खोजे गए परिणाम
"sa.nvaarne" शब्द से संबंधित परिणाम
सँवारना
सजाना, अलंकृत करना, किसी चीज़ के रूप को निखारना, विकसित करना, सौंदर्य को बढ़ाना, कार्य सुचारु रूप से संपन्न करना, ठीक और दुरुस्त करके काम में आने के योग्य बनाना
सँवरना
अलंकृत या सज्जित होना, सजना
घोड़ा सँवारना
घोड़ा सुधारना, घोड़े को प्रशिक्षण देना
मुक़द्दर सँवरना
क़िस्मत अच्छी होना, नसीब अच्छा होना, हालात सुधरना
गुड़िया सँवारना
अपने सामर्थ्य के अनुसार बेटी का विवाह करना, हाथ पीले करना, दुल्हन बनाना
ज़ुल्फ़ें सँवारना
बालों को सुंदर और ख़ूबसूरत बनाना, सजाना और संवारना
अपनी गुड़िया सँवारना
बेटी को विवाह के समय आर्थिक सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देना, मामूली हैसियत के आदमी का बेटी के उत्तरदायित्व से छुटकारा प्राप्त करना (सामान्यतः अतिविनम्रता के अवसर पर)
नुक़ूश सँवारना
सुधार करना, बेहतरी पैदा करना, किसी भी चीज़ में निखार पैदा करना
ज़ुल्फ़ों को संवारना
बालों को ख़ूबसूरत बनाना या सँवारना
ज़ुल्फ़ सँवारना
केश संवारना, बालों में कंघी करना
ज़ुल्फ़ सँवरना
कंघी चोटी होना, बालों का सजना
'आक़िबत सँवारना
परिणाम अच्छा हासिल करना, ऐसा काम करना जो परलोक अथवा स्वर्ग में काम आए
मुँह सँवारना
खाने की तैयारी करना, खाना देखकर मुँह में पानी आना, खाना देखकर होंटों पर ज़बान फेरना
बनना सँवरना
पूर्णरूप से शृंगार करना, पूरी तरह सजना-सँवरना
माँग सँवारना
कंघी करना या सुंदर तरीके़ से बालों को चोटी करना, बालों को दुरुस्त करना, कंगी चोटी करना, संवारना, बनाना, सजाना, आरास्ता करना
माँग सँवरना
कंघी कया जाना, या सुंदर तरीके़ से बालों की चोटी होना, कंगी चोटी होना
क़िस्मत सँवरना
भाग्य से रास्ते पर आना, भाग्य अच्छा होना
नोक-पलक से सँवारना
निक सक से दरुस्त करना, हर एतबार से मौज़ूं बनाना, बिलकुल ठीक कर देना
बात सँवारना
नाराज़गी को ठीक करना, बात बनाना
काम सँवारना
काम बनाना, ठीक करना, बिगड़े काम को ठीक करना
काम सँवरना
काम बनना, बिगड़ा काम दुरुस्त हो जाना, काम का ठीक होना
ख़त सँवारना
ख़त ठीक करना, अच्छे बाल बनाना
ख़त सँवरना
लिखावट का ठीक होना, ख़ुशख़ती आना
बाल सँवारना
कंघी आदि से बिखरे हुए बालों को ठीक करना
भाग सँवारना
भाग्यशाली होना, सूभाग्यशाली होना, अच्छे दिन आना, कोई उद्देश्य पुरा होना
काज सँवारना
काम बनाना, काम ठीक करना, संकट से निकालना, इच्छा पूरी करना
पाग सँवारना
पगड़ी ठीक करना (लाक्षणिक) देखभाल या सेवा करना; प्यार या मोहब्बत प्रकट करना
नसीब सँवारना
ख़ुशनसीब बना देना, कामयाब-ओ-कामरान कर देना
गेसू सँवारना
कंघी करना, बाल सही करना, केश सँवारना
नाख़ुन सँवारना
नाख़ुनों की दुरुस्ती और तज़ईन करना
काकुल सँवारना
زلفوں کوآراستہ کرنا ، بالوں کو سدھارنا ، بنانا ۔
आख़िरत सँवारना
अच्छे काम करना, अच्छे कर्म करना
नोक पलक सँवारना
तराशना, उम्दा बनाना नीज़ उयूब दूर करना, आख़िरी इस्लाह करना, तकमीली अमल अंजाम देना
नसीबा सँवरना
नसीब चमकना, क़िस्मत जागना