खोजे गए परिणाम
"sarshaar-e-nigaah-e-nargis" शब्द से संबंधित परिणाम
नर्गिस-ए-नाज़
प्रतीकात्मक: प्रिय की आँख
नर्गिस-ए-बीमार
नरगिस के फूल सी आँखों वाली प्रेमिका जिसकी ऑंखें उठती नहीं हैं इसीलिए उन्हें बीमार कहा जाता है
नर्गिस-ए-जादू
वह सुन्दर आँख जिसमें ‘मोहनी' हो
नर्गिस-ए-मस्ताना
नर्गिस-ए-चश्म, जिसकी आँखें बड़ी और नरगिस के समान हों, सुंदर नेत्रों वाला
नर्गिस-ए-मख़मूर
नशीली आँख, मतवाली आँख, मस्ती से भारी आँख
नर्गिस-ए-'अबहरी
एक प्रकार की नर्गिस जिसका बीच का हिस्सा पीला होता है, पीली नर्गिस; (संकेतात्मक) ख़ूबसूरत आँखें, प्रिया की आँख
नर्गिस-ए-शहला
वह नर्सगिस का फूल जिसमें उसके भीतर पीलेपन के बदले कालापन हो, वो नर्गिस जिसमें बजाय पीलेपन की जगह पर कालापन हो और इंसान की आँख से बहुत मेल खाती हो
नर्गिस-ए-तन्नाज़
चंचल, हाव-भाव, नाज़ करने वाली आँख
साग़र-ए-सरशार
शराब से लबालब प्याला, मुँह तक भरा हुआ प्याला
गिर्या-ए-सरशार
दिल खोल कर रोना, फूट-फूट कर रोना
गुल-ए-नर्गिस
नरगिस का फूल, एक प्रकार की लता
नर्गिस-ए-नीम-बाज़
नरगिस का फूल जो आधी नींद में नज़र आता है प्रेमिका की झुकी हुई आँखों की तरह
आँखें नरगिस-ए-शहला
अत्यधिक सुंदर आँखें, आखों का रूपक नरगिस-ए-शहला से करते हैं
नर्गिस-ए-ख़्वाब-आलूद
नींद में डूबी हुई आँख, मस्त आँख
नर्गिस-ए-नीम-ख़्वाब
नरगिस का फूल जो आधी नींद में नज़र आता है प्रेमिका की झुकी हुई आँखों की तरह
नर्गिस-ए-चश्म
जिसकी आँखें बड़ी और नरगिस के समान हों, ख़ूबसूरत आँखों वाला
तीर-ए-निगाह
दृष्टि का बाण, दृष्टि का घाव
निगाह-ए-बाज़गश्त
लौटती हुई नज़र, फिरती हुई नज़र
निगाह-क़ुदरत
ईश्वर की नज़र, ईश्वर की निगाह
नज़र-ए-निगाह
नशीली निगाह, मदहोश कर देने वाली नज़र, मनभावन नज़ारा
निगाह-ए-'इश्क़
प्रेम दृष्टि, वो दृष्टि जो उत्साह और मस्ती की अवस्था में हो, पुरजोश नज़र
निगाह-ए-कम
ध्यान न देना, आँखें फेर कर जाना, नज़र-अन्दाज़ करना
निगाह-ए-आश्ना
familiar (seductive) look
निगाह-ए-नाज़
नाज़ अंदाज़ की नज़र, प्रेम भरी दृष्टी, स्नेह भारी दृष्टि
नूर-ए-निगाह
आँखों की रौशनी, आँख का नूर, बेटा
निगाह-ए-करम
मेहरबानी की निगाह, तवज्जो की नज़र
निगाह-ए-लुत्फ़
मेहरबानी की नज़र, मुहब्बत की नज़र
निगाह-ए-उल्फ़त
प्यार और मोहब्बत की निगाह
तार-ए-निगाह
दृष्टि वा रश्मि-समूह, निगाह की किरणें
तार-ए-निगाह
दृष्टि वा रश्मि-समूह, निगाह की किरणें
निगाह-ए-मस्त
मस्ती भरी नज़र, नशीली आँख, प्रेमिका के अदाओं वाली आँख
बर्क़-ए-निगाह
निगाहों की बिजली, प्रेयसी का कटाक्षपात
निगाह-ए-ग़ौर
फ़िक्र और ग़ौर करनेवाली नज़र
पेश-ए-निगाह
एक वाक्यांश जो द्वारपाल उस समय कहते थे जब कोई शख़्स शाही में पेश होने के लिए पहुंचता था तथा उस समय भी जब बादशाह की सवारी निकलती थी, समानार्थक शब्द: अदब मल्हूज़ रहे, बाअदब रहो, बाأअदब बा मुलाहिज़ा होशयार
निगाह-ए-गर्म
ग़ज़ब की नज़र, तेज़ निगाह, ग़ुस्से की निगाह
निगाह-ए-'इनायत
दया दृष्टि, कृपा दृष्टि, स्नेह की नज़र
निगाह-ए-बिस्मिल
लालसा भरी नज़र, चिंतित निगाह, बेचैन निगाह