खोजे गए परिणाम
"ugle" शब्द से संबंधित परिणाम
अगला
गुज़रा हुआ, पहले का, आने वाला,प्राचीन, पुराने ज़माने का.
उँगली
अंगुलि, अँगुली, हाथ या पैर की उँगली, अँगुलिका, हाथ के आगे निकले हुए सामान्यतया पाँच अवयव जिन्हें क्रमशः अँगूठा, तर्जनी, मध्यमा, अनामिका तथा कनिष्ठा कहते हैं
उगले तो अंधा, खावे तो कोढ़ी
करने और न करने में दोनों प्रकार से ख़राबी, घोर असमंजस की स्थिति
उगले तो अंधा, खाए तो कोढ़ी
करने और न करने में दोनों प्रकार से ख़राबी, घोर असमंजस की स्थिति
उगला
उगल पड़ना, क़ै करना, उलटी करना, निकालना, बाहर करना, थूकना
ugli
एक दोग़ला लीमोनी फल जो चक्कू तिरे और नारंगी के पैवंद से हासिल किया गया है , इस के छिलके पर हरे और पीले धब्बे होते हैं ।
अगला पर्दा
जहाज़ का आगे का बादबान (बड़ी नावों में पाल बाँधने का लट्ठा)
अगला करना
बढ़ाना, अतिरिक्त भुगतान या भाग से अधिक देना
अगला करे पिछले पर आवे
शासक की ग़लती का आरोप सहायक पर आता है, बड़ों की भूल छोटों को भुगतनी पड़ती है
अगला मारे और रोने न दे
ऐसे अवसर पर प्रयुक्त जब कोई व्यक्ति अत्यचार करे और शिकायत भी न करने दे
अगला गिरा पिछला होशियार
एक को किसी बात से हानि पहुँचे तो दूसरा इससे सीख लेता है
अग्ला गिरा पिछ्ला हुशियार
एक को किसी बात से हानि पहुँचे तो दूसरा इससे सीख लेता है
अगला लीपा दे बहा अब लीपा आगे ला
पिछला उपकार भुला कर नए उपकार की इच्छा, जब कोई व्यक्ति गुज़रे उपकारों पर मिट्टी डाल कर नए उपकार चाहता है तो इस स्थान पर स्त्रियाँ व्यंग के रूप में कहती हैं कि ये तो वही उदाहरण हुआ कि अगला लीपा दे बहा अब लीपा आगे ला
अगला झूले बगला झूले , सावन मास करेला फूले
एक गीत जो बरसात में झूलते समय (सामान्यतः) लड़कियाँ गाती हैं
अगला-जन्म
हिंदुओं के आस्थानुसार पुनर्जन्म
अगले
किसी से पहले, आगे, आगामी, पहला
अगला-पिछला
रिश्तेदारों, उत्तराधिकारि के अभिभावक, आश्रित, जिससे संबंध हो
अँगुली
अंगुलि, अँगुली, हाथ या पैर की उँगली, अँगुलिका, हाथ के आगे निकले हुए सामान्यतया पाँच अवयव जिन्हें क्रमशः अँगूठा, तर्जनी, मध्यमा, अनामिका तथा कनिष्ठा कहते हैं
उगला पड़ना
: (किसी चीज़ का) ज़ाती लचक वर उभार या ज़र्फ़ की तंगी की वजह से समा ना सकना और बाहर निकल आना या उभर कर नज़र आना
उँगली पकड़ते पहुँचा पकड़ना
ज़रा सा सहारा पाकर पूरा अधिकार जमाना, पाँव फैलाना
उँगली तोड़ना
उँगलियाँ चटख़ाना, उँगलियों के जोड़ इस तरह से दबाना या तोड़ना कि उससे चट की आवाज़ निकले
उँगली पकड़ना
सहारा लेना, हिदायत या रहबरी करना, प्रामर्श या नेतृत्व करना
उँगली कटा कर शहीदों में दाख़िल होना
take full credit by doing very little
उँगली कटा के शहीदों में दाख़िल होना
किसी काम में थोड़े सहयोग से पूरा अधिकारी या दावेदार बन जाना
उँगली पकड़ कर चलाना
train, guide or instruct in detail
उँगली दाँत के नीचे दबाना
ताज्जुब करना, दंग रह जाना, हैरान होना
उँगली दाँत के नीचे दाबना
ताज्जुब करना, दंग रह जाना, हैरान होना
अग़्लाल
अपराधियों के बाँधने में इस्तेमाल की जाने वाली बेड़ी, जंज़ीर, पशुओं के गले में डाले जाने वाले लोहे का कड़ा
अग़्लात
अशुद्धियाँ, ग़लतियाँ, त्रुटियाँ, भूलें
उँगली को ख़ून लगा कर शहीदों में दाख़िल होना
किसी काम में थोड़े सहयोग से पूरा अधिकारी या दावेदार बन जाना
उँगली कटा के शहीदों में मिलना
किसी काम में थोड़े सहयोग से पूरा अधिकारी या दावेदार बन जाना
अग़्लात-नामा
त्रुटियों की सूची (आमतौर पर पुस्तक की जो शुरू या अंत में होती है)
अगौला
ईंख या गन्ने का अगला भाग जो अपेक्षाकृत फीका होता है
इग़्ला
भाव बढ़ाना, मंहगा खरीदना।।
igloo
असकीमो क़ौम की गनबद नुमा झोंपड़ी , ख़ुसूसन वो जो बर्फ़ से बनाई जाये।
aiguille
पहाड़ की चोटी ख़ुसूसन सिलसिला इलिप्स में।
उँगली करना
अंगुलाना, परेशान करना, सताना
उँगली उठना
उँगली उठाना जिसका यह अकर्मक है
उँगली रखना
आलोचना करना, आपत्ति करना, दोष ढूंढना
उँगली उठाना
उँगलियाँ उठाना जो अधिक प्रयुक्त है
उँगली लगाना
छूना, छेड़ना, अर्थात साधारण पीड़ा पहुँचाना
अग़्लब
निश्चय, अधिक यक़ीनी, यक़ीनी नहीं, लेकिन क़रीब क़रीब निश्चित रूप से
अग़्लत
बहुत अशुद्ध, बहुत ग़लत, सब से ज़्यादा ग़लत, अत्यंत झूठ, बिलकुल मिथ्या
अग़्लफ़
जिस का ख़तना ना हुआ हो, नयाम की हुई
उँगली चटख़ाना
to snap one's finger, to make the finger joint crack by pulling them
उँगली गर्म होना
हल्का सा बुख़ार हो जाना, मामूली सी तबीयत ख़राब होना