खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"फूल" शब्द से संबंधित परिणाम

फूल

सूजन

फूलूँ

फूलों

फूल का बहु. बहुत सारे पुष्प, बहुत सारे फूल

फूली

फूला का स्त्रीलिंग

फूला

पक्षियों को होनेवाला एक प्रकार का रोग

फूले

फूलना

कली का संपुट इस प्रकार खुलना कि उसकी पंखड़ियाँ चारों ओर से पूरे फूल का रूप धारण कर लें।

फूलता

फूल है

अभी बच्चा है

फूल-सा

चमकीले रंग का, फूल जैसे चेहरे की तरह, सुंदर, बहुत नाजुक

फूल-सरी

फूल-दार

जिस पर बेल-बूटे बने अर्थात् फूलकारी का काम हुआ हो, फूलोंवाला, जिसपर फूल-पत्ते बने हों या फूलकारी का काम किया गया हो

फूल-दान

बर्तन जिसमें फूल सजाए जाते हैं, गुलदान

फूल-बाग़

वह छोटा बगीचा जिसमें केवल फूलों के पौधे हों, फुलवारी, गुलशन

फूल-बाड़

फुलवारी, उद्यान, वाटिका, बाग़

फूल पड़े

(श्राप के शब्द) आग लगे, नष्ट हो

पहलें

देखिए : पहले

फूल-बार

फूल और फल

फूल-बन

फूल बाड़, पुष्प वाटिका

फूल-माल

फूलों का हार

फूल-पात

फूल और पते

फूल-पान

बहुत ही कोमल

फूल-कील

बंदूक़ के घोड़े को कसा हुआ रखने वाला पेंचदार कीला या फलीदार पेंच, फली

फूल-नीर

फूल का रस

फूल-डोल

एक खेल

फूल-वाला

माली विशेषतः फूल बेचने वाला व्यक्ति

फूल-ज़ीरा

फूल आना

दरख़्तों में फूल लगना, पेड़ों में फूल निकलना

फूल-बाड़ी

फूल-बाड़ा

फूल-वारा

चियोली नाम से मशहूर एक पेड़

फूल-दारी

(वनस्पतिविज्ञान) पौधे का वह भाग जिस पर फूल लगें

फूल-दानी

बर्तन जिसमें फूल सजाए जाते हैं, गुलदान

फूल-पत्ते

फूल और पत्ते

फूल आना

फूल-झड़ी

फूल पड़ना

आंख में फुल्ली होना

फूल होना

बहुत हल्का होना

फूल सूई

फूल की शक्ल का कल्पि जो साड़ी, बालों और अंग्रेज़ी तर्ज़ की ज़नाना टोपी में लगाया जाता है

फूल तोड़ना

फूल-गोबी

फूल जाना

जानवर का घुल घुल कर दुबला हो जाना

फूल-आमला

एक क़िस्म की घास

फूल-पत्ती

फूल और पत्तियों वाली कढ़ाई या कशीदाकारी, छींट, चित्रकार, लताएँ, काग़ज़, कपड़े आदि पर बनाए गए पेड़-पौधों, लताओं आदि के चित्र

फूल करना

मृत्यु के बाद तीसरे दिन खाने का एक समारोह आयोजन करना, तीसरी को फ़ातिहा देना या दिलाना

फूल-झाड़ी

फुलवाड़ी

फूल-झाड़ू

वह झाड़ू जो पानी के किनारे उगने वाली घास के उन तिनकों से जिनके सरों पर फूल होते हैं बनाई जाती है

फूल-जस्त

जस्त को जला कर बनाई हुई खेल

फूल-माला

फूलों का हार

फूल-बनया

उत्तम प्रकार का चावल, चावल का एक प्रकार

फूल-पंख

फूल-फाँक

पंखुड़ी

फूल-भाँग

हिमालय में होने वाली एक प्रकार की भाँग

फूल लगना

(पेड़ या पैदे पर) फूल का निकलना, फूल पैदा होना

फूल-बीना

एक क़िस्म का नाक में पहनने का ज़ेवर

फूल-फली

एक प्रकार की घास

फूल-झरी

फूल-ढोंग

एक प्रकार की मछली जो भारत और पाकिस्तान में हर जगह उपलब्ध है

फूल लाना

फूलों से लदना, फूल दिखाई होना, पेड़ या पौधे का फूल निकालना

फूल झड़ना

मुंह से दिल को लुभाने वाले और मीठे बोल निकलना, मीठा शब्दों की अभिव्यक्ति है

फूल के यौगिक शब्द

फूल

स्रोत: संस्कृत

'फूल' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone