खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आफ़ताब" शब्द से संबंधित परिणाम

आफ़ताब

एक चमकदार गोला जो हर सुब्ह आसमान पर पूर्व से निकलता और शाम को पश्चिम में डूबता दिखाई देता है, निज़ाम-ए-शम्सी का केंद्रीय भाग, सूरज

आफ़ताबी

अँगीठी

आफ़ताबची

हाथ धुलाने वाला सेवक

आफ़ताब-रू

जिस का चेहरा सूरज की तरह चमकता हो

आफ़ताब-आसार

जिसमें सूर्य का प्रताप हो, जिसमें सूर्य जैसा जलाल हो

आफ़ताब-सवार

बहुत तड़के उठने वाला

आफ़ताबिस्तान

जहां धूप पूरी तरह से फैली हो, वो जगह जो धूप की तरह रौशन और चमकदार हो

आफ़ताब-ए-बाम

आफ़ताब-परस्त

सूरज की उपासना करने वाला, सूरज को पूजने वाला,सूर्यपूजक

आफ़ताब-ए-'इश्क़

प्रेम सूर्य

आफ़ताब डूबना

सूरज का ग़ुरूब होना, शाम होना

आफ़ताब बरसना

कड़ी धूप पड़ना

आफ़ताब-ए-'आरिज़

सूर्य से गाल

आफ़ताब-ए-तल'अत

आफ़ताब-परस्ती

सूरज की पूजा, सूर्य-पूजा, रवि-भक्ति

आफ़ताब-ए-सर-ए-शाम

संध्या समय का सूर्य, डूबता हुआ सूरज, वह व्यक्ति जिसका सम्मान उठ जाय। गि

आफ़ताब सर-ए-कोह

आफ़ताब तुलू' करना

सूर्य निकलना

आफ़ताब तुलू' होना

सूर्य निकलना

आफ़ताब ग़ुरूब होना

सूरज का डूब जाना, रात आजाना

आफ़ताब-ए-आमद-ए-दलील-ए-आफ़ताब

सूरज के वजूद के लिए दलील की हाजत नहीं, उस की रोशनी ख़ुद ही दलील है, ऐसी बात जिस के लिए दलील की ज़रूरत ना हो, रोशन और वाज़िह बात है

आफ़ताब को चराग़ दिखाना

बुद्धिमान को बुद्धिमानी की बात बताना

आफ़ताब को मश'अल दिखाना

बुद्धिमान को बुद्धिमानी की बात बताना

आफ़ताब‌‌‌‌-ए-'उम्र

आफ़ताब-ए-इक़बाल ग़ुरूब होना

जीवन के बुरे दिन आना

आफ़ताब एक नेज़े पर रहना

प्रलय होना, महा-प्रलय की निशानी होना (प्रलय की चिंहों में यह है कि सूर्य उस दिन ज़मीन से सवा भाले या एक भाले की दूरी पर होगा)

आफ़ताब एक नेज़े पर होना

प्रलय होना, महा-प्रलय की निशानी होना (प्रलय की चिंहों में यह है कि सूर्य उस दिन ज़मीन से सवा भाले या एक भाले की दूरी पर होगा)

आफ़ताब एक नेज़े पर आना

प्रलय होना, महा-प्रलय की निशानी होना (प्रलय की चिंहों में यह है कि सूर्य उस दिन ज़मीन से सवा भाले या एक भाले की दूरी पर होगा)

गर्द-ए-आफ़ताब

सूर्य के प्रकाश में दिखाई देने वाले महीन कण

ख़ंदा-ए-आफ़ताब

सूर्योदय, सूरज निकलना

फ़रोग़-ए-आफ़ताब

सराचा-ए-आफ़ताब

दुख़्तर-ए-आफ़ताब

(लाक्षणिक) सूरज की बेटी; (लाक्षणिक) लाल शराब, शराब

हमा-ख़ाना-आफ़ताब

जिस का हर पहलू काबिल-ए-तारीफ़ हो, जिस की हर बात मिसाली हो , वो घराना जिस का हर फ़र्द ज़हीन-ओ-फ़तीन हो, वो गिरोह जिस के हर फ़र्द में कोई ख़ूबी हो (रुक : ईं ख़ाना तमाम आफ़ताब अस्त), (किसी की तारीफ़ के लिए मुस्तामल)

ख़ाना तमाम आफ़ताब अस्त

ज़र्रे को आफ़ताब करना

निम्न को श्रेष्ठ की पदवी पर पहुँचाना

नेज़े उपर आफ़ताब होना

सूरज का बहुत नीचे आजाना (जो कि क़ियामत में होगा) , बहुत ज़्यादा तमाज़त होना

ज़र्रे को आफ़ताब बनाना

निम्न को श्रेष्ठ की पदवी पर पहुँचाना

चंदे आफ़ताब चंदे महताब

अत्यधिक सुंदर, बेहद हसीन

मग़रिब से आफ़ताब निकलना

प्रलय के चिह्न प्रकट होना, मुसलमानों की आस्था है कि प्रलय के निकट पश्चिम से सूर्य निकलेगा और तौबा (पाश्चात्ताप) का द्वार बंद हो जाएगा

किधर से आफ़ताब निकल आया

जब कोई दोस्त मुद्दत के बाद मिले तो ताज्जुब और हैरत से कहते हैं

ख़ाना तमाम आफ़ताब अस्त व आँ

अच्छा-बुरा, हर प्रकार का व्यक्ति, विभिन्न व्यक्ति अथवा वस्तुएँ

चराग़-ए-मुर्दा कुजा शम'-ए-आफ़ताब कुजा

निम्न और उच्च में क्या संबंध

आफ़ताब के यौगिक शब्द

आफ़ताब

स्रोत: फ़ारसी

'आफ़ताब' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words