंधित परिणाम
उभरना
उभरना, पनपना, बढ़ना, उठना, फैलाना
हड़क उभरना
कुत्ते का बावला हो जाना, कुत्ते को काटने का दौरा पड़ना
हुड़क उभरना
शौक़ पैदा होना, ख़ाहिश होना
दाग़ उभरना
रंज या तकलीफ़ और चोट का ताज़ा हो जाना, ज़ख़म हरा हो जाना
नक़्श उभरना
छवि, नक़्श का सतह से ऊँचा या नीचा होजाना, रूप प्रकट होना, रूप निकलना, संकेत या निशान प्रकट, स्पष्ट होना
नक़्श उभारना
(किसी अलामत या निशान को) नुमायां करना , वाज़े करना परवरिश करना
छातियाँ उभना
छातीयों का उठना, पस्तानों का बुलंद होना, बलूग़त की अलामत ज़ाहिर होना
मछलियाँ उभरना
कसरत की वजह से डंटरों का उभर आना, वरज़िश के बाइस रानों या बाज़ूओं का भर जाना
मोहब्बत उभरना
मोहब्बत का जुनून पैदा होना है, दोस्ती करने के लिए उत्साहित होना
दिल उभरना
ख़ाहिश पैदा होना, वलवला उठना
बदन उभरना
सतह पर थोड़ा उभरा हुआ प्रतीत होना, अधिक स्पष्ट दिखाई देना, आंखों में ज़्यादा जचना
महशर उभरना
हंगामा खड़ा करना, हंगामा मचाना
दिल उभारना
ख़ाहिश पैदा करना, रग़बत दिलाना, हौसला बढ़ाना
छाती उभरना
लड़की के स्तनों का बढ़ना, लड़की की व्यस्कता के संकेत प्रकट होना
मछली उभरना
have well-developed biceps
क़ामत उभरना
शरीर का आकर बढ़ना, लम्बा होना
नब्ज़ उभरना
नब्ज़ की हरकत का कम हो कर फिर तेज़ हो जाना, नब्ज़ डूब कर फिर चलती हुई महसूस होना
दाना उभारना
(चर्म कार्य) चमड़े पर छोटा गोल निशान बनाना, चमड़े में आकर्षक और सुंदर निशानात बनाना
जज़्बात उभारना
जोश-ओ-वलवला पैदा करना, शौक़ दिलाना
डीज़ाइन उभारना
नमूना बनाना, नक़्श वज़ा करना, नमूने के मुताबिक बनाना या ढालना
दबी चोट उभरना
पुरानी दुश्मनी या पुराने झगड़ों का ताज़ा होना, पुराने इश्क़ की याद ताज़ा होना
मंज़र उभरना
सूरत पैदा होना, नई बात नज़र आना
नश्शा उभरना
उनकी भारी गिद्ध जैसी आँखों में तकलीफ़ पहुँचाने की लज़्ज़त का नशा उभर आया
महफ़िल से उभरना
महफ़िल से उठ कर चला जाना, मजमा से उठ कर चला जाना
महफ़िल से ऊभरना
महफ़िल से उठ कर चला जाना, मजमा से उठ कर चला जाना
तबी'अत उभरना
मन की उदासी दूर होना, मन में उमंग पैदा होना
दीबे का ऊभर्ना
चेचक निकलना, शरीर पर दीबा जैसे निशान पड़ जाना
सर उभारना
प्रदर्शित होना, प्रकट या स्पष्ट होना, प्रदर्शन पाना; घमंड करना
चोट उभरना
दर्द या घाव का उत्पन्न होना
जोबन उभरना
जवानी पर आना, व्यस्क होना
गात उभरना
महिला के व्यस्क होने पर स्तन प्रमुख होना, छातियाँ उभर आना
नील उभरना
जिस्म पर चोट से या चुटकी लेने से निशान पड़ जाना
सितारा उभरना
सितारे का नमूदार होना, सितारे का उफ़ुक़ से ऊपर आना