खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ग़म" शब्द से संबंधित परिणाम

मातम

मरने का शोक, शोक सभा, शायरी या गद्य में इमाम हुसैन के कर्बला के युद्ध संबंधी कष्टों और पीड़ाओं का वर्णन, जहाँ लोग ग़म मनाने को इकट्ठा हों

मातम-ज़दा

जो किसी मरनेवाले को शोक मना रहा हो, शोकग्रस्त, शोकपीड़ित, सोगवार, मातमी

मातम-दार

शोक, मातम

मातम-ज़दी

दुखयुक्त, संतप्त औरत, दुखी औरत, शोकायुक्त स्त्री

मातम-कदा

जहाँ किसी मरने वाले का शोक मनाया जा रहा हो, शोक-गृह

मातम-अंदोज़

शोक में डूबा हुआ, दुखी

मातम-दीदा

शोकाकुल, शोक करने वाला, मातमी, सोगवार, ग़मज़दा

मातम-अंगेज़

शोकजनक, रामअंगेज।

मातम-दारी

मरनेवाले का शोक मनाना, शोक मनाने की दशा

मातम पड़ना

किसी की मौत पर कुहराम होना

मातम-सरा

जहाँ किसी मरनेवाले का शोक मनाया जा रहा हो, शोक-गृह

मातम-नशीं

जो किसी के शोक में बैठा हो, और कहीं आता-जाता न हो, मातम करने वाला, सोगवार

मातम-कुनाँ

मातम करता हुआ

मातम-नशीन

मातम पकड़ना

सोग करना, गम करना

मातम-गुसार

मातम होना

ग़म मनाया जाना, सोग मनाया जाना

मातम-पुर्सी

मृतक के संबंधियों के यहाँ जाकर प्रकट की जाने वाली सहानुभूति, मृतक के उत्तराधिकारियों के पास जाकर दुख व्यक्त करना, ताज़ियत

मातम-ख़ाना

जहाँ किसी मरनेवाले का शोक मनाया जा रहा हो, शोक-गृह

मातम करना

۔۱۔ग़म करना ।रंज करना।२।सोग करना मर्दे को रोना।३।मर्सिया ख़्वानी करना ।सीना कोबी करना।सीना कूटना।किसी मय्यत के ग़म में।

मातम उठना

गुम बर्दाश्त होना

मातम डालना

शोकग्रस्त बनाना, मातम बरपा करना, दुखी करना, संतप्त करना

मातम मनाना

सोग मनाना मातम करना, अफ़सोस करना

मातम में रहना

मातम करना, सोग में रहना, रंज-ओ-ग़म और मातम करते रहना

मातमी

मातम संबंधी, मातम या शोक प्रकट करने वाला, मातम के रूप में होने वाला, मातम करने वाला, सोगवार, शोकी, शोकसूचक

मातम-पुर्सी करना

मातम-ए-'उम्र-ए-रवाँ

मातमी-सफ़

वो लोग जो मातम के लिए खड़े हों और वो फ़र्श जो मुर्दे के ग़म में इंतिक़ाल के रोज़ से चालीस रोज़ तक बिछाया जाता है

मातमी-धुन

ऐसी धुन जिसको सुन कर ग़म या शोक पैदा हो, शोक धुन

मातमी-कपड़े

मातमी-फ़ीता

मातमी-पोशाक

दुःख की स्थिति में पहने जाने वाले काले या नीले वस्त्र

मातमी-पट्टी

वह काली पट्टी जो सोग की निशानी के तौर पर हाथ पर बाँधते हैं

मातमी-जामा

मातमी-बाजा

मातमी-बाजा

मातमी-लिबास

मातमी-चेहरा

उदास चेहरा, ग़मगीन सूरत, ग़मज़दा चेहरा, ऐसा चेहरा जिस से दुख के लक्षण ज़ाहिर हों

मातमी-पैरहन

मत्मह

उद्देश्य

मतामेह

दर्शनीय स्थल, तमाशे

मत्मा'

वो जिसकी इच्छा की जाये, उम्मीद और लालच की जगह

मतमू'

लोभ दिया गया, लोभ किया गया, वह वस्तु जिस से लालच किया गया हो, लालच दिया गया, लालच किया गया, वह चीज़ जिस की लालच की गई हो

मतामि'

वह चीज़ें जिनकी इच्छा की जाए, चीज़ें जिनकी लालच की जाए, लालच पर उकसाने वाली चीज़ें

मुटाम

मूटाम

(श्रमिक) मिट्टी का अस्थायी बहुत ऊँचे खंभे के समान ढीमा अर्थात मिट्टी का ढेर जो खुदाई के समय छोड़ दिया जाता है जिससे कि इससे गहराई की नाप-जोख की जा सके

मत'अम

अन्न, ख़ुराक, खाने की जगह

मुत'इम

खाना खिलाने वाला

मत'ऊम

खाने की चीज़, खाद्य सामग्री (कोई चीज़), खाना, अन्न

मता'इम

खाने की चीज़ें, खाने

मित'आम

बहुत खाना खिलाने वाला

मुता'इम

टीका लगाने वाला

'आम-ताम

मीठा-मुँह

तलवार या किसी हथियार की कुंद धार, तलवार का कुंद होना

शोर-ए-मातम

किसी के मरने पर रोने- धोने का शोर

फ़र्श-ए-मातम

वो फर्श जो शोक के लिए आए लोगों के लिए बिछाया जाये

बज़्म-ए-मातम

शोक-सभा, मरनेवाले के शोक में होनेवाली सभा

नुक़्ल-ए-मातम

दो हत्ती मातम

ना'ल-ए-मातम

अत्याधिक दुख की निशानी (किसी ज़माने में घोड़े की नाल को गर्म करके ग़म को दर्शाने के लिए सीने पर दाग़ते थे)

ग़म के यौगिक शब्द

ग़म

स्रोत: अरबी

'ग़म' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone