खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ग़ैब" शब्द से संबंधित परिणाम

ग़ैब

अदृश्य, अनुपस्थित, दिखाई न देने वाली चीज़

ग़ैबी

ग़ैब या परोक्ष से सम्बन्ध रखने वाला, ग़ैब का, आकाशीय, आस्मानी

ग़ैबत

ग़ायब हो जाना, अंतर्धान होना, लोप होना, अनुपस्थिति, ग़ैरहाज़िर

ग़ैब-ए-ग़ैब

गुहीय रहस्य

ग़ैबानी

असभ्य महिला, अनैतिक महिला, आवारा औरत, फ़सादी औरत, बदचलन, हरामज़ादी, वेश्या

ग़ैब-ए-महज़

ग़ैबिय्या

ग़ैब-उल-ग़ैब

(सूफ़ीवाद) जहाँ ईश्वर के सिवा और कुछ नहीं होता, ब्रह्मलोक

ग़ैब-दाँ

ओझल बातों एवं छुपे हुए कार्य एवं वस्तु का जानकार

ग़ैबूबत

लोप, छिपाव, दुराव, वियोग, जुदाई, अनुपस्थिति, नामौजूदगी।

ग़ैब-ए-मुतलक़

ग़ैब होना

ग़ैब-दानी

छिपे हुए कार्यों एवं वस्तुओं से परिचित, घटनाओं और स्थितियों का पूर्व ज्ञान

ग़ैबत में

ग़ैर मौजूदगी में, अनुपस्थिति में

ग़ैब हो जाना

ग़ैब से देना

ग़ैब का हुक्म

ग़ैब-ए-इम्कानी

ग़ैब-उल-ग़ुयूब

सूफ़ीवाद में अस्तित्व एवं विशेष अस्तित्व और पदवी में अद्वितीय और अत्यधिक छुपे हुए ईश्वरीय अस्तित्व को कहते हैं

ग़ैब-ए-हुविय्यत

ग़ैब-उल-मकनून

ग़ैब-उल-मसऊन

ग़ैब की ख़बर

ग़ैब-उल-हुविय्यत

ग़ैबी-सदा

अदृश्य आवाज अनदेखी आवाज़, ग़ैब की आवाज़

ग़ैब ग़ुलेला होना

खो जाना, गुम हो जाना, आँखों से ओझल हो जाना, बिलकुल अदृश्य हो जाना, रफ़ूह चक्कर हो जाना

ग़ैब की ख़बर देना

ग़ैब की बात बयान करना, पेशगोई करना, आइन्दा वाक़ियात की ख़बर देना

ग़ैब का क़हर टूटे

(बददुआ) ग़ैबी सज़ा मिले

ग़ैब ग़ुलेला हो जाना

खो जाना, गुम हो जाना, आँखों से ओझल हो जाना, बिलकुल अदृश्य हो जाना, रफ़ूह चक्कर हो जाना

ग़ैबी-ताक़त

ग़ैबी-रुमूज़

अदृष्टता के वह भेद जो रहस्य ही हैं

ग़ैबत-ए-इमाम

ग़ैबत-ए-सुग़रा

ग़ैबत-ए-कुबरा

ग़ैबी तमाँचा पड़ना

क़ुदरत की तरफ़ से बदी की सज़ा मिलना

फ़रिश्ता-ए-ग़ैब

'इल्म-ए-ग़ैब

छुपी हुई और गुप्त बातों का ज्ञान, गुप्त बातों या चीज़ों का ज्ञान, परोक्षविद्या, भविप्यज्ञान, परोक्षज्ञान

दस्त-ए-ग़ैब

रिश्वत, अवैध आय, रिश्वत की कमाई

हिफ़्ज़-ए-ग़ैब

किसी व्यक्ति की अनुपस्थिती में उसका नाम भलाई और अच्छाई के साथ लेना

सरोश-ए-ग़ैब

ग़ैब का फ़रिश्ता, आसमानी आवाज़, आकाशवाणी करने वाला, दिव्य प्रेरणा

इब्न-उल-ग़ैब

वह लड़का जिसके पिता का पता नहीं, जारज, दोग़ला, अज्ञातकुलशील।।

रज्मन-लिल-ग़ैब

तीर का तुक्का, अक्ल के गद्दे, अटकलपच्चू ।

रिजालुल-ग़ैब

गैब के आदमी, देवता, फ़िरिश्ते, अलौकिक शक्तियाँ

सदा-ए-ग़ैब

आकाशवाणी

'आलम-ए-ग़ैब

परोक्ष लोक, वह जगत् जो हमें दिखाई नहीं पड़ता, अदृश्य जगत

आवाज़-ए-ग़ैब

ख़ज़ाना-ए-ग़ैब

शाहिद-ए-ग़ैब

(कनायन) ख़ुदाए ताला

दाना-ए-ग़ैब

निदा-ए-ग़ैब

आकाशवाणी, गै़बी आवाज़, आसमानी आवाज़

लतीफ़ा-ए-ग़ैब

फ़ुतूहात-ए-ग़ैब

ईश्वर का दिया हुआ

हातिफ़-ए-ग़ैब

वह देवता जो दिल में बात डालता या आकाशवाणी बोलता है

फ़ुतूह-ए-ग़ैब

ग़ैब से मिलने वाली सहायता

हुज़ूर-ओ-ग़ैब

प्रत्यक्ष और परोक्ष, सामना और पीठ पीछा ।।

मुअय्यद-मिन-अल-ग़ैब

हातिफ़-ए-ग़ैब का सदा

अज़-ग़ैब का थप्पड़

अप्रत्याशित विपत्ति, अनदेखा का प्रकोप, परमेश्वर का प्रकोप

अज़-ग़ैब का धक्का

अकस्मात आपत्ति, अदृश्य चोट, दैविय मार, ईश्वर का प्रकोप

अज़-ग़ैब का थपेड़ा

अप्रत्याशित विपत्ति, अनदेखा का प्रकोप, परमेश्वर का प्रकोप

ग़ैब के यौगिक शब्द

ग़ैब

स्रोत: अरबी

'ग़ैब' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone