खोजे गए परिणाम
"poz" शब्द से संबंधित परिणाम
पोज़-माल
वो रस्सी जो नालबंद शरारती घोड़े के मुँह पर बाँध देते हैं, थूथनी में डालने का फंदा, घोड़े के मुँह आदि साफ़ करने का रूमाल आदि
पोज़-बंद
पशुओं के मुँह पर चढ़ाने का छींका, मुसीका
पोज़ी
घोड़े के सामग्री का एक भाग, पट्टा जो घोड़े के मुख के गिर्दागिर्द लगा देते हैं
पोज़ीदा
जिसने अपनी विवशता प्रकट की हो, जिसने उज्र किया हो।
pozzolanic
आतिश फ़िशानी राख से बने होवे सीमनट का
पोज़िश-पज़ीर
उज़ माननेवाला, विवशता पर ध्यान देकर क्षमा करनेवाला।
पोज़न
زمین جو کھیتی کے لیے صاف کی جاوے .
पूज
कुछ विशिष्ट जातियों में विवाह, यज्ञोपवीत, आदि शुभ कार्यों से एकाध दिन पहले होनेवाला एक कृत्य जिसमें गणेश-पूजन किया जाता है और बिरादरी के आमंत्रित व्यक्तियों को बताशे, लड्डू आदि दिये जाते हैं
पज़
पकानेवाला जैसे ‘खिश्तपज़' ईंटें पकानेवाला
पैज़
ज़िद, विरोध, तथ्यों के विपरीत
पिझ़ोह
ढूँढ़नेवाला, जैसे—‘हक़पजोह' सत्य का खोजी, दे. 'पिज़ोह', दोनों शुद्ध हैं।
पाईज़
पतझड़ की ऋतु, खजाँ का मौसिम, प्रतीकात्मक: बुढ़ापे का ज़माना, व्रिद्धाकाल
फ़ज़ीह
निदित, रुस्वा, अपमानित, अनादृत, ज़लील, बदनाम
पूज ले देवता , छोड़ दे भूत
फ़ुज़ूल बातें छोड़ दे ख़ुदा की तरफ़ ध्यान कर
फ़ज़ाइह
अपमान, कुख्यातियाँ, बदनामियाँ, दोष
पा-ए-ज़ेह
वह फंदा जो बाज़ के पंजे में बाँधा जाए, छल्ला
पूज-उँगली
वह उँगली जिससे चंदन लगाते हैं
पूज देना
नज़्र कर देना, दे देना, बख़्श देना, दे डालना
पूज आना
भेंट करना, अर्पित करना, चढ़ाना, दे आना, लुटा आना, बरबाद कर देना
पूज बैठना
दे देना, भेंट देना या तोहफ़ा पेश करना
पूजा
अर्चन,पूजन, देवी-देवता के प्रति विनय, श्रद्धा और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाले कार्य, फूल, फल अक्षत आदि चढ़ाने का धार्मिक कृत्य,बहुत अधिक आदर-सत्कार; आव-भगत
पूजना
किसी देवी-देवता को प्रसन्न या संतुष्ट करने के लिए यथाविधि श्रद्धाभाव से जल, फूल, नैवेद्य आदि चढ़ाना, पूजन करना, अर्चना करना, भेंट देना
पुजारी
किसी देवी-देवता की मूर्ति या प्रतिमा की पूजा पूरनेवाला व्यक्ति, पूजा कराने वाला, चढ़ावा लेने वाला, पादरी, यात्रियों को पूजा के अनुष्ठान और विधियाँ बताने वाला, पांडा, पण्डित, इंसान से मुहब्बत करने वाला, चाहने वाला
पुज्वाना
'पूजना' की प्रेरणार्थक क्रिया
पूज्य-पाद
इतना महान् कि उसके पैरों की पूजा करना उचित हो
पूँजी-वादी
वह जो पूंजीवाद के सिद्धान्त मानता हो या उनका अनुयायी हो
पूँजी
जोड़ा या जमा किया हुआ धन, दौलत, संचित धन, मूलधन, क्षमता, गुंजाइश
पूँजीवाद
एक ऐसी आर्थिक राजनीतिक व्यवस्था जिसमें उद्योग-व्यवस्था का नियंत्रण राज्य के हाथों में न होकर निजी क्षेत्र के हाथों में होता है जिसका मुख्य उद्देश्य मुनाफ़ा कमाना होता है
पूंजी-दार
वह जो आर्थिक लाभ के लिए किसी उद्योग या व्यवसाय में पूंजी या धन लगाता हो, वह जिसके पास अधिक या अत्याधिक पूंजी या धन-सम्पत्ति हो, पूंजीपति
पूजा-पाट
इबाद, प्रसतिश, भजनपूजन, पूजा, उपासना, मुस्लमानों की नमाज़ वही हिंदूओं की पूजापाट है
पूंजी-ए-हिस्सा-दाराँ
साझे की पूंजी, कंपनी की पूंजी
पूजा-घर
घरों में पूजा करने का कक्ष, पूजास्थल, मंदिर
पूजा-पाठ
the ritual worship of an idol, the attending for religious purposes on study and idol-worship
पुजना
پجانا (رک) کا لازم ؛ بھرنا ، پورا ہونا ، تکمیل کو پہن٘چنا .
पुजन-हारी
पूजने वाली, पूजा करनेवाली
पुजाना
किसी से अपनी पूजा, प्रतिष्ठा या आदर-सम्मान कराना अथवा देवतुल्य बनकर किसी से अपनी पूजा कराना और उनसे भेंट आदि प्राप्त करना। जैसे-आज कल पंडित जी यजमानों से पुजाते फिरते हैं।
पुजापा
देवपूजन की सामाग्री, जैसे, फूलपत्र, नैवेद्य, पंचपात्र, अरघा इत्यादि, पूजा का सामान