खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"'अदालत" शब्द से संबंधित परिणाम

'अदालत

न्याय, न्याय चाहना, बराबरी, समानता

'अदालत-ए-माल

राजस्व न्यायालय, मालगुज़ारी, लगान और खेती सम्बन्धी कचहरी, रेवेन्यू कोर्ट

'अदालत-ए-महद

न्याय वाला

'अदालत-ए-नाज़

'अदालत-ए-ज़िल'

कलकड़ या डिप्टी कमिशनर (हाकिम ज़िला) की अदालत, ज़िले का कचहरी न्यायालय जिसमेंं मार-पीट, चोरी-चकारी, क़त्ल, ख़ून एवंं हत्या आदी के मोक़दमोंं के फैसले किए जाएं

'अदालत-सेशन

फ़ौजदारी की अदालत जिसमें संगीन अप्राध के मुक़दमे ज्यूरी या असेसरों द्वारा न्याय किया जाए, सत्र-न्यायालय

'अदालत-ए-शाही

'अदालत-गुस्तर

न्याय करने वाला, न्यायविद, निष्पक्ष

'अदालतें

'अदालतों

'अदालत-गाह

कचहरी, दरबार

'अदालत-ए-बाला

'अदालत-ए-मजाज़

अधिकृत न्यायालय, जिसे किसी मुआमले के सुनने और निर्णय करने का अधिकार हो

'अदालत-ए-'उल्या

सर्वोच्च न्यायालय

'अदालत-ए-सालिसी

पंचायती अदालत, मध्यस्थ न्यायाधिकरण

'अदालत-ए-अपील

वो अदालत जहां निचली अदालत के फ़ैसले के विरुद्ध अपील की जाये

'अदालत-ख़ाना

कचहरी, फ़ैसले की जगह

'अदालत-ए-क़ज़ा

क़ाज़ी की कचहरी, ऐसी अदालत जो किसी बड़े न्यायाधीश के अधीन हो

'अदालत-ए-'आलिया

हाई कोर्ट, उच्च न्यायालय

'अदालत-ए-'उज़्मा

सर्वोच्च न्यायलय, सुप्रीम कोर्ट

'अदालत-ए-ता'ज़ीब

दंड की सज़ा सुनाने वाला न्यायालय, वह दरबार जो दंड निर्धारित करे

'अदालत-ए-ख़फ़ीफ़ा

छोटी कचहरी, वो न्यायालय जहाँ छोटे-छोटे मक़ादमोंं की सुनवाई होती है

'अदालत-ए-मुराफ़'आ

उच्च अधिकारी की कचहरी जहाँ शिकायत की जाए, वह न्यायालय जाहाँ निचले अदालत के फैसले के विरुद्ध समीक्षा याचिका दायर की जाए, पुनः-विचारालय, अपीलीय अदालत

'अदालत-ए-मातह्त

अधीन न्यायालय, छोटी कचहरी

'अदालत-ए-दीवानी

दीवानी अदालत, लेन-देन और रुपये-पैसे के मुक़दमोंं की सुनवाई करने वाली कचहरी, व्यवहार- न्यायालय

'अदालत-पनाह

न्याय दिलाने वाला

'अदालत-ए-फ़ौजदारी

दंड-न्यायालय, फ़ौजदारी अदालत, वो अदालत (कचहरी) जिस में मारपीट, क़तल, चोरी वग़ैरा के मुक़दमों का फ़ैसला किया जाए, फ़ौजदारी मुक़दमों का न्यायालय

'अदालत-ए-रियासत-ए-ग़ैर

वो न्यायालय जो रियासत, प्रदेश और तण्तांत्रिक रजधानी के अधिकार से बाहर हो

'अदालत-ए-इब्तिदाई

वो कचहरी या न्यायालय जिसमें पहले मुक़द्दमा दायर किया जाता था और बाद में ज़रूरी हुआ तो इससे बड़ी आदलत में स्थानांतरण कर दिया जाता है

'अदालत-ए-मुराफ़'अ-ए-सानी

निचली अपीलीय अदालत

'अदालत बसना

दावा करना, अदालत तक जाने की नौबत आना

'अदालत-परवरी

न्याय, इंसाफ़

'अदालत-उल-'आलिया

किसी रियासत, राज्य या प्रदेश की सबसे बड़ी अदालत, हाईकोर्ट, चीफ़ कोर्ट, उच्च न्यायालय, मुख्य न्यायालय

'अदालत-ए-मुराफ़'अ-ए-ऊला

पहले अपील की अदालत, वो अदालत जिसमें मुक़द्दमा की प्रारंभिक जांच-पड़ताल हो और फ़ैसला हो

'अदालत में माख़ूज़ करना

न्याय के कटघरे में लाना

'अदालत बढ़ाना

न्याय का दौर-दौरा होना, न्याय और इंसाफ का चलन और चर्चा होना

'अदालत चढ़ना

दावा करना, अदालत तक जाने की नौबत आना

'अदालती-ज़ुबान

वह भाषा जिसमें न्यायालय की कार्यवाही की जाती हैं, अदालती भाषा

'अदालती-मुतमर-ए-'उज़्मा

'अदालती-रूइदाद

अदालत का मुकद्दमा या कार्रवाई

'अदालत होना

मुक़दमा चलाया जाना, मुक़द्दमा-बाज़ी होना, विवाद को कचहरी में ले जाना

'अदालती-चारा-जूई

'अदालत का दरवाज़ा खटखटाना

मुक़द्दमा दायर करना, न्याय की दृष्टी से न्यायालय जाना

'अदालत करना

कचहरी में मुक़द्दमा दायर करना, मुक़द्दमा चलाना, सभा करना

'अदालत लगाना

शिकायत सुनने के लिए सभा लगाना, कचहरी लगाना, मजमा लगाना

'अदालताना

अदालत का, अदालत जैसा

'अदालत का बड़ा नाज़ुक मु'आमला है

क़ानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया बड़ी टेढ़ी खीर है, क़ानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में घाटा ही होता है

'अदालत के कुत्ते

अदालत के वह कर्मचारी जो घूस और रिश्वत लेने के लिए शिकायत करने वालों को लुभाने लगते हैं

'अदालती-कार्रवाई

न्यायिक कारवाइयाँ, न्यायिक प्रक्रियाएं

'अदालतन

इंसाफ़ से, न्याय से

'अदालत पर आ जाना

न्याय करना

'अदालत का दर खुलना

कचहरी लगना, मुक़दमों की सुनवाई के लिए न्यायालय का दुवार खुलना

मुख़्तार-ए-'अदालत

कचहरी का मुख़तार, पब्लिक अटार्नी

सरसरी-'अदालत

बादशाही-'अदालत

राजा का दरबार, राजा की अदालत

शर'ई-'अदालत

वो कचहरी जिसमें धर्म-शास्त्र के अनुसार फ़ैसले होते हैं

खफ़ीफ़ा-'अदालत

वो अदालत जिस में छोटे-छोटे मुक़द्दमों एवं व्यापारिक लेन-देन के विवादों का निपटारा हो

चपरासी 'अदालत

अदालती चपरासी, न्यायालय का वो संदेशवाहक जो न्यायालय के काग़ज़ आदि जारी करता है या ले कर जाता है

खुली-'अदालत

ऐसी अदालत जो बंद कमरे में या गुप्त सुनवाई न करे

अदालत-गुस्तरी

इंसाफ़ करना, न्याय करना

'अदालत से संबंधित मुहावरे

'अदालत

स्रोत: अरबी

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone