खोजे गए परिणाम
"yaaram" शब्द से संबंधित परिणाम
याद-में
ध्यान में, ख़्याल में, तसव्वुर में
याद-ए-माज़ी
गुज़रे हुए वक़्त और उस की बातों का ख़्याल, अतीत का ध्यान
यरहमक-अल्लाह
(दुआइया कलिमा) ख़ुदा तुम पर रहमत करे (छींकने वाले फ़र्द के अल्हम्दुलिल्लाकहने के जवाब में बोला जाने वाला कलिमा)
यारी-ए-मुक़द्दर
قسمت کی یاروی ، مقدر کی اعانت
यारमंद
सच्चा मित्र, निष्ठापूर्वक दोस्ती का निर्वाह करने वाला
यर्मुग़ान
तोहफ़ा, उपहार, भेंट, दान, न्योछावर, प्रदान
यार-ओ-मददगार
جس پر بھروسا کیا جاسکے ، قابل اعتماد شخص
यार-मंदी
दोस्ती मैत्री, सहायता, मदद ।
यारमार
मित्र को समय पर धोखा देने अथवा उससे अनुचित लाभ उठाने वाला व्यक्ति
यर्मलून
अरबी के छः अक्षरों का समाहार, जब हल् न (न्) के बाद इनमें से कोई अक्षर आता है। तो वह ‘न’ वही अक्षर बन जाता है, जैसे - ‘मिन् रब्बी' का । मिरब्बी, ‘मिन्लबन' का मिल्लबन, हो गया।
याद मारना
किसी चीज़ बात या व्यक्ति के ख़्याल का दिल को बेचैन करना, बहुत याद करना
याद मनाना
किसी विशेष बात या घटना या व्यक्तित्व को याद करने के लिए कोई कार्य करना, किसी की कोई रस्म या अनुष्ठान करना या कोई बैठक और समारोह आदि आयोजित करना
याद में न देखना
जीवन में न देखना, चेतन युग में न देखना, कभी न देखा होना
यारी मिल जाना
मदद हासिल होना, समर्थन प्राप्त होना
यद-मुबारक
(सम्मानपूर्वक) पवित्र हाथ, मुबारक हाथ, दस्त-ए-मुबारक
याद में गुज़ार देना
किसी के ख़्याल या कल्पना में व्यतीत कर देना
याद में होना
(उस मौके़ पर कहते हैं जहाँ यह कहना हो कि आपको बुलाया है) किसी की याद में व्यस्त होना
यारी में आना
मुहब्बत और प्रेम की भावना से अभिभूत होना, भावनात्मक होना
याद में रहना
किसी को अक्सर याद करना, ध्यान में रहना
याद में डूबना
याद महव होना, किसी के ख़याल में महमो होना
ये दाम भी ग़ुलामों ने खाए
याद में डूबे रहना
हर समय किसी की याद और ख़्याल में मगन रहना