खोजे गए परिणाम
"bayaan-e-barq-e-tajallii" शब्द से संबंधित परिणाम
ए'जाज़-ए-बयान
धाराप्रवाह या प्रेरक बोलना या लिखना, सुवचन, वाग्मिता
बर्क़-ए-अदा
प्रेमिका का वज्र जैसी छटा
बर्क़-ए-नाज़
ख़ूबसूरत अंदाज़, बिजली की भाँति जला देने वाले नाज़-ओ-अदा
बर्क़-ए-जमाल
प्रेमिका का वज्र जैसा सौंदर्य
बर्क़-ए-निगाह
निगाहों की बिजली, प्रेयसी का कटाक्षपात
बर्क़-ए-तूर
दिव्य प्रकाश की वह रौशनी जिसको पैगंबर मूसा ने तूर पहाड़ पर दखने की इच्छा में ईशवर से प्रार्थना करते हुए कहा था कि (मुझे अपनी महिमा दिखाओ) मिन्नत करने के बाद उसे देखाया गया जिसे देखकर वह बेहोश हो गए
बर्क़-ए-शमशीर
तलवार की चमक, तलवार का बिजली से तुलना करते हैं
बर्क़-ए-आबी
पानी से पैदा होने वाली बिजली
बर्क़-ए-'इनाँ
बिजली के साथ चलने वाला, बिजली के समान दौड़ने वाला
बर्क़-ए-दमाँ
कुपित बिजली, बिजली की भाँती कूदती हुई, गतिमान, प्रतीकात्मक: चालाक, तेज़ धार वाली तलवार आदि
इंतिक़ाल-ए-बर्क़
Transmission of electricity
बर्क़-ए-ख़ातिफ़
आँखों को चकाचौंध करनेवाली बिजली, बहुत तेज़ और जगमगाती बिजली जो आँखों को चौंधिया कर तुरन्त ग़ायब हो जाए
तजल्ली-ए-ज़ात
साक्षात्कार का प्रकाश, स्व से परिचित होना
नूर-ए-तजल्ली
वो चमक या रोशनी जो पैग़म्बर मूसा को तूर पहाड़ पर नज़र आई थी, इश्वर का तेज या प्रकाश
तजल्ली-ए-तूर
ख़ुदा की ज़ात का वह नूर जो पैग़ंबर मूसा को तूर की पहाड़ी पर नज़र आया, रब का जलवा
रश्क-ए-तजल्ली
ख़ूब रौशन, चमकदार, बहुत रौशन
इदराक-ए-तजल्ली
apprehension, undersatnding, sensory perception genius of effulgence
तजल्ली-ए-शहूदी
सच्चाई की रोशनी सत्य का प्रकाश, वह प्रकाश जिससे ईश्वर का सत्य ज्ञान प्राप्त हो
बर्क़-ए-ताब-ए-'आरिज़
lightening of brightness of cheeks
बर्क़-ए-बे-अमाँ
वह बिजली जिससे बचाव न हो सके, जो अवश्य ही गिरकर जान ले ले
ज़ोर-ए-बयान
वक्तव्य का सामर्थ्य, अभिव्यक्ति प्रकट करने का साहस
सफ़ाई-ए-बयान
भाषण और लेखन या विचारों को प्रकट करने में स्पष्टता और सरलता
'इल्म-ए-बयान
फ़साहतो बलागत का इल्म वर्णन-पटता, भाषण-कौशल, व्याख्यात्मक विज्ञान, अलंकार शास्त्र, वक्रपटुता, वाग्मिता
जौलानी-ए-बयान
बात की रवानी, बात का बहाव
बयान-ए-तक़रीरी
वह बयान जो ज़बानी दिया जाए
बयान-ए-'इज्ज़
description of weakness, modest description
बयान-ए-ज़िमनी
वह बयान जो अस्ल मतलब के संदर्भ में किया जाए
बयान-ए-ताईदी
वह कथन जो दूसरे कथन का समर्थन करे
बयान-ए-हल्फ़ी-
न्यायालय के समक्ष शपथपूर्वक या लिखित रूप में दिया गया बयान या शपथ उठाकर बयान दिया जाए
नफ़ासत-ए-बयान
अभिव्यक्ति का सौंदर्य, बयान की ख़ूबी
सलासत-ए-बयान
अ. स्त्री. बातचीत की मधुरता।
सियाक़-ए-बयान
बात का ढंग, तक्रीर का अंदाज़, जैसे-सियाक़ बयान से मालूम होता है कि आप कों एतिराज़ है ।
हस्ब-ए-बयान
कहने के अनुसार, इरशाद के बमूजब
'अत्फ़-ए-बयान
(grammar) when two nouns are spoken in such a way that the other noun further explains the first, also called inflection
बर्क़-ए-नज़र
निगाह की बिजली, प्रेयसी का कटाक्षपात
बर्क़-ए-ख़िर्मन
वो बिजली जो खलियान पर गिरे, खलियान पर गिरने वाली बिजली
रिश्ता-ए-बयान
दास्तान या कहानी का सिसिला
पैराया-ए-बयान
style, way of exposition or expression