खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"लड्डू" शब्द से संबंधित परिणाम

लड्डू

लाभ, फाएदा, नफ़ा, उपहार,

लड्डू बाँटना

किसी ख़ुशी के अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों में लड्डू बाँटना

लड्डू कहे से मुँह मीठा नहीं होता

बातों ही बातों से काम नहीं होता है कुछ ख़र्च करना पड़ता है

लड्डू बाँधना

۱. (हलवाई) जिस चीज़ का लड्डू बनाना हो उस को बक़दर ज़रूरत गेंद की शक्ल में तिया रकरना

लड्डू कहे से मुँह नहीं मीठा होता

ख़ाली खोली बातों या सिर्फ़ चापलूसी से मतलब बरारी नहीं होती कुछ ख़र्च करना भी पड़ता है, बे लिए दिए काम नहीं चलता

लड्डू-पेड़े खाना

मज़े उड़ाना

लड्डू आना

किसी के घर लड्डू भेजना या लड्डू लाना

लड्डू बटना

लड्डू का भाग होना, लाभ होना, कुछ हाथ लगना

लड्डू मिलना

लाभ होना, किसी तरह का फ़ायदा होना, कुछ हाथ लगना

लड्डू खाना

लड्डू बनाना

लड्डू लड़े चूरा झड़े

दो के लड़ने से तीसरे को फ़ायदा पहुँचता है, अमीर आदमियों के झगड़ों में लोगों को फ़ायदा होता है

लड्डू खिलाना

मिठाई खिलाना, मुँह मीठा करना, मेहमानदारी करना, दावत करना, उत्सव मनाना

लड्डू न तोड़ो , चूरा झाड़ खाओ

असल पूंजी को ख़र्च ना करो नफ़ा खाओ

कमर-कस-लड्डू

एक प्रकार के लड्डू जो मर्दाना कमज़ोरी को दूर करते हैं और काम-शक्ति पैदा करते हैं

बूँदी का लड्डू

एक क़िस्म का मीठा लड्डू जो बाज़ारों में समान रूप से बिकता है

सूँठ के लड्डू खाना

सौंठ की यानी ख़ामोशी की हुलास सूओंघना, घनी साधना, चुप साधना, ख़ामोशी इख़तियार करना, सौंठ की नास लेना

मन में लड्डू फूटना

मन में अधिक प्रसन्न होना, दिल में बहुत ख़ुश होना

दिल में लड्डू बटना

बहुत ख़ुश होना

दिल में लड्डू फूट्ना

बेहद ख़ुश होना, दिल में बहुत ख़ुशी होना

दोनों हाथ लड्डू होना

रुक : दोनों ही मीठे

मोती-चूर के लड्डू

महीन बुन्दीयों से तैय्यार किया हुआ लड्डू जो आम लड्डूओं से उत्तम माना जाता है

गुप-चुप के लड्डू

गुप-चुप का लड्डू

मूढ़ी के लड्डू

चावलों से बने हुए मुरमुरे के लड्डू जो गुड़ के शीरे में गुँधे होते हैं

गुम-सुम के लड्डू खाना

गुपचुप के लड्डू खाना, उदासीनता की दुनिया में होना, किसी बात का जवाब ना देना, ख़ामोश रहना, बिल्कुल चुप रहना

गुपचुप के लड्डू खाए हैं

जो आदमी बिलकुल चुप रहता है उस के संबंध कहते हैं

दोनों हाथों में लड्डू नहीं होते

झूट कहे सो लड्डू खाए

झूठ बोलने से लोग अपना काम ख़ूब निकाल लेते हैं

क्या बोर के लड्डू हैं

कोई दुर्लभ चीज़ नहीं है क्यों पछताते हो

लड़ाई में लड्डू नहीं बटते

लड़ाई में कुछ नफ़ा नहीं होता, लड़ाई कोई ख़ुशी का मुक़ाम नहीं, लड़ाई में बहुत तकलीफ़ होती हैं

लड़ाई में लड्डू नहीं बटती

लड़ाई में कुछ नफ़ा नहीं होता, लड़ाई कोई ख़ुशी का मुक़ाम नहीं, लड़ाई में बहुत तकलीफ़ होती हैं

चुप गुप के लड्डू खाए हैं

बिलकुल ख़ामोश हैं, किसी बात का जवाब नहीं देते

मन के लड्डू फोड़ना

दिल ही दिल में मंसूबे बना कर ख़ुश होना, ख़्याली पुलाव पकाना, दिल ही दिल में ख़ुश होना, आप ही आप काम कर बैठना

मन के लड्डू तो फीके क्यों

क्या गुप-चुप के लड्डू खाए हैं

बोलते क्यों नहीं, चुप क्यों हो

मन के लड्डू फोड़ना कहा बैठना

आप ही काम कर बैठना

साँच कहे सो मारा जाए, झूट कहे सो लड्डू खाए

सच्च कहने वाले को लोग बुरा समझते हैं, झूटा मज़े में रहता है

बूर के लड्डू खाए सो पछताए, न खाए सो पछताए

ऐसा काम जिस के न करने में हसरत रहे और करने में पछतावा हो

जीजा के माल पर साली लड्डू बावली

बेगाने माल पर कोई इतराए , दूसरों के बरते पर शेखी मारना

घी का लड्डू टेढ़ा भी भला

अगर ज़्यादा फ़ायदा हो तो मामूली नुक़्सान में भी बराई नहीं होता

साँच कहे सो मारा जाए, झूटा भड़ुवा लड्डू खाए

सत्य कहने वाले को लोग बुरा समझते हैं, झूठा मज़े में रहता है

मान का ज़हर और अपमान का लड्डू

इज़्ज़त का ज़हर ज़िल्लत के लड्डू से बेहतर है

जब दिन आए भले तब लड्डू मारे चले

जब क़िस्मत खुले तो अच्छी से अच्छी चीज़ मिल जाती है

रानी दीवानी हुई , औरों को पत्थर, अपनों को लड्डू मारे

दीवाना बह कार-ए-ख़ुद होशयार, उनकी दीवानगी में भी अपना ही फ़ायदा है

मलाई के लड्डू

मगद के लड्डू

बूर का लड्डू

(शाब्दिक) गेहूँ की भूसी का बना हुआ लड्डू जो खाने में अत्यधिक कुस्वादु होता है

बोर के लड्डू

मन के लड्डू लढाना

ख़याली पुलाव पकाना, दिल ही दिल में ख़ुश होना

लड़ाई में लड्डू पेड़े नहीं बटते

रुक : लड़ाई में लड्डू नहीं बटते

चूरा झाड़ खाओ लड्डू न तोड़ो

असल को बर्बाद नहीं करना चाहिये उस की आमदनी खानी चाहिये

किराना का लड्डू है

दिल्ली में आमों के बेचने वाले आमों को कहते हैं

मन के लड्डू खाना

मोती चूर का लड्डू

हलवाई दीवाना होगा तो हिर फिर कर लड्डू अपनों ही को मारेगा

हर सूरत में अपनों को फ़ायदा पहुंचाने वाले के मुताल्लिक़ कहते हैं

मन के लड्डू खा बैठना या लढाना

दिल ही दिल में मंसूबे बना कर ख़ुश होना, ख़्याली पुलाव पकाना, दिल ही दिल में ख़ुश होना, आप ही आप काम कर बैठना

हलवाई दीवाना होगा तो हिर फिर कर लड्डू अपनों ही को देगा

हर सूरत में अपनों को फ़ायदा पहुंचाने वाले के मुताल्लिक़ कहते हैं

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone