खोजे गए परिणाम
"gulna" शब्द से संबंधित परिणाम
गोलना
ایک چیز کو دوسری چیز میں گڈمڈ کرنا ، مخلوط کرنا .
गुलनार
अनार का फूल, गुले अनार, अनार की एक प्रजाति, जिसमें फल नहीं आता और जिसके फूल का दवा में प्रयोग होता है
गुलनारी-रंग
लाल रंग, गुलनार के रंग का
गुलनार-ए-पारसी
एक अधिक लाल गुलाब के फूल का नाम
गुलनार होना
रंग लाल हो जाना, चेहरा पसीने से भर जाना, चेहरा नमक हो जाना
गुलनार-ए-फ़ारसी
pomegranate flower and a tree that does not bear fruit
गुलनारी तराश का
अनार के फूल की आकृति जैसा, अनार के फूल से मिलता-जुलता
गलना
किसी तरल पदार्थ में डाले हुए कड़े या घन पदार्थ का कोमल होकर उसमें घुल कर मिल जाना, जैसे-दूध या पानी में चीनी गलना
गुल-नाव
(معماری) مرغول کے حاشیے پر لمبوتری اور مُدَوّر سروں کی بنی ہوئی بنت کاری یا جالی .
गलाना
इन्दर धंसाना जैसे कुँवें में गोला गलाना
गीलानी
गिलान जो ईरान में इक जगह का नाम है वहां का या उससे सम्बंधित
गलानि
पश्चाताप, अपनी हीन दशा अथवा किसी बात पर होने वाला खेद, संताप, मानसिक खेद, मानसिक या शारीरिक शिथिलता, किसी गलती पर मन में होने वाला खेद या दुख, अनुत्साह
galena
कान से निकला हुआ कच्चा सीसा
गला आना
गले में खराश, छाले, सूजन, या टॉन्सिल से पीड़ित होना
गोल आना
मवेशियों के झुंड का दरया या पहाड़ की तरफ़ चरने के बाद वापस लाना
गल लाना
رک : گلے لگانا (پن لانا - لگانا) .
गुल लेना
दीपक के जले हुए हिस्से को काटना, मोमबत्ती या चिराग़ की बत्ती का जला हुआ भाग क़ैंची से अलग करना
मुँह से ला'ल उगलना
(व्यंगात्मक) वाक्पटुता से वार्तालाप करना, वाक्पटुता से बातचीत करना
गोल-नक़्शा
चमकदार चेहरा, सुंदर चेहरा, चौड़ा चकला मुँह
गोल-नाका
(سوئی سازی) سوئی میں تاگا ڈالنے کا گول نقطے کی مانند سُوراخ ، کٹواں ناکا یا چرواں ناکا کے مقابل جو لمبا سوراخ ہوتا ہے.
गलाने वाला
वह चीज़ जिससे दूसरी चीज़ गल या घुल जाए
अढ़ाई चावल गलाना
सबसे अलग राए रखना, दूसरों से अलग स्थिति अपनाना, सार्वजनिक मत के विरुद्ध कार्य करना
अपने अढ़ाई चावल गलाना
दूसरों से स्वच्छंद हो कर अपना छोटा सा ठाठ स्थापित करना, सब से अलग थलग रहना, प्रथागत शैली का विरोध करना
फ़रिश्तों की दाल न गलना
किसी की भी पैठ न होना, किसी की भी पहुँच न होना
हड्डियाँ-पस्लियाँ गलना
मुर्दे को दफ़न हुए एक अरसा हो जाना , पुरानी बात होजाना
हड्डियाँ गलना
मरे हुए बहुत अरसा हो जाना, मर खप जाना, नाम तक मिट जाना
अपने ढाई चावल अलग गलाना
दूसरों से स्वच्छंद हो कर अपना छोटा सा ठाठ स्थापित करना, सब से अलग थलग रहना, प्रथागत शैली का विरोध करना
दिल गलना
दिल कठोर होना, शिथिल होना
दाल गलना
to have an advantage, to avail, to succeed, to keep in (with), to get on (with)
खाँड गलाना
गुड़ या चीनी को उबाल कर कठोर करना
बर्फ़ गलना
ठंडे क्षेत्रों में गिरी या जमी हुई बर्फ़ की चट्टानों का पिघलना और पानी हो कर बहना
पित्ता गलाना
उमंग और हौसला पस्त करना, हिम्मत तोड़ना, दिल दहला देना
दाल न गलना
पहुंच न होना, सफ़ल न होना, कामयाब न होना, युक्ति न चलना
कंदला गलना
चाँदी और सोने का एक साथ पिघलना
कंदला गलाना
चाँदी और सोना मिला कर गलाना ताकि चाँदी पर सुनहरा रंग आजाए
मुर्ग़ी गलाना
मुर्ग़ी का गोश्त गलाना , अपना मतलब-ए-हासिल करने के लिए किसी को आमादा या राज़ी करने की कोशिश करना
लोटे में नमक गलाना
जब लोग किसी मुआमले में इत्तिफ़ाक़ कर लेते हैं तो पानी के भरे लोटे में एक कंकरी नमक ये कि कर डाला करते हैं कि अगर में इस अह्द को तोड़ूँ तो नमक की इस कंकरी की तरह घुल जाऊं , (हिंदू) क़समिया अह्द करना, सख़्त क़सम खाना, पुख़्ता इत्तिफ़ाक़ करना
माल गलना
धन दौलत बर्बाद होना, सरमाया या पूँजि बर्बाद जाना
टटरी गलना
दुबला होना; रुपया ख़र्च होना
कोठी गलाना
कुँवें की तह में लक्कड़ी या एण्ट का गोला लगाना, हल्का-ए-चौबें बनाकर तह में बिठाना
अभिमान गलाना
ग़रूर और घमंड तोड़ना अथवा अपने दिल से ग़रूर निकालना
हाथ गलना
۔ کمال سردی پونچنےکا کنایہ۔؎