खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मसीह" शब्द से संबंधित परिणाम

मसीह

धन्य, समृद्ध

मसीही

ईसवी (पंचांग)

मसीहा

ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह, ईश्वर द्वारा भेजा हुआ दूत, यीशू

मसीहाओं

मसीह-दम

प्रेमिका, महबूब

मसीह-नफ़स

वो व्यक्ति जिसकी फूँक में पैग़म्बर ईसा के फूँक का गुण हो जो मृत शरीर को भी जीवित कर देती है

मसीहाइयों

मसीहाइयाँ

मसीह-ए-दौराँ

अपने समय का मसीह अर्थात: पैग़म्बर ईसा (यीशू)

मसीह-ए-मौ'ऊद

(इसलाम) वो मसीह (यीशू) जिनका वादा किया गया है, जो प्रलय से पहले दोबारा प्रकट होंगे और ये पवित्र मरियम (मारिया) के ही पुत्र होंगे और दज्जाल का वध करेंगे

मसीह-ए-नासरी

नासरा का निवासी मसीह, (लाक्षणिक) पैग़म्बर ईसा (यीशू)

मसीह-उज़-ज़माँ

अपने समय का सबसे बड़ा वैद्य, चिकित्सा विशेषज्ञ

मसीहाई

पैग़म्बर ईसा मसीह से संबंधित, ईसा का काम करना, अर्थात मुर्दे जिलाना, पैग़म्बर ईसा मसीह के जैसे चमत्कार वाला, मसीह के चमत्कार वाली शक्ति, मसीह के जैसा दयालु और उपकारी

मसीह-उल-बयान

मझी हुई सरल और सुन्दर भाषा बोलने वाला, भाषा में जादू जैसा प्रभाव रखने वाला, सुवक्ता, भाषणपटु, एक उपाधि

मसीह-उल-मुल्क

मुलक का सबसे बड़ा वैद्य, बहुत उच्च श्रेणी का वैद्य, एक उपाधि जो हकीमों अर्थात वैद्यों को दी जाती है, हकीम अजमल ख़ां देहलवी की उपाधि

मसीह-ए-बे-सलीब

कार्ल-मार्क्स द्वारा लिखित ''दास कैपीटल'' के आधार पर संसार में ''समाजवादी समाज'' अस्तित्व में आया, इस पुस्तक के व्यापक प्रभाव के आधार पर उसकी गणना उन लोगों मे होने लगी जिनपर पुस्तक अवतरित हुईं हैं, वो सलीब पर चढ़े बिना ही एक प्रकार से अवतार का रूप माना जाने लगा

मसीह इब्न-ए-मरयम

पवित्र मरयम के पुत्र, पैग़म्बर ईसा (यीशू), जिनका जन पवित्र मारयम की कोख से हुआ था

मसीह-उद-दज्जाल

दज्जाल जो संसार नष्ट होने से ठीक पहले जन्म लेगा और स्वयं को ईश्वर होने का दावा करेगा, दज्जाल, इस्लामी साहित्य में 'मसीह' का शब्द दो व्यक्तियों के लिए उपाधि के तौर पर प्रयोग है, एक पैग़म्बर ईसा (यीशु) के लिए के लिए और दूसरा दज्जाल के लिए

मसीहा-दम

प्रेमिका, महबूब

मसीह की भीड़

(लाक्षणि) ईसाई

मसीहा-वार

मसीह के भाँति, मसीह की तरह का, अर्थात: मसीही, ईसाई

मसीहा-नफ़स

वो जिसकी फूँक पैग़म्बर ईसा अर्थात यीशू की फूँक जैसी प्रभावपूर्ण हो, कुशल चिकित्सक, एैसा डॉक्टर जो ज्यादातर रोगियों को ठीक कर देता है, विशेषज्ञ चिकित्सक

मसीहा-सिफ़त

मसीह के गुण रखने वाला, मुर्दे जिलाने वाला, वो जिसकी फूँक ईसा जैसी चमत्कारिक हो अर्थात मृत को जीवित कर दे, अर्थात विशेषज्ञ चिकित्सक

मसीही-दौर

ईसवी सन से संबंधित, ईसाई धर्म का प्रारंभिक काल

मसीहा-नफ़सों

मसीहा-नफ़सी

जीवित करने विषेश्ता का होना, ईसाई धर्म के संस्थापक पैग़म्बर ईसा के चमत्कारिक गुणों वाला, चमत्कारिक, नया जीवान प्रदान करने वाला

मसीहावश

दे. ‘मसीहासिफ़त', मसीइ की भाँति ।

मसीही-आबादी

ईसाई धर्म के लोग, ईसाई धर्म को मानने वाले लोग, ईसाई आबादी

मसीहाना

नया जीवन देने वाला, मसीहाई, नया जीवन प्रदान करने वाला, निरोग करने वाला

मसीहान

स्याही रखने का पात्र, दवात और क़लमदान, मसि पात्र

मसीहिय्या

मसीही का स्त्रीलिंग, मसीही औरत, ईसाई धर्म की अनुयायी

मसीही तसव्वुफ़

तसव्वुफ़ जो ईसाई धर्म से संबंधित हो

मसीहिय्यत

ईसाई होना, ईसाई धर्म के विचार एवं विश्वास, ईसाई धर्म

मसीही तसव्वरियत

ईसाई विचारों और मान्यताओं का होना

मसीहाइयत

रोग को ठीक करने की प्रक्रिया, जीवनदान देना, रोगी को स्वास्थ देना

मसीहा बनना

मसीहा का काम करना, रोगियों को अच्छा करना, दुख-दर्द दूर करना

मसीहाई करना

जीवित करना, ज़िंदा करना, मरते को बचाना, बीमार को स्वस्थ करना, कोई चमत्कार दिखाना

मसीहाई चलना

मसीहाई कारगर होना, मसीहा का प्रभाव ज़ाहिर होना

मसीहा बन जाना

ईलाज या दवा बन जाना, समस्याओं का हल ठहरना

मसीहाई दिखाना

मरते को बचाना, जीवित करना, स्वस्थ कर्ना, मरते हुए रोगी को स्वस्थ करना

मसीहा बन कर आना

मसीहा बन कर प्रकट होना, मृत को जीवित करने के लिए आना

मसीहाई का दम भरना

मसीहाई का क़ाइल होना, ईसाई होने का दावा करना

मशीहत-मआब

यसू'-मसीह

पैग़म्बर ईसा (यीशू जिन्हें ईश्वर ने मृत को जीवित करने और अंधे और कोढ़ी को छू कर अच्छा कर देने का चमत्कार वरदान में दिया था और उनको मसीह की उपाधि से ख्याती मिली

'ईसा-मसीह

रश्क-ए-मसीह

(प्रतीकात्मक) चिकित्सक, चिकित्सा विशेषज्ञ

मो'जिज़ा-ए-मसीह

यीशु का मृत लोगों को जीवित करना तथा खाने का वो दस्तरख्वान (भोजन) जो भगवान ने यीशु और पवित्र मरियम के लिए भेजा था

'ईद-ए-मसीह

वो दिन जब यीशू के लिए स्वर्ग से दस्तरख़्वान (खाना) उतरा था

क़ब्ल-ए-मसीह

पैग़म्बर ईसा के जन्म से पहले का काल या दौर

नुज़ूल-ए-मसीह

क़ुम-ए-मसीह

बाम-ए-मसीह

चौथा आकाश, जो यीशू का निवास स्थान है

दम-ए-मसीह

यीशु की फूँक जो मृत शरीर में जान डाल देती थी और बीमार को ठीक कर देती थी

बाद-ए-मसीह

पैग़म्बर ईसा की फूक, जिससे मुर्दे जी उठते थे (फ़ारसी वाले चिकित्सा विशेष्यग्य के लिए इस शब्द का प्रयोग करते हैं)

मीलाद-ए-मसीह

पैग़म्बर ईसा (यीशू का जन्म, क्रिस्मस

दीवाना-ए-मसीह

(ईसाई) मसीह (यीशू) का जुनूनी अर्थात अनुयायी, ईसा का प्रेमी, यीशू का दीवाना

माइदा-ए-मसीह

वो भरा हुआ ख्वान जो पैग़म्बर ईसा पर आसमान से अवतरित हुआ था इसमें एक तली हुई मछली, नमक, सिरका, और बारह गर्दे नान के और पाँच अनार और खुछ खुरमे थे और कुछ लोगों के अनुसार पाँच रोटियां थीं, एक पर जैतून का तेल, दूसरी पर शहद, तीसरी पर घी, चौथी पर पनीर, पांचवें पर सूखा गोश्त और विभिन्न प्रकार की तरकारियाँ भी थीं

बनात-उल-मसीह

अनार की छोटी और नई शाख़ें

नाइब-उल-मसीह

पैग़म्बर ईसा (यीशू) का उत्तराधिकारी, ईसाईयों का सबसे बड़ा पादरी, पोप

मसीह के यौगिक शब्द

मसीह

स्रोत: अरबी

'मसीह' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone