खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आदम" शब्द से संबंधित परिणाम

आदम

यहूदी, ईसाई, इस्लाम आदि धर्मों के अनुसार ईश्वर सृष्टि का प्रथम मनुष्य, आदिमानव की संतान, हज्रत आदम जो सबसे पहले पुरुष थे

आदमी

मनुष्य, मानव, नर, मनुज, मानुष, इंसान, व्यक्ति, लोग, लोक, आदम की संतान

आदम-क़द

मनुष्य की लंबाई के बराबर लंबा

आदम-बू

घ्राण-शक्ति से मनुष्य की उपस्थिती का इंद्रियानुभव, आदमी की गंध आना, मांस गंध (कथओं में देव, परी, जिन्न आदि की भाषा से मनुष्य की उपस्थिती प्रकट करने के लिए प्रयुक्त)

आदम-गर

इंसानियत और तहज़ीब सिखाने वाला, दयालु, कृपालु, रहमदिल

आदम-ज़ाद

आदम से उत्पन्न, आदम की संतान, आदमी, मनुष्य, मनुष्य का पुत्र, मानवजाति, आदमी

आदम-ख़ोर

वह जो मनुष्यों को खाता है, मनुष्यभक्षी, नरभक्षी, मानुषाशी

आदम-ज़ात

आदम से उत्पन्न, आदम की संतान, आदमी, मनुष्य, मनुष्य का पुत्र, मानवजाति, आदमी

आदम-शनास

अच्छे बुरे आदमी में तमीज़ करने वाला, मानव मूल्य को पहचानने वाला

आदम-चश्म

वो घोड़ा जिस की आँख का रंग मेंडक से मिलता जुलता हो उस को अशुभ माना जाता है

आदम-गरी

आदम-ए-आबी

पानी में रहने वाला मनुष्य की आकृति का जानवर (आम तौर पर कहानियों में 'जलपरी' के नाम से प्रसिद्ध), जलमानुष

आदम-ए-ख़ाकी

एक नश्वर आदमी, आदमी, मिट्टी का बना आदम

आदम-आज़ार

लोगों को सताने वाला, अत्याचार करने वाला, क्रूर

आदम-ए-सानी

‘हज्रत नूह पैग़म्बर’, तूफ़ान के पश्चात् इन्हीं से संतान चली है, द्वीतिय आदम

आदम-नुमा

गोरिल्ला, घातक, अफ्रीका का बड़ा बन्दर, वन मानुष, हत्यारा, इन्सानों के जैसा

आदम-ए-कोही

आदम-बेज़ार

वह व्यक्ति जो मनुष्यों की संगत से घबराता हो, भीड़-भाड़ वाली जगह से घबरा जाने वाला इंसान, वह इंसान जो अकेला रहना पसंद करता हो, दूसरों से अलग रहने वाला, लोगों द्वारा घृणित

आदम-पीरा

आदम-ए-आ'ज़म

उच्च, महान मनुष्य

आदम-ख़्वार

इंसान को खाने वाला, खूँख़़्वार (इंसान या जानवर इत्यादि)

आदम-ए-अव्वल

आदम-ए-सहराई

एक बड़ा बंदर, वनमानुष,जंगली आदमी, देहाती

आदम-ए-बे-साया

(लाक्षणिक) पैग़म्बर मोहम्मद साहब जिनके पवित्र शरीर की छाया ज़मीन या किसी चीज़ पर नहीँ पड़ती थी, प्रायाः अद्वितीय के अर्थ में प्रयुक्त

आदमी-पन

मानव होने की महत्ता या विशेषण, मानवता, सज्जनता, सभ्याता

आदमी-ज़ादा

आदमी की संतान, मनुष्य, आदमी

आदमी-ज़ात

मनु की संतान, मनुष्य

आदमी-ज़ाद

मनु की संतान, मनुष्य

आदमीं-ज़ाद

आदम से उत्पन्न, आदम की संतान, आदमी, मनुष्य

आदमी-गरी

आदमगिरी, मनुष्यता, शिष्टता, कुलीनता

आदमीं-पना

आदमीपन, इंसानियत, इंसान और आदमी होने के गुण पाये जाना

आदमी न आदम-ज़ाद

दूर तक जनसंख्या न हो, जहाँ जनसंख्या न हो, निर्जन, उजाड़, वीरान, सुनसान

आदमी-ख़्वार

आदमी को खानेवाला, मानवभक्षी

आदम न आदम ज़ाद

जहाँ दूर दूर तक आबादी न हो, जहाँ आबादी न हो, ग़ैर आबाद, वीरान, सुनसान

आदमी-ख़्वारा

आदमी को खाने वाला, मानवभक्षी (मनुष्य या पशु आदि)

आदमी अपने मतलब में अंधा होता है

मनुष्य अपने मतलब को प्राप्त करने में अच्छाई और बुराई में अंतर नहीं करता है

आदमी आदमी अंतर कोई हीरा कोई कंकर

दो व्यक्ति एक प्रकार के नहीं होते इसलिए लोगों में कुछ लोग अचछे हैं तो कुछ बुरे

आदमी क्या है, सरांचे का बाँस है

बहुत लंबा आदमी है, बहुत लंबे आदमी पर उपहास है

आदमी का जंगल

लोगों का समूह, जनसमूह, जनता की भीड़

आदमी की दो आँखें एक शर्माए दूसरी फ़रमाए

पक्ष और सहमति व्यक्त करने के विभिन्न तरीक़े होते हैं

आदमी के जामे में आना

इंसान का रूप लेना, अच्छे शिष्टाचार अपनाना, मानवता को अपनाना

आदमी जाने बसे सोना जाने कसे

आदमी की अच्छाई बुराई उस को परखने से मालूम होती है जिस तरह सोने का खरा-खोटा आग पर तपने से मालूम होता है

आदमी के लिबास में आना

इंसान का रूप लेना, अच्छे शिष्टाचार अपनाना, मानवता को अपनाना

आदमी हो या पन-शाख़ा

बहुत फिरने वाले और रात दिन घूमने वाले के लिए प्रयुक्त

आदमी अपने मतलब में बंधा है

हर आदमी अपने मतलब की ही बात करता है

आदमियत में लाना

मनुष्यता शिखाना, शिष्टाचार बताना, सभ्य बनाना

आदमी सा पखेरू कोई नहीं

आदमी बहुत भाग-दौड़ करता है, मनुष्य सभी जीवों में अद्भुत है

आदमियत

मानवता, इंसानियत, सभ्यता, शिष्टता, तमीज़दारी, सुशीलता, अख्लाक़

आदमी हो या बे नून के संग या जानवर

अत्यधिक असभ्य हो

आदमी अपने मतलब के लिए पहाड़ के कंकर ढोता है

मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए हर प्रकार के कष्ट सहता है

आदमी हो या चोंच

बहुत फिरने वाले और रात दिन घूमने वाले के लिए प्रयुक्त

आदमी की जून में आना

इंसान का रूप लेना, अच्छे शिष्टाचार अपनाना, मानवता को अपनाना

आदमियत सिखाना

मनुष्यता सिखाना, शिष्टाचार बताना, सभ्य बनाना

आदमी की कसौटी मु'आमला है

आदमी की अच्छाई बुराई संपर्क में आने से मालूम होती है या मामला पड़ने से आदमी की पहचान या परख होती है, काम पड़ने पर ही मनुष्य की परीक्षा होती है

आदमी प्यारा नहीं काम प्यारा होता है

निकम्मे आदमी को कोई पसंद नहीं करता, मेहनती और काम करने वाले आदमी को हर कोई महत्व देता है

आदमिय्यत के जामे में आना

ग़ुस्से को छोड़ना

आदमी सोहबत से पहचाना जाता है

आदमी की पहचान उसके पास बैठने वोलों और संगी साथियों से होती है

आदमी है

मामूली सिफ़ात का मालिक है

आदमी हो या घन-चक्कर

बहुत फिरने वाले और रात दिन घूमने वाले के लिए प्रयुक्त

आदमिय्यत से गुज़र जाना

मानवता, शालीनता एवं संस्कृति और शिष्टाचार की बातें छोड़ देना

आदम के यौगिक शब्द

आदम

'आदम' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words