खोजे गए परिणाम
"sove" शब्द से संबंधित परिणाम
सोवे संसार , जागे पाक परवर-दिगार
आधी पिछली रात का वो वक़्त जब मुकम्मल ख़ामोशी हो, पिछला पहर, रात का सुनाता
sovereign good
(the के बाद) ख़ैर आला, बेहतरीन मुफ़ाद ख़ुसूसन रियासत का, इस के बाशिंदों का।
सोवेगा सो खोवेगा जागेगा सो पावेगा
लापरवाह नुक़्सान उठाएगा, होशियार फ़ायदे में रहेगा
सिवा
एक और उसका चौथाई भाग, पूरी चीज़ के साथ उसका चौथाई अधिक, गिनती में 1+1/4
स्वाँग
किसी दूसरे की वेश-भूषा अपने अंग पर इसलिए धारण करना कि देखने में लोगों को वही दूसरा व्यक्ति जान पड़े, भेस, रूप
स्वामी
प्रभु, आक़ा, मालिक, देवता, साधु, संन्यासी और धर्माचार्यों की उपाधि
स्वाति
आकाशस्थ पन्द्रहवाँ नक्षत्र, जो फलित ज्योतिष के अनुसार शुभ माना जाता है
स्वराजी
स्वराज्य-प्राप्ति के लिए आन्दोलन तथा प्रयत्न करने वाले राजनीतिक दल का मनुष्य, वह जो 'स्वराज्य' नामक राजनीतिक पक्ष या दल का हो
सुवा छेदे टाट को तो पहले आप को छिदाए
पहले सूऊई या सूऊई के सिरे पर छेद किया जाता है (यानी नाका बनाया जाता है), नीयत के मुताबिक पहले ही से नज़र आने लगता है. ऐसे मौक़ा पर कहते हैं जब किसी को आज़ाद देने के लिए कोई पहले ख़ुद को आज़ार देना करे .
स्वर्गी
मृत, स्वर्गीय, वफ़ात पाया हुआ, स्वर्ग बाशी
स्वर्गवास
मर कर स्वर्ग जाना, मरना, मौत, मरण, मृत्यु, जीवन का अंत
स्वराज
अच्छा राज, अपने देश में अच्छा शासन, सत्ता की स्वतंत्रता, अपनी सरकार, लोकतांत्रिक सरकार, आत्मनिर्णय
स्वाद आना
مزہ آنا ، لذّت محسوس ہونا .
स्वाद देना
मज़ा, ज़ाएक़ा और स्वादिष्ट, मज़ा आना
स्वदेशी
अपने देश में होने वाला, अपने देश से संबंध रखने वाला, अपने ही देश का, स्वदेश संबंधी, अपने देश में उत्पन्न या निर्मित
स्वभाव
स्वभाव, चरित्र, करनी, फ़ितरत, आदत, अंदाज़, दिल को भला लगना, गुणवत्ता
स्वार्थांध
जो स्वार्थ सिद्धि में अंधा हो गया हो; जो दूसरों की लाभ-हानि की परवाह न कर केवल अपना मतलब देखता हो; घोर स्वार्थी।
स्वाद लगना
To hove a taste of , to relish or enjoy the flavour.
स्वराज्य
वह अवस्था जिसमें शासन-सत्ता विदेशी शासकों के हाथ से निकलकर देशवासियों के हाथों में आ चुकी होती है अर्थात् जहाँ के शासक वहीं के लोग हों, अपना राज्य, अपना देश
स्वागत
किसी अतिथि या विशिष्ट पुरुष के पधारने पर पूछा जाने वाला कुशल-मंगल
स्वर्गवासी
जो मर गया हो, दिवंगत, मृत, स्वर्गीय
स्वर-भंगी
वह जिसे स्वरभंग रोग हुआ हो, वह जिसका गला बैठ गया हो और मुंह से साफ आवाज न निकलती हो
स्वाहा करना
हिंदू: भेंट चढ़ाना, कुर्बान करना, जलाकर राख करना
स्वाँग करना
सांग करना (रुक), धोका देना, रूओप भरना
स्वाँग बनना
तमाशा बनना, रूप बदल कर ऐसा बनना कि देख कर लोग हंसें
स्वयंबरा
अपने पति का चयन करने वाली महिला
स्वाँग भरना
स्वाँग रचाना, साँग भरना, रूप बदलना
स्वाँग मचाना
खेल तमाशे करना, हँसी मज़ाक़ करना
स्वतंत्रता
ऐसी स्थिति जिसमें बिना किसी बाहरी दबाव, नियंत्रण या बंधन के स्वयं अपनी इच्छा से सोच-समझकर सब काम करने का अधिकार होता है, आज़ादी, स्वाधीनता, मुक्ति, बिना किसी बंधन अथवा नियंत्रण के अपनी इच्छानुसार कार्य करने का अधिकार, स्वेच्छाचारिता, स्वच्छंदता, छूट, ढील
स्वादिष्ट
जिसका स्वाद या ज़ायका बहुत अच्छा हो; स्वादु; जो खाने में बहुत अच्छा हो।
स्वयंवर रचना
पति चुनने के लिए सभा का आयोजन करना