खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ख़ुश्क" शब्द से संबंधित परिणाम

ख़ुश्क

(पदार्थ) जिसमें से जल का अंश सूखकर बिलकुल निकल गया हो। सूखा। जैसे-खुश्क जमीन, खुश्क जलवायु

ख़ुश्का

उबला हुआ सादा चावल, पानी में उबालकर पकाया हुआ चावल जिसमें घी आदि का अंश न हो, भात, सादा चावल

ख़ुश्का

भात, सादा चावल, उबला हुआ सादा चावल, पानी में उबालकर पकाया हुआ चावल जिसमें घी आदि का अंश न हो

ख़ुश्की

सूखी ज़मीन, संसार में नमी न रखने वाली जगह, तरी अर्थात आर्द्रता या नमी का विलोम

ख़ुश्क-लब

सूखे होंटों वाला, प्यासा, पिपासित, जिसके होंठ प्यास के कारण सूख गये हों

ख़ुश्क-ख़ुश्क

ख़ुश्क-बंद

ख़ुश्क-रेश

ख़ुश्क-मेवा

ख़ुश्क-बर्फ़

(विज्ञान) कृत्रिम बारिश के प्रयोग में प्रयुक्त गैस ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

ख़ुश्काबा

सूखी ज़मीन जहाँ पानी उपलब्ध न हो

ख़ुश्काला

(रसायन विज्ञान) वह बर्तन जिसमें हवा सूखी रखी जा सकती है और जिसका ढकना उसके मुँह पर इस तरह आ जाता है कि वायु संचलन का रास्ता बंद हो जाता है

ख़ुश्काना

ख़ुश्क-ओ-तर

बुरा-भला, सभी कुछ,सूखा और नम, हर चीज़

ख़ुश्क-रेशा

ख़ुश्कीदा

ख़ुश्कारी

बे छना आटा, बंजर ज़मीन, ऊसर ।।

ख़ुश्काब

ख़ुश्कार

आटा जिस से भूसी ना निकाली गई हो, बे-छन्ना आटा

ख़ुश्कीदगी

सूखा होने की अवस्था, सूखापन

ख़ुश्क-जाँ

ख़ुश्क-साज़

भूमि जिस पर वर्षा न हुई हो

ख़ुश्क-साल

(खेती) वह वर्ष जिसमें वर्षा न हो, वो साल जिस में बारिश न हो

ख़ुश्क-ज़ार

ख़ुश्क-साली

वर्षा का अभाव, सूखा, अवर्षा, दुभिक्ष, क़हतसाली

ख़ुश्क-गोदी

बंदरगाह का वो हिस्सा जिसमें मुसाफ़िर बरादार और माल बरदार जहाज़ों की आवाजाही न हो बल्कि निर्माण आदि के लिए जहाज़ ठहराया जाएं

ख़ुश्क-शूई

कपड़ों को पानी की सहायता के बिना रासायनिक अवयवों या यौगिकों से साफ़ करना

ख़ुश्क रहना

भयभीत रहना

ख़ुश्क-पहलू

ख़ुश्क-मिज़ाज

वो व्यक्ति जिसका व्यवहार बिलकुल सादा और बोर करने वाला हो

ख़ुश्क-सर्दी

सूखी ठंड

ख़ुश्क-दामानी

ख़ुश्क-दिमाग़ी

ख़ुश्क-खाँसी

ख़ुश्क-बंदरगाह

ख़ुश्क-मेवा-जात

ख़ुश्क-ख़ुलासा-जात

ख़ुश्का खा

रुख़सत हो, चलो, हटो, धमीक्यां ना दो

ख़ुश्क धानों पानी पड़ना

आशा पूरी होना, इरादा पूरा हो जाना, सहारा मिलना

ख़ुश्का खाओ

ख़ुश्का खाओ

रुख़सत हो, चलो, हटो, धमीक्यां ना दो

ख़ुश्क खाओ पनीर के साथ

ख़ुश्की की राह

ख़ुश्की लगाना

सिंगार करना

ख़ुश्की-ओ-तरी

अर्थात: संसार, ब्रहमांड, दुनिया

ख़ुश्के का पेड़

ख़ुश्की-ए-अयाम

ख़ुश्का खाइए

रुख़सत हो, चलो, हटो, धमीक्यां ना दो

ख़ुश्की झाड़ना

(मुजाज़ा) बदतमीज़ी करना, बेअदबी करना

ख़ुश्की की ज़मीन

ख़ुश्के का खेत

ख़ुश्की की कसर

ख़ुश्की की राह से

ख़ुश्की में नाओ चलना

कठिन कार्य करना, असंभव को संभव बनाना

ख़ुश्का खाओ पनीर के साथ

चलो हटो, सर को, ख़ुद कमाऊ कूद मज़े से खाओ,अपना रस्ता लो, रुख़सत हो, चंपत हो, चूँकि बेमहल बात का ये जवाब होता है इस लिए पनीर और ख़ुशका यानी बेमिसल चीज़ों का नाम लिया जाता है

सर्द-ख़ुश्क

फा. वि. वह दवा या ग़िज़ा जिसमें सर्दी के साथ खुश्की भी हो ।

मेवा-ख़ुश्क

सूखा मेवा, बादाम, चिलगोज़े, किशमिश, छुवारे, अखरोट इत्यादि

लब-ए-ख़ुश्क

जिसके होंठ प्यास के कारण सूख गये हों, बहुत प्यासा

शे'र-ए-ख़ुश्क

ऐसा शेर जिसमें कोई रस न हो।

ज़र-ए-ख़ुश्क

वह सोना जिसमें ज़रा भी मिलावट न हो

ख़ुश्क के यौगिक शब्द

ख़ुश्क

स्रोत: फ़ारसी

'ख़ुश्क' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone