खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सफ़ेद" शब्द से संबंधित परिणाम

सफ़ेद

दूधिया बेरंग का जिस पर सामान्यतः हर रंग चढ़ जाए

सफ़ेदा

एक बहुत लंबा सफ़ेद तने वाला वृक्ष; नीलगिरि वृक्ष; (यूकलिप्टस)

सफ़ेदी

उजाला, अंडे का अंदर का हिस्सा, दीवार पर चूना करवाना

सफ़ेद-बख़्त

भाग्यवान्, खुशनसीब, भाग्यशाली व्यक्ति

सफ़ेद-पोश

सफेद कपड़े पहनने वाला, श्वेतांबर

सफ़ेद-चश्म

फा. वि.निर्लज्ज, बेहया।।

सफ़ेद-फ़ाम

गोरा, श्वेत

सफ़ेद-रूद

एक नदी

सफ़ेद-ओ-सुर्ख़

गनजफ़े या चौरस की आठ बाज़ीयों में से एक का नाम

सफ़ेद-आहू

(संकेतात्मक) प्रेमिका

सफ़ेद-पोशी

इज़्ज़तदारी का भ्रम, रख रखाव, हंसमुख होना, उत्साह, हर्षातिरेक

सफ़ेदा-ए-सिहर

सफ़ेद-ओ-सियाह

काला और सफ़ेद, श्वेत-श्याम, समस्त,कुल

सफ़ेदा-आम

सफ़ेद पड़ जाना

डर जाना, रंग फीका हो जाना

सफ़ेदी आना

बुढ़ापा आना, बाल सफ़ेद होना

सफ़ेद-ढलवाँ-लोहा

सफ़ेद-ओ-सियाह करना

जो दिल चाहे करना

सफ़ेद डाढ़ी में सियाही लगवाना

बुढ़ापे में बदनामी मूल लेना

सफ़ेद बाल मौत का पैग़ाम

बालों का सफ़ेद होना मौत क़रीब होने का संकेत करता है

सफ़ेदी फेरना

चूना दीवारों या मकान पर फेरना

सफ़ेदा-ए-काश्ग़री

सुर्ख़-सफ़ेद

नज़्म-सफ़ेद

(शायरी) ऐसी नज़्म जिसमें क़ाफ़िए की अनिवार्यता न हो, बे क़ाफ़िया अर्थात अंत्यानुप्रासरहित या अतुकांतक शब्दों वाली नज़्म, वह नज़्म अथवा छंद जो मीटर में हो लेकिन तुकांतक शब्दों से मुक्त हो

मिर्च-सफ़ेद

सफ़ेद मिर्च, यह काली मिर्च की तरह गोल होती है और रंग सफ़ेद होता है, इसको दक्किनी मिर्च भी कहते हैं

चतर-सफ़ेद

सफ़ेद झंडा

पुल्क-सफ़ेद

दिंग-सफ़ेद

गुल-ए-सफ़ेद

(चिकित्सा) सामूश मिट्टी को सफ़ेद मिट्टी भी कहते हैं, कूफ़ा और हिजाज़ (अरब द्वीप का उत्तर-पश्चिमी भाग जिसमें मक्का, मदीना एवं ताएफ़ आदी हैं) के कुछ क्षेत्रों में भी मिलती है, भारत में भी इसी तरह की एक चिकनी मिट्टी होती है इसकी सभी विशेषताएँ, गुण और प्रभाव ख़ुर

ज़र-ए-सफ़ेद

चाँदी, रजत

तंगा-ए-सफ़ेद

देव-ए-सफ़ेद

क़ंद-ए-सफ़ेद

सफ़ेद शकर, चीनी

सन-ए-सफ़ेद

शकर-ए-सफ़ेद

ज़ग़न-ए-सफ़ेद

फ़िलफ़िल-ए-सफ़ेद

सफ़ैद मिर्च, दक्कनी मिर्च

पोल-ए-सफ़ेद

रुपया, चाँदी का सिक्का।

रू-सफ़ेद

नेकनाम, यशस्वी, शिष्टा- चारी, नेक कर्दार।।

लाट-सफ़ेद

मोतियो में सफ़ेद

सुर्ख़-ओ-सफ़ेद

ऐसे गोरे रंग का जिस में ख़ून की लाली झलकती हो, यौवन, रंग-ओ-रूप या रंग-ओ-रोगन वाला, तंदुरुस्त, युवा

मू-ए-सफ़ेद

सफ़ैद बाल

रीश-ए-सफ़ेद

सफ़ैद डाढ़ी जो बुज़रगी की अलामत है

हील-ए-सफ़ेद

छोटी इलाइची।

ज़ाज-ए-सफ़ेद

सफ़ेद फिटकरी

सियाह-ओ-सफ़ेद

पूर्व-पश्चिम, रात-दिन, र्रूप और रंग, भलाई-बुराई

आँखें सफ़ेद करना

रोते रोते आँखों की रौशनी गँवा देना

आँखें सफ़ेद होना

दर्शन जाते रहना (प्रायः गहन प्रतीक्षा या अत्यधिक रोने आदि से)

सर सफ़ेद करना

बाल सफ़ेद करना

सर सफ़ेद होना

सर के बालों का पक जाना या सफ़ैद हो जाना, बुढ़ापा आजाना, बूढ़ा हो जाना

आँखें सफ़ेद पड़ना

रौशनी जाती रहना (अत्यधिक प्रतीक्षा या अधिक रोने आदि से)

ख़ून सफ़ेद करना

सहानुभूतिहीन हो जाना, अपने अंदर सहानुभूतिहीन की विशेषता पैदा करना

चोरी सफ़ेद होना

अंधा होजाना (आँखों के साथ मुस्तामल)

चोंडा सफ़ेद करना

उम्र गुज़रना, बूढ़ा होना

डाढ़ी सफ़ेद होना

तजरबाकार और अनुभवी होना, दाढ़ी के बाल काले से सफ़ेद हो जाना, बुढ़ापा आना

दीदा सफ़ेद होना

बीनाई जाती रहना, आँखों से दिखाई ना रहना, आँख में जाला पड़ जाना

रंगत सफ़ेद होना

रंग सफ़ैद पड़ना, भय या डर के कारण चहरे की रंगत जाती रहना

रंग सफ़ेद पड़ना

रुक : रंग ज़र्द होना मानी नंबर १. किसी रंग का सफ़ैद रंग में तबदील होना, चेहरे की सुरख़ी जाती रहना

रंग सफ़ेद होना

रुक : रंग ज़र्द होना मानी नंबर १. किसी रंग का सफ़ैद रंग में तबदील होना, चेहरे की सुरख़ी जाती रहना

सफ़ेद के यौगिक शब्द

सफ़ेद

स्रोत: फ़ारसी

'सफ़ेद' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone