खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दु'आ" शब्द से संबंधित परिणाम

दु'आ

अल्लाह से माँगना, इच्छा करना, विनती करना, निवेदन, पुकार

दु'आ-गो

दुआ करने वाला, दुआ देने वाला, शुभ चिंतक

दु'आ-जू

दु'आ से

दु'आ-ए-बद

दु'आ-ख़ैर

भलाई चाहने वाला, दुआ करना

दु'आ-सलाम

जान-पहचान, वो वाक्यांश जो शिष्टाचार के तौर पर भाषण या लेख में आए, पत्रः लेखन की प्रारंभिक शिष्टाचार शैली (अधिकतर पात्र आदि में)

दु'आ-ए-नूर

दु'आ-ए-'आम

दु'आ-गोई

निवेदन की क्रिया, अनुरोध करने की शैली, आशीर्वाद देना, दुआ कहना,

दु'आ-ए-इज़्न

दु'आ-ए-ख़ैर

अच्छी प्रार्थना, वह दुआ जो किसी की भलाई के लिए की जाए, नेक दुआ

दु'आ-ए-दरंग

निडरता और हिम्मत बढ़ाने वाले शब्दों पर आधारित दुआएँ

दु'आ-ए-गंदुम

दु'आ-ए-बाराँ

बारिश की दुआ

दु'आ-ए-क़दह

दु'आ-ए-सैफ़ी

एक प्रभावशाली प्रार्थना

दु'आ-ए-जौशन

दु'आ-ए-तौबा

दु'आ-ए-क़ुनूत

(अहल-ए-सुन्नत) एक निश्चित दुआ' (अरबी भाषा में) जो वित्र की नमाज़ की तीसरी रक'अत में पढ़ी जाती है

दु'आ-ए-दौलत

किसी की उन्नति और | समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना।

दु'आ-ए-युमनी

दु'आ-ए-हिलाल

दु'आ-ए-सबासब

एक दुआ जिसके बारे में यह विश्वास है कि इसे पढ़ने से शत्रु निकट नहीं आते हैं

दु'आ-ख़्वानी

प्रार्थना, निवेदन, याचना की क्रिया, इल्तिजा

दु'आ-ए-'अकासा

दु'आ-ए-'अक्काशा

दु'आ-ए-तल्क़ीन

दु'आ-ए-हैदरी

दु'आ-ए-तहनियत

दु'आ-ए-'आफ़ियत

स्वास्थ्य या भलाई के लिए प्रार्थना

दु'आ मँगना

दु'आ-ए-सुर्यानी

दु'आ-ए-बद्रीतूस

दु'आ-ए-इस्तिफ़्ताह

दु'आ माँगना

ईश्वर से मन्नत माँगना, मक़स्द की पूर्ति के लिए भीख माँगना

दु'आ सुनना

इल्तिजा का क़बूल करना, मुराद पूरी कर देना

दु'आ-ए-मग़्फ़िरत

मृत व्यक्ति के बाद उसकी क्षमा के लिए पढ़ी जाने वाली प्रार्थना

दु'आ-ए-गंज-उल-'अर्श

दु'आ फूँकना

रुक : दुआ दम करना

दु'आ-ए-हिर्ज़-ए-जान

शरीर और आत्मा की सुरक्षा के लिए एक दुआ जो किसी के यात्रा पर जाने के समय पढ़ कर फूँकते हैं

दु'आ-ए-सनमी-क़ुरैश

दु'आ में रोटी या मय-ए-तक़्दीस करना

दु'आ-ए-ख़ैर से याद फ़रमाना

किसी के हक़ में अच्छी दुआ करना

दु'आ-ए-ख़री से याद फ़रमाना

किसी के हक़ में अच्छ्াी दुआ करना

दु'आ सर खोल के माँगना

अत्यधिक परेशानी की स्थिति में प्रार्थना करना

दु'आ पढ़ना

प्राथना के शब्द मुँह से कहना

दु'आ-ए-जाँ-दराज़ी देना

लंबी उम्र के लिए दुआ देना, जब कोई छोटा सलाम करे तो कहा जाता जीते रहो

दु'आ दो सम्धियानों को , नहीं फिरतें दो दो दानों को

जिन के सहारे ऐश से बसर होती है, चीन की बसी बजती है, इन का एहसान मानव जिन की बदौलत ये सब नसीब हुआ

दु'आएँ लेना

किसी से अच्छी बातें सुनना

दु'आ क़ुबूल होना

मुराद पूरी होना, मक़सद हासिल हो जाना

दु'आएँ देना

किसी को ढेर सारी आशीर्वाद देना

दु'आ सलाम भेजना

किसी के द्वारा दुआ का संदेश भेजना, किसी के ज़रीया दुआ का पैग़ाम भेजना

दु'आ मुस्तजाब होना

प्रार्थना को स्वीकार कर लेना, मुराद पूरा होना

दु'आ क़ुबूल करना

मुराद पूरी करना, ईश्वर का अनुरोध मानना

दु'आ-ए-फ़त्ह-ओ-ज़फ़र देना

युद्ध में सफलता के लिए प्रार्थना करना, लड़ाई में कामयाबी की दुआ देना

दु'आइया-जुमला

कृतज्ञता का वाक्य, की गई भलाई के बदले में की जाने वाली शुभकामनाएं

दु'आइया-कलिमात

दु'आ देना

आशीर्वाद देना, शुभकामनाएं व्यक्त करना, नेक तमन्ना का इज़हार करना, शुभ-वाक्य कहना, किसी के लिए समृद्धि एंव विकास और स्वास्थ एंव जीवन के लिए प्रार्थना करना, नेक ख़्वाहिशों का इज़हार करना

दु'आ लेना

किसी से इस तरह व्यवहार करना कि वह आपकी समृद्धि के लिए प्रार्थना करे

दु'आ के यौगिक शब्द

दु'आ

स्रोत: अरबी

'दु'आ' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words