खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"होली" शब्द से संबंधित परिणाम

होली

हिंदुओं का एक बड़ा त्योहार जो फाल्गुन के अंत में बसंत ऋतु के आरंभ पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को मनाया जाता है और जिसमें लोग एक दूसरी पर रंग, अबीर आदि डालते तथा अनेक प्रकार के विनोद करते हैं, भारत में मनाया जाने वाला रंगों का एक प्रसिद्ध त्योहार

होली-घोस्ट

ईसाइयों की ट्रिनीटी (त्रीमूर्ती/त्रीदेव) की तृतीय जाति

होली-बाज़

होली मनाने वाला, होली खेलने वाला व्यक्ति

होली-मिलन

होली का वो दूसरा दिन जिसमें एक-दूसरे के गले मिलते हैं या किसी जगह पे सभा का आयोजन करते हैं और सब लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और विशेष रूप से नाशते-पानी का प्रबंध होता है

होली-नामा

वो कविता जिसमें होली पर्व का दृश्य दर्शाया गया हो

होली-है-होली

होली का रंग

होली के अवसर पर डाला जाने वाला रंग

होली का साँग

होली का स्वाँग

होली का डांडा

वो लकड़ी जो होली के अवसर पर चौराहे पर गाड़ते हैं

होली में रंग खेलना

होली में आग लगाना

होली छेड़ना

होली का गीत गाना, होली का गीत सुनाना, होली का गीत शुरू करना

होली-दीवाली करना

धन-दौलत को बुरी तरह बर्बाद एवं नष्ट करना

होली-दिवाली मनाना

तेहवार मनाना, ख़ुशी एवंं हर्ष के अवसर में भाग लेना तथा ख़ुशीयां मनाना

होली का भड़वा

वह व्यक्ति जिस पर होली के दिन रंग आदि डालकर विदूषक, हंसोड़ बनाया जाए

होली के पेछे भूत बियाए

जब समय गुज़र गया तो सूझी, समय गुज़रने के बाद कोई काम हो तो बेकार है

होली करना

रुक : होली खेलना नीज़ (मजाज़न) ख़ुशीयां मनाना

होली जलना

होली के दिन अर्थात बसंत के अवसर पर लकड़ियों का ढेर जलना

होली गाना

होली के अवसर पर गीत गाना, होली का गीत गाना जिसमें कृष्ण की लीला और विलासिता का वरणन होता है

होली मचना

होली मनाई जाना, होली का हंगामा होना, होली का शोर होना

होली रचना

होली खेली जाना, होली मनाई जाना

होली बनाना

होली-गीत की रचना करना, होली का गीत लिखना या संकलित करना, होली का गीत जोड़ना अर्थात होली का राग बनाना

होली जलाना

होली के दिन लकड़ियों या उपलों के ढेर में आग लगाना और उसमें गेहूं या जौ की बालें भूनना, फागुन का तेहवार मनाना, होलिका दहन होना, होलिका जलाना

होली खेलना

होली में एक दूसरे पर रंग डालना, अबीर और गुलाल आदि का उड़ाना तथा ख़ुशी मनाना

होली मनाना

होली का त्यौहार मनाना, होली के त्यौहार की रस्मों को अदा करना, होली की दावतें उड़ाना तथा ख़ुशियाँ मनाना, होली का उत्सव मनाना, जश्न करना

होली मचाना

होली रचाना, होली का शोर करना, एक दूसरे पर रंग डालना

होली पुकारना

होली खेलना, होली है होली का नारा लगाना

होली का फाग

फागुन का तेहवार, होली के खेल-तमाशे, होली का रंग जो हिंदू एक दूसरे पर डालते हैं

होली आई भूत बयाई

होली के मौसम में मस्ती छा जाती है, ये मौसम आए मस्ती शुरू हुई

संखा-होली

(वनस्पति विज्ञान) ज़मीन पर फैलने वाली बूटी जिसकी लता कुछ दूरी तक फैलती है, महीन पत्ते छोटे लंबे और गहरे हरे होते हैं, फूल सुंदर कटोरी-नुमा, सफ़ेद, हल्के गुलाबी होते हैं

अंधा-होली

एक प्रकार की घास जिस का फूल ज़मीन की ओर झुका रहता है

ख़ून की होली

मार-काट, रक्तपात, सामुहीक हत्या

ख़ून से होली खेलना

ख़ून बहाना, रक्तपात करना, सामुहिक हत्या करना

ख़ून की होली खेलना

हद दर्जा क़तल-ओ-ख़ूँरेज़ी करना

ख़ून की होली मनाना

हद दर्जा क़तल-ओ-ख़ूँरेज़ी करना

लहू से होली खेलना

जान खपाना, जान जोखों में डालना

साझे की होली सब से भली

जब ज़्यादा लोग मिलते हैं, तो होली अच्छी तरह से मनाई जाती है, त्योहार या ख़ुशी का आनंद केवल संयोग और एकता से आता है

माल लुटे सरकार का मिर्ज़ा खेले होली

ख़र्च किसी का मज़े कोई करे, बेईमानी से पराए के धन पर मज़े करना, दूसरों के माल को नष्ट करके आनंद उठाना

आधे गाँव दिवाली आधे गाँव होली

किसी स्थिति विशेषण या राय में विरोध के अवसर पर बोलते हैं

होली से संबंधित मुहावरे

होली

स्रोत: संस्कृत

'होली' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words