खोजे गए परिणाम
"dubaate" शब्द से संबंधित परिणाम
डूबता
sinking, drowning (man, etc.)
दो-बैती
चार छंदों वाली कविता, चौपाई, रुबाई, चार मिस्रों की नज़्म
'ऊद-बत्ती
अगरबत्ती, धूपबत्ती, वह बत्ती जो सुगंध के निमित्त जलाई जाती है
डूबती हूई आवाज़
निर्बल आवाज़, विशेषतः बीमारी के समय होने वाली दुर्बल आवाज़
दब्ते को दबाते हैं
कमज़ोर या ग़रीब को सब परेशान करते हैं, ग़रीब को सब लूटते हैं।
डूबती नाव को पार लगाना
बिगड़ी हुई हालत को संभाल, मुसीबत से निजात दिलाना
डूबते को तिनके का सहारा
डूबता आदमी तिनके को भी पकड़ लेता है
डूबते को बचाना
मुसीबत से निकालना, सीधी राह पर लगाना , सहारा देना, गिरते हुए को संभालना
डूबती कश्ती को पार लगाना
बिगड़ी हुई हालत को संभाल, मुसीबत से निजात दिलाना
डूबते को तिराना
मुसीबत से निकालना, सीधी राह पर लगाना , सहारा देना, गिरते हुए को संभालना
डूबती कश्ती को पार तिराना
बिगड़ी हुई हालत को संभाल, मुसीबत से निजात दिलाना
कड़वा झाव, डूबती नाव
बदमिज़ाजी हमेशा नुक़्सान ग़सां पहुंचानी है
पाप का घड़ा धार में डूबता है
अत्याचार आख़िर डुबो ही रखता है
पाप का घड़ा भर कर डूबता है
अत्याचार आख़िर डुबो ही रखता है
पात तैरते हैं पत्थर डूबते हैं
छोटे लोग मज़े में रहते हैं, बड़े लोग तकलीफ़ उठाते हैं
भाँड डूबता है लोग कहते हैं गाता है
पराई मुसीबत को खेल समझते हैं, ग़ैर की बर्बादी को दिल लगी जानते हैं
पापी नाव को डबोता है
रुक : एक नहूसत और बदकिर्दारी सब को ज़लील करती है
पापी की नाव मंजधार में डूबती है
बुराई का फल बहुत जल्द प्राप्त होना है
तैराक ही डूबते हैं
कर्मठ व्यक्ति ही सफल होता है, जो व्यक्ति कुछ काम ही नहीं करता उस के लिए सफलता और असफलता का प्रश्न ही क्या
एक पापी नाव को डुबोता है
एक की दुश्चरित्रता से घर का घर बर्बाद हो जाता है, एक के बुरे काम का दण्ड सारे समाज को भोगना पड़ता है
एक पापी सारी नाव को डुबोता है
एक की दुश्चरित्रता से घर का घर बर्बाद हो जाता है, एक के बुरे काम का दण्ड सारे समाज को भोगना पड़ता है
सूरज डूबते
Time of setting of sun, in the evening.
हराम चालीस घर ले डूबता
दुष्कर्म का प्रभाव दूरगामी होता है
तैराक ही डूबता है
कर्मठ व्यक्ति ही सफल होता है, जो व्यक्ति कुछ काम ही नहीं करता उस के लिए सफलता और असफलता का प्रश्न ही क्या
पैराक ही डूबता है
experts do occasionally fail
कश्ती लालच ही के सबब डूबती है
कलाल की बेटी डूबती चली लोगों ने जाना मतवाली है
एक व्यक्ति पर परेशानी या विपदा है लोग उसको हँसी समझते हैं
नंग की बेटी डूबती चली लोगों ने जाना मतवाली है
इज़्ज़त जाना, इज़्ज़त ना रहना, साख ख़त्म होना