खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नाम" शब्द से संबंधित परिणाम

नाम

वह शब्द जिससे किसी अस्तित्व अर्थात इंसान, वस्तु इत्यादि का ज्ञान हो, किसी को पुकारने के लिए एक विशिष्ट शब्द, संज्ञा

न'अम

सकारात्मक जवाब: हाँ, अच्छा, ठीक, जी, अवश्य

नाम है

नाम पे

नाम रहना

۲ ۔ नाम शामिल होने से रह जाना, नाम दर्ज ना होना

नाम नहीं

इस्म बामसम्माई नहीं (अपनी बात पर ज़ोर देने के लिए कहते हैं)

नाम-कूँ

नाम-दही

नाम-ज़दा

दे. ‘नामजद'।

नाम-निहाद

नाम का, देखने का, दिखावटी अर्थात नक़ली, जिसकी बुनियाद केवल नाम पर हो

नाम-बुर्दा

पहले कहा हुआ व्यक्ति, जिस आदमी का पहले ज़िक्र हो चुका हो, पूर्वोक्त

नाम न लो

۔ज़िक्र ना करो।कमाल बीज़ारीसे कहते हैं।

नाम के

नाम-को

नाम-लिल्लाह

ईश्वर के नाम पर

नाम ठहरना

नाम ठहराना (रुक) का लाज़िम

नाम-निहादी

नाम अल्ल्लाह

ईश्वर के नाम पर, ईश्वर के रास्ते में, ईश्वर के लिए

नाम-का

ऐसे चुने हुए या विशिष्ट लोगों के नामों की सूची, जिनमें से किसी विषय के विचार या विवेचन के लिए कुछ लोग छाँटकर अलग किये जाने को हों

नाम की

नाम न आना

नाम मालूम न होना, नाम न जानना, ज़बान से किसी नाम का अदा न होना, कुछ न जानना

नाम ठहराना

नाम मुक़र्रर करना, नाम रखना

नाम दोहराना

नाम न होना

۱ ۔ वजूद ना होना

नाम न लेना

नाम न गोया

(ओ) ये मेरा नाम है ना मेरा ज़िक्र है, वो किस क़तार शुमार में है (ज़मीरों के साथ अपने अपने मौक़ा पर बोला जाता है

नाम बुरा है

नाम न रहना

निशान ना रहना, आसार बाक़ी ना बचना, मिट जाना

नाम गुम होना

नाम मिटना, नाम ख़त्म या समाप्त होना

नाम रह जाना

۱ ۔ नाम बाक़ी रहना, यादगार रहना, नाम ज़िंदा रहना

नाम बद होना

नाम बद करना (रुक) का लाज़िम

नाम को नहीं

बराए नाम भी नहीं है, बिलकुल नहीं है, नापैद है

नामा

नामधारी

नाम का सिक्का

वह सिक्का जिस पर शासन काल का नाम ढाला गया हो; (लाक्षणिक) सरकार, हुकूमत; बहुत रोब-दाब, अधिक धाक

नाम बिकता है

नाम बुरा होना

बदनाम होना, रुसवा होना, बदनाम होने की जगह मुस्तामल

नाम सब्त होना

नाम लिखा जाना, प्रसिद्धि मिलना, नाम को स्थायित्व प्राप्त होना

नाम होना

शोहरत या प्रसिद्ध होना

नाम दर्ज होना

नाम भी नहीं

कुछ नहीं की जगह, ज़रा नहीं

नाम लिखा होना

नाम लिखा होना, नाम तहरीर होना, किसी सूची में नाम शामिल होना

नाम नौबत होना

(किसी पर किसी बात का निर्भर होना) सर सेहरा होना, सर पर श्रेय जाना, सफलता का कारण होना

नाम बड़ा होना

किसी अच्छी सिफ़त या काम के लिए मशहूर होना, नाम रोशन होना

नाम ही नाम रह जाना

सिर्फ़ नाम बाक़ी रह जाना, सिर्फ़ उल्लेख रह जाना, सब कुछ समाप्त हो जाना, कुछ न होना

नाम हासिल होना

नाम हासिल करना (रुक) का लाज़िम, शौहरत मिलना

नाम पैदा होना

नाम पैदा करना (रुक) का लाज़िम

नाम रक़म होना

नाम क़ायम होना

नाम पड़ जाना, नाम तै हो जाना, तसमीया होना

नाम बाक़ी रहना

۱۔ नाम के सिवा कुछ बाक़ी ना रहना, नाम ही नाम रह जाना

नाम रौशन होना

۔ लाज़िम।

नाम ऊँचा होना

शौहरत होना, चर्चा होना, ख़ूबीयों में मशहूर होना

नाम क़ाइम होना

नाम पड़ जाना, नाम तै हो जाना, तसमीया होना

नाम को न होना

बिलकुल ना होना, ज़रा ना होना, मुतलक़ ना होना

नाम तक न रहना

नाम भी ना होना, बिलकुल मिट जाना, नीस्त-ओ-नाबूद हो जाना, शाइबा ना होना, तज़किरा भी ना होना

नाम तक न होना

नाम भी ना होना, बिलकुल मिट जाना, नीस्त-ओ-नाबूद हो जाना, शाइबा ना होना, तज़किरा भी ना होना

नामीदा

नाम रखा हुआ, वो जिसका नाम रखा गया हो, आरोपण

नाम कंदा होना

नाम न रक्खूँ

۔दावा का कलिमा है यानी अगर ऐसा काम ना करूं तो फिर इस्म बामसमा नहीं।

नाम बुलंद होना

नाम बुलंद करना (रुक) का लाज़िम, शौहरत होना

नाम कंदा करना

नाम के यौगिक शब्द

नाम

स्रोत: फ़ारसी

'नाम' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone