खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मरना" शब्द से संबंधित परिणाम

मरना

जीव-जंतुओं या प्राणियों के शरीर में से जीवनी शक्ति या प्राण का सदा के लिए निकल जाना जिसके फलस्वरूप उनकी सभी शारीरिक क्रियाएँ या व्यापार बन्द हो जाते हैं। आय या जीवन का अंत या समाप्त होना। मृत्यु को प्राप्त होना। जान निकलना। जैसे-महामारी से (या युद्ध में) लोगों का मरना। पद-मरना-जीना। (देखें स्वतंत्र पद) मुहा०-मरने तक की छुट्टी (या फुरसत) न होना = काय की अधिकता के कारण तनिक भी अवकाश न होना। नाम को भी साँस लेने या सुस्ताने का समय न मिलना।

मरनाँ

मरना-जीना

दुःख-सुख के साथ रहना, लगे रहना

मरना-मिटना

मरना-मारना

मरना-जीना सब के साथ है

दुनिया के झगड़े बखेड़े किसी को नहीं छोड़ते

मरना बर-हक़ है

हर प्राणी को अंततः मरना है

मरना जोखों भरना

मरना भरना, नुक़्सान बर्दाश्त करना, तकालीफ़ झेलना

मरना है बद नेक को जीना नाप सदा, बेहतर है जो जगत में नेक नाम रह जा

अच्छे काम करने चाहिए ताकि दुनिया में रह जाए, वैसे तो अच्छे बुरे सब को मरना है

मरना भला बदेस का जहाँ न अपना कोई

परदेस में मरना बेहतर है कि वहां कोई अपना नहीं होता जो अफ़सोस करे

मरना भरना

कठिन स्थिति में किसी का साथ निभाना, प्रत्येक स्थिति में गुज़र बसर करना

मरना जीना लग रहा है

आख़िर मरना अव्वल मरना

अंततः जीवन का परिणाम मृत्यु है, जब मृत्यु वास्तविक है तो आज आए या कल

लिए मरना

۔۱۔ले डूबना। ले बैठना। अपने साथ दूसरे को भी नुक़्सान पहूँचाना। २। इल्ज़ाम धरना। चोरी लगाना। बहतां लगाना। ३। दबा लेना। मार लेना। ४।हासिल कर लेना। कमा लेना। (इबनुलवक़्त) बल्कि इस से बहुत ज़्यादा उन के अर्दली ख़िदमतगार शागिर्द पेशा पेशी के अमले ले मरते हैं

फ़ाक़ों मरना

भूकों मरना, भूक से मरना, कंगाल होना

रगें मरना

लिंग की नसों का सुस्त हो जाना, नामर्द हो जाना, मर्दाना शक्ति न रहना, जोश न रहना

भूकों मरना

बोझों मरना

ज़िम्मेदारीयों से दब जाना , लदा होना , तकलीफ़ और आवर्द से मुनक़बिज़ होना, ज़च हिना

लाजों मरना

अत्यधिक लाज से बैठा जाना, बहुत लज्जित होना

लड़े मरना

लड़ते समय इस बात का ध्यान रखें कि चोट लगेगी या मृत्यु भी हो सकती है

ग़ुस्सा मरना

गु़स्सा जाता रहना, गु़स्सा धीमा हो जाना

लड़ना-मरना

कड़ा संघर्ष करना, युद्ध करना, लड़ते हुए जान दे देना

प्यास मरना

तिश्नगी रफ़ा होजाना, अज़खु़द ख़ाहिश या हवस बाक़ी ना रहना

प्यासा मरना

पानी के लिए बेक़रार होना, प्यास से बेचैन होना, तेज़ प्यास से दम निकल जाना, शदीद प्यास बर्दाश्त करना

आस मरना

आस टूटना, निराश होना, उदास होजाना, आसरा न रहना

पसीना मरना

पसीना ख़ुशक होना

सीमाब मरना

पारे का कुश्ता होना

नस मरना

रग या पट्ठे का कमज़ोर होना

जल-मरना

जल जाना, जल कर भष्म हो जाना, इरादे से मर जाना, सती हो जाना, ईर्ष्या या द्वेष में जल कर कबाब होना, किसी की भलाई न देख सकना, उलझ उलझ कर रहना

आरज़ू मरना

आरज़ू मिटना, आशा खो देना, उम्मीद और आसरा टूट जाना

सर्दी मरना

जाड़ा खाना, जाड़े की तकलीफ़ में बसर करना

तबी'अत मरना

रुक : तबीयत मिट्टी होना

दफ़ मरना

तेज़ी मरना, उत्साह समाप्त होना

पड़ मरना

मरते दम तक साथ न छोड़ना, इस तरह रहना कि मर कर निकलना, मर कर हटना

लड़ मरना

लड़ कर मर जाना

बुड़का मरना

फ़ाक़ा मरना

भूकों मरना, मुतवातिर भूका रहना

छोड़ मरना

मृत्यु के समय संपत्ति छोड़ना, मृत्यु के समय जमा पूँजी छोड़ना, मौत पर जायदाद रह जाना, वसीयत कर जाना, मरते वक़्त जमा पूँजी छोड़ जाना

अव्वल मरना आख़िर मरना फिर मरने से क्या है डरना

हर हालत में जब मरना ही है, तब मृत्यु का भय क्या

बे-मारे मरना

जल-जल मरना

रुक : जल मरना

बे-मौत मरना

बे मौत मारना (रुक) का लाज़िम

कट-कट मरना

आपस में लड़-लड़ कर मरना

ग़ैरत से मरना

۱. निहायत शर्मिंदा होना, ख़जल हो जाना, मुनफ़इल होना

जवाना-मर्ग मरना

युवा मर जाना, प्राकृतिक आयु से पुर्व ही चल बसना, बुढ़ापे से पहले मरना

किसी पर मरना

किसी का हामी-ओ-मददगार होना, दिलासा देना, तसल्ली बख़्शना

क़ज़ा से मरना

अपनी मौत मरना

कुँवें में डूब मरना

कुँवें में ग़र्क़ कर देना, कुँवें में फेंक देना

आँखों का पानी मरना

अपनी 'उम्र से मरना

प्राकृतिक उम्र पर पहुंच कर मौत आना

नस का मरना

लाज से मरना

۔(ओ) देखो लाजों से मरना

सूरत पे मरना

हुस्न पर मरना, आशिक़ होना

ज़मीन का बोझों मरना

ज़मीन पर बोझ होना, किसी का बेकार और व्यर्थ होना

ज़हर खा मरना

ज़हर खाना, मर जाना, ज़हर खा कर जान दे देना

सिसक सिसक के मरना

सिसक सिसक कर मरना

सख़्त मुश्किल से दम निकलना, हज़ार ख़राबी के साथ ख़त्म होना, निहायत जाँकनी से दम निकलना

शर्म से डूब मरना

ग़ैरत के मारे पानी में डूब के जान देना, निहायत शर्मिंदा होना

क़ज़ा-ए-इलाही से मरना

अपनी मौत से मरना, प्राकृतिक मौत मरना, अपने वक़्त पर मरना

जोखों भरना मरना चूके ना, ऐसे मरना जो कोई थूके ना

मरना बरहक़ पर इज़्ज़त की मौत मरना चाहिए या मरना बरहक़ मगर कुत्ते की मौत ना मरे

मरना से संबंधित मुहावरे

मरना

'मरना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone