खोजे गए परिणाम
"aman" शब्द से संबंधित परिणाम
अमान
निर्भयता, निरापदता, सुकून, शांति
आमान
शांति,उपकार, पक्ष, बचाव, रक्षक, रक्षण, रक्षा, शरण, संरक्षण
आमन
चावल की फ़सल जो जुलाई में बोई और दिसंबर में काटी जाये, सरदी में होने वाला धान
अम्माँ
माँ, माता, मदर, ख़ू शुदा मन
'अम्माँ
‘अम्म’ का बहु., फ़ारसी में
ईमान
धर्म, मज़हब, विश्वास, यक़ीन, पथ, पंथ, सत्य, सच्चाई, न्याय और धर्म के बारे में होने वाली पूरी निष्ठा, धर्म और ईश्वर के प्रति होने वाली आस्था, विश्वास, धर्म पर दृढ़ विश्वास
अमंड
जिसका मंडन न हुआ हो। बिना सजाया हुआ। पुं० एरंड का वृक्ष।
ऐमन
दायाँ, दाहिना, जो सीधे हाथ की तरफ़ हो
आमीन
(शाब्दिक) हे ईश्वर बचा रु सुरक्षित रख
अमीन
ईमानदार, भरोसेमंद, अमानतदार, वफ़ादार
amen
फ़जाईया: आमीन , दुआ के बाद बोला जाने वाला कलिमा , काश ऐसा ही हो
amanuensis
इमला नवीस, मुंशी, नक़लनवीस ; अदबी मुआविन।
ऐमान
धर्म पर दृढ़ विश्वास, विश्वास, यक़ीन,
आमिन
एक प्रकार का छोटा और मीठा आम
अमनोहर
अप्रिय, अरुचिकर, घिनौना, नापसंद
इम'आन
गहराई से देखने की प्रक्रिया,ग़ौर, सोच बिचार, चीज़ों को जल्दी समझने की क्षमता
आमन-धान
idem, used in citations to indicate an author or word that has just been mentioned
अमान माँगना
seek protection, seek the assurance of safety
अमान नामा
वह लिखित पत्र जिसमें किसी को सुरक्षा में देने का वचन या ऐलान किया जाये, सुरक्ष-पत्र, सुरक्षा के लिए पत्र
अमान पाना
obtain assurance of safety, find protection
अमानी
भूमि जिसका प्रबंध ठेके पर न देकर स्वयं किया जाय, भूमि जो शासन के अधिकार में चली गई हो
अमानत
कुछ समय या निश्चित अवधि तक के लिए अपनी वस्तु किसी दूसरे के पास रखना
अम्न-ओ-अमान
शांति और सुरक्षा, क़ानून और व्यवस्था, अम्न-ओ-सलामती, चैन और सुकून
अमान का रूमाल
वह रूमाल जो प्राचीन परंपराओं के अनुसार किसी को शरण में लेते समय क्षमा एवं सुरक्षा प्रदान करने के तौर पर दिया जाता था
अमानत-ए-'इश्क़
valuable possession of love
अमानत-दारी
trustworthiness, trust, charge, honesty
अम्न लेना
प्रतिद्वंद्वी की शर्तें स्वीकार करके उसकी शरण में चले जाना
अम्न होना
किसी क़िस्म की गड़बड़ न होना, मुल्क में झगड़ा फ़साद न होना
आमन्ना
(लाक्षणिक) हम ईमान लाए, संतुष्ट होना, निर्भय होना
आमन्ना-ओ-सद्दक़ना
सच, आशवासन के साथ, निश्चित रूप से
अमानत-नामा
किसी के पास कुछ अमानत रखने के समय उसके प्रमाण-स्वरूप लिखा जानेवाला पत्र
अमानती
आमानत से संबंधित: कुछ समय या निश्चित अवधि तक के लिए रखी हुई वस्तु
अम्न-अमानी
سکون ، اطمینان ، امن چین .
अमानी अवा दानी इजारा उजाड़ा
जो काम अपनी निरीक्षण में हो वह अच्छा होता है, ठेके का काम अच्छा नहीं होता
अमानत-ख़ाना
वह जगह जहाँ अमानत का माल सुरक्षित रखा जाए
अमानी अबा दानी इजारा उजाड़ा
जो काम अपनी निरीक्षण में हो वह अच्छा होता है, ठेके का काम अच्छा नहीं होता
अम्न-पसंदी
शांतिप्रियता, शांतिवाद, शांतिवादिता, शांति का समर्थन, अम्न की हिमायत
अम्न-ओ-आश्ती
सुरक्षा, युद्ध और संघर्ष का विपरीत, दोस्ती, मेल मिलाप, शांति और सहमति, सुलह, समझौता
अमानी आबादानी
जो काम अपनी निरीक्षण में हो वह अच्छा होता है, ठेके का काम अच्छा नहीं होता
अमानात
امانت کی جمع، وہ چیز جس میں تصرف نہ کیا گیا ہو
अमानत रखना
किसी वस्तू को (ज्यों का त्यों) सूरक्षित रखना
आमन्ना बोलना
स्वीकार करना, प्रमाणित करना, धर्म स्वीकार लाना
अमानतदार
जिसके पास अमानत या धरोहर रखी गई हो
अमानत में ख़ियानत तो ज़मीन भी नहीं करती
ख़याल यह है कि सौंप देने से धरती भी शव में हेरफेर नहीं करती इसलिए अमानत में ख़ियानत हो जाने पर यह कहावत निंदा के लिए कहा जाता है