खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"काली" शब्द से संबंधित परिणाम

काली

काल का।

काली-नास

काली-सेम

सेम की एक प्रकार जिस के बीज काले होते हैं

काली-बी

काली-रस

काली-रात

कृष्ण पक्ष की रात जिसमें चारों तरफ़ अँधेरा छाया रहता है, अँधेरी रात, तमिस्रा

काली-बेल

उक्त लता के फूल।

काली-लाट

काली-चाए

सादी चाय, दूध वाली चाय

काली-आँख

वह आँख जिसकी पुतली काली हो, काली आँख जो सुंदरता की निशानी समझी जाती है

काली-कुंड

लोकमान्यता के अनुसार वृंदावन में यमुना का एक कुंड जिसमें कालिया नाग रहता था, कालीदह

काली-आँव

बच्चे के जन्म के बाद की वह गंदगी जो जन्म होते ही निकलती है यह चिकनी, लेसदार और काली होती है, जन्म लेंडी

काली-माई

हिन्दू धर्म की एक देवी का नाम

काली-झाँप

काली-युग

हिंदुओं द्वारा तैयार चार युगों (सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग) में से एक युग कलियुग यह ज़माना चार लाख बत्तीस हज़ार वर्षों का था और पाप का समय माना गया है

काली-सूची

ऐसे लोगों की सूची जिन्होंने कुछ अवैधानिक, नियम विरुद्ध या निंदनीय कार्य किए हों

काली-ज़बान

ऐसी ज़बान जिससे निकली हुई अमांगलिक या अशुभ बातें प्रायः सत्य घटित होती हैं, वो शख़्स जिस की बददुआ और कोसना बहुत जल्द असर करता हो

काली-रोटी

जली हुई रोटी, बाजरे या मामूली प्रकार के आटे रोटी

काली-तोरी

तुरोई की एक क़िस्म जो काला होता है

काली-नस्ल

अफ़्रीक़ी लोग, अफ़्रीक़ा के निवासी

काली-भंड

क़ाली

एक प्रकार का बिछौना, क़ीमती ऊनी, सूती या रेशमी रोएँदार फ़र्श, क़ालीन

काली-हाँडी

काली-आँधी

धूल भरी आंधी, धूल उड़ाने वाली हवा, वो आंधी जिस से इतना गहरा अंधेरा छा जाये कि सूरज छुप जाये, उत्पीड़न की तीव्रता, बल

काली-ख़ाँसी

एक प्रकार की सूखी और जीवाणुयुक्त खाँसी जिसमें बलगम आदि नहीं निकलता और व्यक्ति को लंबे समय तक बार-बार खाँसी होती है, आमतौर पर बच्चों को होती है

काली-देबी

काली-हड़

काली-देवी

हिन्दू धर्म की एक देवी का नाम

काली-माता

काली देवी, शिवजी की स्त्री

काली-बाड़ी

बंगाली हिंदुओं का मंदिर जहाँ काली देवी की पूजा होती है

काली-बेगम

अफीम। (परिहास और व्यंग्य)

काली-मंडी

काली-दानी

काली-भट

काली-बोज़ा

काली-तुलसी

काली-ज़ीरी

ज़ीरे के समान और काले-ज़ीरे से दुगना लंबा और थोड़ा मोटा काले रंग का बीज जिसका स्वाद कड़वा और तेज़ होता है चौपायों विशेषतः घोड़े के लिए उपयुक्त है

काली-बला

अत्यधिक काली चुड़ैल

काली-झंडी

काले झंडे का निशान जिसको ग़म और ग़ुस्से को दर्शाने के लिए बुलंद किया जाता है

काली-वबा

(चिकित्सा) एक बीमारी जिसमें उल्टी के साथ ख़ून आता है और साँस के रुकने से शरीर पर काले धब्बे पड़ जाते हैं

काली-सीतला

एक घातक चेचक जिस के दाने काले होते हैं, कुष्ठ रोग या चेचक

काली-भुजंग

काली-कलूटी

बहुत गहरी काली, बहुत काली औरत, चमकदार काली औरत

काली-अबरक़

काली-भीड़

कुलकलंक, बदमाश, बदचलन, गुंडा, जो अज्ञात तरीके से नुकसान पहुंचाता है, कलंकी

काली-घटा

काले रंग के गहरे बादल, काले रंग की बदलियों का छा जाना, घिरा हुआ गहिरा बादल

काली-तीरी

काली-मिर्च

एक लता जिसके तिक्त, काले, छोटे तथा गोल दाने व्यंजनों में मसाले की तरह उपयोग होते हैं, गोल मिर्च

काली-मिट्टी

एक प्रकार की चिकनी काली मिट्टी, जो लेपने-पोतने और सिर मलने के काम में आती है

काली-भूमि

(कृषि) एक काला मिट्टी, पत्तों की खाद

काली-लुखट

बहुत काले रंग की, काले रंग वाली

काली-हड्डी

काले रंग की हड्डी; अर्थात: काले रंग का प्लास्टिक

काली-पिद्दी

काली-पहाड़

काली-मल्का

(नशेबाज़) चरस

काली-पलटन

भारतीय सेना का दस्ता (भारतीय उपमहाद्वीप के अंग्रेज़ों के शासनकाल की बोलचाल)

काली-बलिका

काली-चादर

कालीदास

संस्कृत के एक श्रेष्ठ कवि का नाम जिन्होंने अभिज्ञात शाकुंतल, विक्रमोर्वशीय, और, मालविकाग्ति- मित्र नाटक तथा रघुवंश, कुमारसंभव, मेघदूत और ऋतुसंहार नामक काव्यों की रचना की थी

काली-जुमे'रात

एक काल्पनिक दिन या रात जिसमें कोई निश्चित दिन या रात नहीं होती, कोई फ़र्ज़ी दिन, वो दिन जो कभी न आए, मजाक़ में ऐसे मौक़े पर बोलते हैं जब किसी दिन को निर्धारित करने का इरादा नहीं हो या अनिश्चित काल तक कुछ स्थगित करने का इरादा हो

काली के यौगिक शब्द

काली

स्रोत: संस्कृत

'काली' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words