खोजे गए परिणाम
"qanaa.at" शब्द से संबंधित परिणाम
क़ना'अत
जो मिल जाए उसी में ख़ुश रहना, थोड़ी-सी चीज़ पर संतोष, भाग्यतुष्टि, संतुष्टि, संतोष
क़ना'अत तवंगर कुनद मर्द रा
(फ़ारसी कहावत उर्दू में प्रचलित) संतुष्टि इंसान को अमीर बना देती है
क़ना'अत बड़ी दौलत है
जो कुछ मिल जाए उसी पर संतुष्ट रहने वाला आदमी हर समय प्रसन्न रहता है, संतोष बड़ा धन है
क़ना'अत-गुज़ीं
जो कुछ मिल जाए उसी पर प्रसन्नता से जीवन व्यतीत करनेवाला, भाग्यतुष्ट
क़ना'अत-आश्ना
acquainted with contentment
क़ना'अत-शि'आर
जो कुछ मिल जाय उसी पर प्रसन्नता से जीवन व्यतीत करनेवाला, भाग्यतुष्ट
क़ना'अत-पसंद
हमेशा क़नाअत से काम लेने वाला, हर चीज़ पर क़नाअत करने वाला
quint
ताश का खेल: पीके piquet वग़ैरा में पाँच सिलसिला वार पत्तों का एक हाथ में जमा होना।
क़नात
कपड़े की दीवार या ओट जिसे ज़मीन पर खड़ा करने के लिए थोड़े-थोड़े अंतर या दूरी पर बाँस सिले होते हैं, कपड़े की बनी हुई ओट अथवा तंबू, दीवार का समकक्ष पर्दा
क़ैनात
قینہ (رک) کی جمع ، گانے والی لونڈیاں نیز وہ عورتیں جن کا پیشہ بدکاری اور ناچنا گانا ہوتا ہے.
क़ानित
आज्ञाकार, हुक्म मानने वाला, फ़रमाँबर्दार
क़ुनूत
निराशा, हताश, नाउम्मीद, मायूसी
क़ुनूत
आज्ञापालन करना, फ़र्माबरदारी करना, नमाज़ में चुप खड़ा होना, दुआ पढ़ना।
क़नात-सदफ़-गोश
कान के अंदर टेढ़े-मेढ़े (रास्ता) खोखले भाग की नाली
क़नात की दीवार
पर्दे की दीवार जो क़नात खड़ी करने से बन जाती है
क़नात खड़ी करना
पर्दे की दीवार खड़ी करना, चारों ओर कपड़े का पर्दा लगाना
क़नात खड़ी होना
पर्दे की दीवार खड़ी करना, चारों ओर कपड़े का पर्दा लगाना
क़नात-ए-क़ाज़िफ़
رحم اور خصیۃ الرحم کی درمیانی نالی .
क़नात रोक देना
क़नात खड़ी करना, ऊति खड़ी करना
क़नात-ए-नक्फ़िय्या
कान के पास की नाली जो मुँह तक पहुँचती है, इस में मुँह का थूक पैदा हो कर मुँह में जाता है
क़नात खींचना
पर्दे के लिए कपड़े की दीवार खड़ी करना, तंबू के चारों ओर या किसी स्थान पर कपड़े का पर्दा लगाना
क़नात-ए-हाज़िमा
the esophagus, the digestive tract, it runs from the mouth to the anus
क़नाती-मस्जिद
वह जगह जहाँ कपड़े की दीवार खड़ी करके नमाज़ पढ़ते हैं
quint major
ताश का खेल: एके से शुरू होने वाले मुसलसल पाँच पत्ते।
क़नात लगाना
ख़ेमा खड़ा करना; कपड़े की दीवार खड़ी करना; चारों ओर पर्दा करना
क़नात रोकना
क़नात खड़ी करना, ऊति खड़ी करना
क़नात घेरना
ओट किए रहना, पर्दा रखना, छुपाए रखना, आँखें बंद रखना, पलकें झुकाए रहना
क़नात खिचना
पर्दे के लिए क़नात की दीवार खड़ी करना, खे़मे के चारों तरफ़ या किसी जगह कपड़े का पर्दा लगाना
क़ना'अत करना
कम या अधिक जो भी उपलब्ध हो उससे संतुष्ट होना,
क़ुनूत-ए-नाज़िला
संकट या विपत्ति के समय में फ़ज्र (सुबह) की नमाज़ में पढ़ी जाने वाली दुआ
क़नात-ए-नाक़िला
(طب) وہ نالی جو کسی رطوبت کو ایک جگہ سے دوسری جگہ لے جاتی ہے .
quantity surveyor
(बरतानवी) 'इमारात की पैमाइश करने और क़ीमत आँकने वाला
क़नातुस्सद्र
عروقِ جاذبہ کی بڑی اور موٹی نالی جس میں سر و گردن و سینے کی دائیں جانب بازو و دائیں پھیپھڑے و دل کے دائیں حصّے اور جگر کی محدّب سطح کے عروقِ جاذبہ کے سوا تمام جسم کے عروقِ جاذبہ اور چھوٹی آن٘توں کے عروق لبینہ آکر تمام ہوتے ہیں .
quantitative analysis
कीमिया: किसी माद्दे के अजज़ा की मिक़दारों की पैमाइश (कब : QUALITATIVE ANALYSIS )
quantum chromodynamics
तबीअयात: एक नज़रिया जोतहत जौहरी ज़र्रात के दरमयान शदीद क़ुव्वत-ए-कशिश को कुआर किस के गलोओनों का तबादला करने का नतीजा क़रार देता है , कद़री लोन हरकयात ।
quantum mechanics
तबी'इयात : कद़री नज़रिये की रियाज़्याती शक्ल जो (ख़ुसूसन तहत-ए-जौहरी ) ज़र्रात की हरकत और इसके बाहमी त'आम्मुल से त'अल्लुक़ रखती है और जिसकी रो से ज़र्रात को भी अम्वाज क़रार दिया जा सकता है, कुदरिया मैकानियात
quantize
क्वांटमों (कद़रियों) की सूरत इख़तियार करना।
quintillion
एक हज़ार की छुट्टी ताक़त (या पहले बर्तानिया में दसवीं ताक़त) (बिलतर्तीब १०१८ और १०३० )
quantitative
(अलिफ़) कमीयत या मिक़दार की बाबत (ब) मिक़दार के लिहाज़ से काबुल पैमाइश या पैमाइश करदा ।
quantum jump
अचानक बड़ा इज़ाफ़ा या पेशरफ़्त
quantity mark
वाइल या हर्फ़ इल्लत पर लगाई जाने वाली मात्रा या निशान जो इस के तूल को ज़ाहिर करे ।
quantity theory
ये नज़रिया या मफ़रूज़ा कि क़ीमतें रसद ज़र के मुताबिक़ घटती या बढ़ती हैं ।
क़ंतरा
पुल, सेतु, नदी का बड़ा पुल
क़ुनूती
निराश, नाउम्मीद, निराशावादी, जिसका विचार हो कि उसे किसी काम में सफलता न होगी, मायूस
quintal
तक़रीबन १०० पौंड का एक बाट ।
quintet
मूसीक़ी: (अलिफ़) पाँच आवाज़ों या पाँच साज़ों पर मुश्तमिल मूसीक़ी या धुन (ब) इस धुन की अदाएगी करने वाला ।
quantic
रियाज़ी: दो या ज़्यादा मुतग़य्यरों का नातिक़, सालिम मुतजानिस अमल।