खोजे गए परिणाम
"aibo.n" शब्द से संबंधित परिणाम
अबना-ए-वक़्त
वक़्त के साँचे में ढल जाने वाले लोग, वक़्त की समयानुसार चलने वाले व्यक्ति
अब्ना-ए-अहद
people of the age, contemporaries
अब्ना-ए-दहर
दुनिया के लोग, सांसारिक लोग, दुनियादार लोग, आजकल के मनुष्य, समकालिक, समकालीन
अब्ना-ए-वतन
वतनवाले, देशवाले, देशवासियों
अबना-ए-ज़माँ
दुनिया के लोग, सांसारिक लोग, दुनियादार लोग, आजकल के इंसान, समसामयिक
अब्ना-ए-'अस्र
the people of the world, contemporaries
अबना-ए-जहाँ
दुनिया वाले, अथवा सांसारिक लोग
अबना-ए-रोज़गार
Sons of the time, contemporaries
अब्ना-ए-ज़माना
संसार वाले, दुनिया वाले, मानव जाति, जनता, सर्वजन
अबना-ए-दुनिया
दुनिया वाले अथवा दुनियादार लोग
अबना-ए-मुल्क
एक देश के नागरिक, एक मुल्क के बाशिंदे, हमवतन
अबना-ए-ज़ुलमात
इस (अंधेरी और गुमराह) दुनिया के रहने वाले
अब्ना-ए-जिंस
मानव-जाति के लोग, आदम की संतानें, अथवा सजातीय
आबनूस
एक प्रसिद्ध जंगली वृक्ष जिसकी लकड़ी काली एवं बहुत कठोर होती है जो बहुत भारी होती है और यह पानी में डूब जाती है, (इससे प्रायः कंघा, सिंघारदान, क़लमदान और दूसरी सुंदर वस्तुएं बनाई जाती हैं, तंदू
आबनूस का कुंदा
(शाब्दिक) आबनूस का टुकड़ा, आबनूस की लकड़ी का मोटा या भारी टुकड़ा
आब-नोश
शर्बत, चीनी आदि में पकाकर तैयार किया हुआ ओषधि या फल का गाढा रस
अब न तब
neither now nor then, never
आबान
ईरान के सौर वर्ष का आठवाँ महीना, जो लगभग हिंदी अगहन के अनुसार होता है (अपेक्षाकृत आधे नवंबर से आधे दिसंबर तक)
इब्न
पुत्र, लड़का, आमतौर पर संश्लेषण में उपयोग किया जाता है
अबूईन
इस ईसाई गिरोह के लोग जो हज़रत मसीह की इंसानों के बाप होने को मानते हैं
आब-नारसीदा
जिसे पानी न लगा हो, जो पानी में न बुझाया गया हो, जो गीला न हुआ हो
आब ना-गुज़ार
जलरोधक, जिस में से पानी न गुज़र सके, पनरोक, वाटरप्रूफ
आब-ओ-नान
खाना-पिना, खाने योग्य चीज़ें
आब-ओ-नमक
खाना, दाल दलिया, पके हुए खाने में स्वादानुसार पानी और नमक, स्वाद, मज़ा
आब-ओ-नमक मिलाना
किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताना, किसी बात को बढ़ा कर बयान करना, किसी बात को बढ़ा-चढ़ा कर बताना
आब-नदीदा-मोज़ा-कशीदा
किसी आपदा या कठिनाई के घटित होने से पहले की आशंका के अवसर पर प्रयुक्त
'ऐब-बीन
critical, caviller, fault-finder
'ऐब-बीं
लोगों की ग़लतियाँ निकालने वाला, बुराई पर नज़र रखने वाला, जो सिर्फ़ बुराई देखे
सौ 'ऐबों का एक 'ऐब नादारी है
इब्न-उल-ग़रज़
स्वार्थ का पुत्र, ग़रज़ का बंदा, मतलबी, स्वार्थी, मतलबी, स्वार्थपरायण व्यक्ति
इब्न-उल-वक़्त
वह व्यक्ति जो अपने को समय के अनुसार ढाल ले, अवसरवादी, मौक़ापरस्त
इब्न-ए-सा'द
allusion to Umar ibn Sa'd, the commander of the cavalry in Karbala, was sent by Ibn Ziyad on the orders of Yazid to martyr Imam Hussein
इब्न-ए-मुक़न्ना'
a wizard of the town of Nakhshab in Turkestan who is said to have made an artificial moon
इब्न-उल-ग़ैब
वह लड़का जिसके पिता का पता नहीं, जारज, दोग़ला, अज्ञातकुलशील।।