खोजे गए परिणाम
"aqaa.ed" शब्द से संबंधित परिणाम
'अक़्द
अनुबंध, ब्याह, गिरह गांठ, बंधन, शादी का बंधन , गठ बंधन, प्रतिज्ञा, वचन, बैअ
अक़दाह
कटोरा, बड़ा प्याला, प्याला, चषक, शराब पीने का जाम, पान-पात्र, पेयपात्र
अक़्दह
बहुत खराब, निकृष्टतम, बहुत अधिक व्यंग और कटाक्ष करनेवाला, बहुत दूषित ।।
'अक़्द करना
शादी करना, निकाह करना, ब्याह करना
'अक़्द-ए-ज़िफ़ाफ़
निकाह के बाद रुख़्सती की प्रतिज्ञा, रुख़सती, निकाह
'अक़्द पड़ना
निकाह पढ़ना, विवाह का मंत्र पढ़ना (इस्लाम)
'अक़्द-ख़्वानी
निकाह पढ़ना, विवाह के लिए पढ़ा जाने मन्त्र जो मौलवी या क़ाज़ी दूल्हा-दुल्हन के सामने पढ़ते हैं
'अक़्द-ए-निकाह
निकाह और शादी की सहमति और अनुज्ञा
'अक़्द-बंदी
ज़मींदार और काश्तकार के बीच होने वाला समझौता या क़रार
'अक़्द-ए-सानी
दूसरा व्याह, पुनर्विवाह, दूसरी शादी, दूसरा निकाह
'अक़्द में आना
किसी पुरुष की पत्नी बनना, धार्मिक नियम के अनुसार किसी की बीवी बनना
अक़्दस
बहुत पवित्र, बहुत पाक, बहुत प्रतिष्ठित, बहुत बुजुर्ग, बहुत कल्याणकारी
'अक़्द बीच आना
किसी पुरुष की पत्नी बनना, धार्मिक नियम के अनुसार किसी की बीवी बनना
'अक़्द में लाना
किसी औरत को धार्मिक नियमों के अनुसार अपनी बीवी बनाना
'अक़्द-ए-सीमाब
रसबन्ध क्रिया, पारद को बांधना असम्भव है और उसको बांधने की क्रिया को रस-विधा में रसबन्ध क्रिया कहते हैं
'अक़्द-ए-अनामिल
उंगलीयों पर शुमार करना, उंगलीयों पर गणना, इस का कावा ये है कि दाहिने हाथ की उंगलीयों पर अकाईयां और दहाईयां और बाएं हाथ की उंगलीयों पर सैकड़े और हज़ार होते हैं और उंगलीयों को मुख़्तलिफ़ तरीक़ों से खड़ा या ख़म करके गिनती करते हैं
'अक़्द-ए-मुव्वालात
(न्यायशास्त्र) किसी अज्ञात कुल के व्यक्ति का दूसरे को अपना सरदार और उत्तराधिकारि बनाने की प्रतिज्ञा और वचन
'अक़्द-ए-मुवाख़ात
आपस में भाई चारा करने की प्रतिज्ञा
'अक़्द-ए-नमकीं
‘मुताअ' शीयों की वह विवाह-पद्धति, जो थोड़े समय के लिए होती है।
'अक़्द-ए-बै'
बिक्री विलेख, बिक्री पात्र
'अक़्द-ए-ज़ौजियत
निकाह, ब्याह, विवाह, विवाह-संबंध
ईक़ाद
चिराग़ जलाना, दिया बारना।
इक़दाह
ऐब करना, बुराई करना, निन्दा करना, निंदा, बंदगोई
'अक़द
बात करने में ज़बान का लड़खड़ाना, हकलाना
'उक़द
‘उक्द’ का बहु, ग्रंथियाँ, गाँठे
'आक़िद
किसी चीज़ को बेचने का पक्का करार या समझौता करने वाला
'उक़ूद
(عضویات) اعصاب کے گرد اُبھار ، عصبی ڈور کے بھولے ہوئے حصّے .
'अक़ाइदी
अक़ाइद (धर्म विश्वास) से सम्बंधित
'उक़्दा-ए-ला-हल
insoluble problem, intricate knot
उड़द पर सफ़ेदी
बहुत कम, नाम मात्र को, दाल में नमक, जैसे: उनमें विद्या उतनी ही है जैसे उरद पर सफ़ेदी
उड़द की सफ़ेदी
बहुत कम मात्रा, कण बराबर, थोड़ा सा
ऊड़द पे सफ़ेदी
बहुत कम, नाम मात्र को, दाल में नमक, जैसे: उनमें विद्या उतनी ही है जैसे उरद पर सफ़ेदी
उड़द कहै मेरे माथे टीका, मो बिन ब्याह न होवै नीका
सब अपने आप को बड़ा समझते हैं और समझते हैं कि उनके बिना काम नहीं हो सकता
'उक़्दी
عُقدہ (رک) سے منسوب یا متعلق .
इक़्दाम-ए-ख़ुद-कुशी
intention to commit suicide
'अक़ीदा
ईमान, वह दिली भरोसा या एतिबार जो किसी आज्ञा या व्यक्ति को दरुस्त या सत्य समझने से पैदा हो, विश्वास, श्रद्धा, ऐतिक़ाद
इक़्दामी
وہ کام جس میں پیش قدمی یا سبقت کی گئی ہو.
'अक़ीदत
किसी बात को उचित और सत्य जान कर उस पर दिल लगाना, दिल का भरोसा, विश्वास, श्रद्धा, प्रेम एवं आस्था
इक़दाम-ए-क़त्ल
मार डालने के लिए आगे बढ़ना, क़त्ल के लिए तैयारी करना, किसी को मार डालने की कोशिश करना
अड़डंडा
दरवाज़ा बंद करने के लिए लकड़ी का डंडा, अवरोध, रोध, रोक, बैरियर
aqueduct
वादी के ऊपर पुल की शक्ल में सतूनों के सहारे बनाई हुई आबी गुज़रगाह।
इक़्दाम
किसी काम करने के इरादे से आगे बढ़ना, क़दम बढ़ाना, आगे बढ़ना, अग्रसरता, पेशक़दमी
equidistant
मुसावी फ़ासले पर, बराबर की दूरी पर।