खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"गुल" शब्द से संबंधित परिणाम

गुल

पुष्प, फूल

ग़ुल

भीड़, हुजूम

गुलशन

वह छोटा बगीचा जिसमें अनेक प्रकार के फूल खिले हों, उद्यान, वाटिका, बाग़, फुलवारी, बाग़, चमन

गुलों

गुलिस्तानी

गुलिस्ताँ से मंसूब या मुताल्लिक़, चमन का, चमन में रहने वाला, चमन वाला

गुलिस्ताँ

फुलवारी, वाटिका, बाग़, गुलज़ार, चमन, फुलवारी, वो स्थान जहाँ फल प्रचुर मात्रा में हों, बगीचा, उद्यान

गुली

= गुल्ली

गुलू

हलक़, आवाज़ जैसे, ख़ुशगुलू, सुर

गुलाब

इस पौधे या लता का फूल जो अनेक रंगों का, बहुत सुन्दर और बहुत सुगंधित होता है

गुलज़ार

बाग

गुल-मंज़र

गुल-ए-रेज़

फुलझड़ी, एक प्रकार की आतिशबाजी

गुल-ए-'उश्र

गुल-केस

गुल-ए-सुब्ह

गुल-ब-गुल

गुल-बंद

(वनस्पतिविज्ञान) शरीर के भागों का गुलाब-सदृश गुच्छा, गुलाब का चिन्ह

गुल-ए-दर्द

गुलाब के फूल की पीड़ा, प्रेमिका जो प्रेम के दर्द में हो

गुल-क़ंद

चीनी या मिसरी में मिलाकर और धूप अथवा चाँदनी में रखकर पकाई हुई गुलाब की पत्तियाँ जो प्रायः रेचक होती हैं और औषध के रूप में खाई जाती हैं, गुलाब के फूल और खाँड़ के मिश्रण से बनी हुई एक औषध

गुल-पोश

फूलों से लदा हुआ, फूलों से भरा हुआ, फूलों से ढका हुआ

गुल-केश

उक्त पौधे का फूल।

गुल-ए-हजर

गुल-रंग

गुलाब के फूल-जैसे गुलाबी रंग वाली वस्तु

गुल-ए-सुम

सुनारों का एक औजार जिससे वे गहनों पर बेल-बूटे आदि बनाते हैं

गुल-रुख़

फूल-जैसे सुंदर, सुकोमल और सुकुमार मुखवाली नायिका, जिसका चेहरा फूल जैसा हो, पुष्पमुखी

गुल-ए-तर

ताज़ा फूल, खूबसूत चेहरे वाला माशूक़

गुल-ए-रख़्श

गुल-कप्स

गुल-खप

गुल-ए-मंज़र

दृश्य का सबसे सुन्दर भाग

गुल-मेख़

वह कील जिसका ऊपरी सिरा फूल के आकार का गोल और चौडा होता है, फुल्लीदार बड़ी कील जो किवाड़ों आदि में लगती है

गुल-ए-ख़ंदा

गुल-दोज़

ऐसा कपड़ा या लिबास जिस पर फूल या बूटे कढ़े हुए हूँ

गुल-ए-नर्गिस

नरगिस का फूल, एक प्रकार की लता

गुल-गश्त

बाग़ की सैर

गुल-ए-शम'

चिराग या मोमबत्ती का गुल।।

गुल-ए-तकिया

गुल-ए-ज़र्द

क़ुसतुनतुनिया, तुर्की, के बाज़ पहाड़ी दर्रों से हासिल की जाने वाली मिट्टी, दवा में प्रयोग

गुल-ची

लकड़ी में गलता बनाने का बढ़इयों का एक औजार

गुल-बर्ग

गुलाब की पंखुड़ियां, कवियों ने प्रेमिका के होंठ और जीभ की तुलना गुलाब की पंखुड़ी से की है

गुल-ए-आग

गुल-ए-सिपर

ढाल पर बने हुए बेल बूटे

गुल-फ़रोश

फूल बेचने वाला, फूलों का कारोबार करने वाला, माली

गुल-ए-बर्ग

गुलाब नामक पौधे की पत्ती, फूल का पत्ता, पुष्पदल, गुलाब की पती, गुलाब की पंखुड़ी

गुल-बरन

गुलाब के फूल जैसा, रंग-ढंग वाला

गुल-ए-सुर्ख़

गुलाब का फूल

गुल-ए-शकर

गुलाब के फूल और खाँड़ के मिश्रण से बनी हुई एक औषध, शकर और गुलाब की पंखुड़ियों का मिश्रण

गुल-कदा

वह घर जहाँ फूल ही फूल हों, वाटिका, गुलिस्तां, फुलवारी

गुल-ए-वर्द

एक मशहूर फूल जो बहुत प्रकार का होता है, विशेषतः लाल रंग का, पोस्ते का फूल, गुले खशखाश।

गुल-ए-सुंपा

गुल-ए-चश्म

आँख की फुल्ली, टेंट, आँख में पैदा हो जाने वाली एक बीमारी, वो जिस की आँख में सफेदी, फूला या फुल्ली हो, फुल्ली वाला, वो दाग़ जो आँख की पुतली में हो

गुल-बदन

विभिन्न स्वरूपों का धारीदार और फूलों के चित्रण वाला रेशमी और सूती कपड़ा जो किसी समय में मध्य एशिया के क्षेत्र काबुल के मार्ग से भारत आया था

गुल-ए-कफ़्श

नालदार (एड़ी वाली) जूती

गुल-ए-बदन

एक प्रकार का रेशमी कपड़ा

गुल-मोहर

गुल-चेहर

गुल-ए-सौसन

एक प्रसिद्ध आस्मानी रंग का फूल, जिसकी पंखड़ी जीभ की तरह होती है

गुल-ए-सफ़ेद

(चिकित्सा) सामूश मिट्टी को सफ़ेद मिट्टी भी कहते हैं, कूफ़ा और हिजाज़ (अरब द्वीप का उत्तर-पश्चिमी भाग जिसमें मक्का, मदीना एवं ताएफ़ आदी हैं) के कुछ क्षेत्रों में भी मिलती है, भारत में भी इसी तरह की एक चिकनी मिट्टी होती है इसकी सभी विशेषताएँ, गुण और प्रभाव ख़ुर

गुल-ए-चमन

उद्यान का सर्वश्रेष्ट फूल, बगीचे में सबसे सुंदर फूल, प्रिय, प्रेमिका

गुल-ए-फ़रंग

एक श्वेत और गुलाबी रंग का फूल जो हर मौसम में होता है, सदाबहार

गुल से संबंधित मुहावरे

गुल

स्रोत: फ़ारसी

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words