खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"लाल" शब्द से संबंधित परिणाम

लाल

रक्तिम रंग; सुर्ख़ रंग

लालों

ला'ल

लाल-लाल

लाल-क़ंद

एक प्रकार के लाल कपड़े का नाम

लाल-साग

लाल रंग की पत्तियों वाली एक प्रकार की पत्तेदार सब्जी, लाल चौलाई (लात : Amaranhus Paniculatus)

लाल-ख़ाँ

मुस्लमानों में एक नाम

लाल-सर

एक प्रकार का पक्षी जिसकी गरदन और सिर लाल रंग का होता है

लाल-बाज़

लाल पालने और लड़ाने का शौक़ रखने वाला व्यक्ति

लाल सी

बहुत प्यारी, बहुत प्रिय, लाल जैसी, लाल की तरह

लालंग

बचा हुआ खाना, उच्छिष्ट, भुक्तशेष।।

लाल-क़िले'

लाल-बाव

घोड़े के एक रोग का नाम जिसमें उसका मुँह और जीभ इत्यादि लाल हो जाती है उसको मडकी भी कहते हैं

लाल-बंद

कबूतर की एक प्रकार जो लाल रंग और अच्छे नस्ल का होता है

लालों-लाल

लाल, अत्यधिक लाल, मालामाल, समृद्ध, प्रसन्न, खुश, सुखी, मग्न

लाल-पर

एक प्रकार की मछली जिसके पर लाल होते हैं

लाल-रग

(चिकित्सा) वह नस जिससे समस्त नसों को ख़ून पहुँचता है, रग-ए-जान, प्रधान शिरा, धमनी, वो नस जो धमकती है

लाल-सिरा

सफेद शरीर और लाल सिर वाला एक दुर्लभ क़िस्म का कबूतर

लाल-पोथ

लाल नगीना

लाल-डोरे

लाल-बाँसा

एक प्रकार का पौधा जिसमें कांटे होते हैं चार तरह का होता है दवाओं में प्रयोग होता है

लाल-रोटी

लाल-डोरा

लाल-गोला

लाल्सा

किसी चीज़ को पाने की उत्कट इच्छा या बहुत दिनों से मन में बनी रहने वाली इच्छा, साध, अभिलाषा, लिप्सा, जैसे: माँ के दर्शनों की लालसा पूरी न हो सकी

लाल-सिखी

मुर्गा

लाल-फ़ौज

लाल-पोस्त

लाल-सिरिस

लाल-आँधी

लाल-ए-शकर

शक्कर से होंठ

लाल-चमक

लाल ज्वाला

लाल-जोड़ा

ऐसा पहनावा जिसका रंग गहरा लाल या रक्त जैसा हो, वधु के विवाह का गहरा लाल पहनावा, गहरे लाल रंग का पहनावा

लाल-किताब

लाल-सागर

भारतीय महासागर का वह अंश जो अरब और अफ्रीका के बीच में पड़ता है और जिसके पानी में कुछ ललाई झलकती है

लाल-सलाम

अभिवादन, अभिनंदन (दक्षिण एशियाई दोशों के साम्यवादी विचारकों के मध्य)

लाल-इम्ली

लाल-गंदग

गंधक, लाल गंधक जो दुर्लभ है

लालो

= लाले

लाले

अभिलाषाएं

लाल-मको

एक फल जो टमाटर के जैसा होता है

लाल-परी

लाल कपड़े पहनने वाली परी

लाल-हिंदी

अमरीकी इंडियन

लाल-दिया

लाल-कदू

लाला

पोस्ते का लाल रंग का फूल जिससे निकले फल या डोडे में खस-खस पैदा होती है; गुलेलाला।

लाली

लाल होने की अवस्था या भाव; लालिमा

लाल-भड़क

बहुत लाल

लाल-चित्रा

एक बूटी जो पहाड़ों में होती है

लाल-चंदन

रक्त चंदन, लाल चंदन और उसका पेड़, सुगंधित लकड़ी का पेड़, लाल रंग का चंदन

लाल-दवा

लाल-अंछू

एक पौधा जो हिमालया पहाड़ पर होता है इस का फल रस भरी से मिलता जुलता होता है

लाल-मिर्च

एक तरह का छोटा पौधा जिसमें फली के आकार के फल होते हैं, जो आरंभ में हरे तथा पकने पर लाल हो जाते हैं, एक प्रकार की मिर्च जो पकने के बाद लाल हो जाती है; मिरचा, उक्त पौधे की फली अथवा उसकी बुकनी जो कटु, तीक्ष्ण स्वाद वाली होती है और नमकीन व्यंजनों में डाली जाती है, बहुत तीखे या तेज़ स्वभाव वाला व्यक्ति

लाल-फ़ीता

लाल रंग की पतली सी पट्टी जिसमें कार्यालयी फ़ाइल उच्चाधिकारियों के सामने प्रस्तुत करने के फ़ीते बाँधे जाते हैं

लाल-क़मरा

लाल-बुख़ार

लाल-समुद्र

= लाल सागर

लाल-मुज़ाब

पिघला हुआ पद्मराग | अर्थात् लाल मदिरा।।

लालम-लाल

बहुत ज़्यादा लाल, लालों लाल

लाल-कनीर

लाल के यौगिक शब्द

लाल

स्रोत: संस्कृत,तुर्की

'लाल' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone