खोजे गए परिणाम
"be-baak" शब्द से संबंधित परिणाम
बे-बाक़
क़र्ज़ चुका देने वाला, जिसके ज़िम्मे ऋण आदि का बक़ाया न रहा हो, परिशुद्ध, ऋणमुक्त
बे-बाकाना
धृष्टतापूर्वक, निर्लज्जतापूर्वक, निडरता के साथ, मुंहतोड़
बे-बाक़ होना
चुकाया जाना, भुगतान किया जाना, अदा होना, ख़त्म होना (बक़ाया, ऋण, हिसाब आदि)
बे-बाक़ करना
भुगतान करना, ऋण चुकाना, चुकाना, अदा करना, भुगताना, ख़त्म करना (बक़ाया, ऋण, हिसाब आदि)
बे-बाक़ी
अदायगी, नबेड़ा, तकमील, इख़तताम
साफ़ रह बे-बाक रह
हिसाब ठीक रख तो फिर तुझे कुछ डर नहीं, क़र्ज़ न ले तो बचा रहेगा, वर्ना बनिया तुझे तबाह कर देगा
साफ़ रह, बे-बाक रह
दियानतदार आदमी को किसी का ख़ौफ़ नहीं होता, जिस का हिसाब किताब ठीक हो उसे किसी का डर नहीं होता
बे-बक़ा
अनित्य, नश्वरं, नाशवान्, फ़ानी ।
बू-बक्र
अबु बक्र सिद्दीक' का लघु, जो पैग़म्बर मोहम्मद के मित्र और इस्लाम के सबसे पहले अनुयायी थे और इस्लाम के पहले ख़लीफ़ा हुए
झाड़ बे-बाक़ किया
सब कुछ ख़र्च कर डाला, कुछ बाक़ी नहीं छोड़ा
झाड़ू बे-बाक़ किया
सब ख़र्च कर डाला, कुछ बाक़ी नहीं छोड़ा
क़र्ज़ बे-बाक़ करना
उधार लिया हुआ रुपया वापस देना
क़र्ज़ बे-बाक़ होना
उधार लिया हुआ रुपया वापस दिया जाना
बाक़ी बे-बाक़ करना
हिसाब बेबाक़ करना, सब चुकता करना
आना पाई से बे-बाक़
बिलकुल भुगतान, आना-पाई चुक्ता
लाठी के हाथ, माल गुज़ारी बे-बाक़
मार पीट से मुआमला जल्दी तै हो जाता है अथवा दाम जल्दी वसूल होते हैं
हिसाब बे-बाक़ करना
लेन देन का फ़ैसला करना, हिसाब चुकाना, क़र्ज़ा अदा करना, हिसाब साफ़ करना , मुआमला ख़त्म करना
बाक़ा'इदा
कायदे के साथ, ढंग से, नियमानुकूल
बे-क़ा'इदा
बेर्तीब, असंबद्ध, नियम विरुद्ध
बे-क़ा'इदगी
असंबद्धता, बेतर्तीबी, नियम-विरोध, बेज़ाबितगी।