खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नाक" शब्द से संबंधित परिणाम

नाक

जीव-जंतुओं या प्राणियों के चेहरे पर का वह उभरा हुआ लंबोतरा अंग जो आँखों के नीचे और मुख-विवर के ऊपर बीचो-बीच रहता है और जिसमें दोनों ओर वे दो नथने या छिद्र रहते हैं, जिनसे वे सांस लेते और सूंघते हैं। सांस लेने और सूंघने की इंद्रिय। विशेष-(क) नाक से बोलने और स्वरों आदि का उच्चारण करने में भी सहायता मिलती है। (ख) मस्तक या मस्तिष्क के अंदर के मल का कुछ अंश प्रायः कफ आदि के रूप में दोनों नथनों के रास्ते बाहर निकलता है। (ग) लोक व्यवहार में, नाक को प्रायः प्रतिष्ठा, मर्यादा, सौंदर्य आदि के प्रतीक के रूप में भी मानते हैं, जिसके आधार पर इसके अधिकतर मुहावरे बने हैं। पद-नाक का बाँसा नाक के दोनों नथनों के बीच का भीतरी परदा। (किसी की) नाक का बाल ऐसा व्यक्ति जो किसी बड़े आदमी का घनिष्ठ समीपवर्ती हो और साथ ही उस बड़े आदमी पर अपना यथेष्ट प्रभाव रखता हो। जैसे-उन दिनों वही खवास राजा साहब की नाक का बाल हो रहा था। नाक की सीध में बिना इधर-उधर घूमे या मुड़े हुए और ठीक सामने या सीधे। जैसे-नाक की सीध में चले जाओ, सामने ही उनका मकान मिलेगा। बैठी हुई नाक-चिपटी नाक। मुहा०-नाक कटना-प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट होना। इज्जत जाना। (किसी को) नाक काटना = (क) प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट करना। इज्जत बिगाड़ना। (ख) अपनी तुलना में किसी को बहुत ही तुच्छ या हीन प्रमाणित अथवा सिद्ध करना। जैसे-यह मकान मुहल्ले भर के मकानों की नाक काटता है। नाक-कान (या नाक चोटी) काटना बहुत अधिक अपमानित और दंडित करने के लिए शरीर के उक्त अंग काटकर अलग कर देना। (किसी के आगे या सामने) नाक घिसना या रगड़ना = बहुत ही दीन-हीन बनकर और गिड़गिड़ाते हुए किसी प्रकार की प्रार्थना प्रतिज्ञा या याचना करना। नाक (अथवा नाक भौं) चढ़ाना या सिकोड़ना = आकृति से अरुचि, उपेक्षा, क्रोध, घृणा, विरक्ति आदि के भाव प्रकट या सूचित करना। जैसे-आप तो दूसरों का काम देखकर यों ही नाक (अथवा नाक-भौ) चढ़ाते या सिकोड़ते हैं। नाक तक खाना-इतना अधिक खाना या भोजन करना कि पेट में और कुछ भी खा सकने की जगह न रह जाय। (किसी स्थान पर) नाक तक न दी जाना = इतनी अधिक दुर्गध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक पकड़ते दम निकलना इतना अधिक दुर्बल होना कि छू जाने से गिर पड़ने या मर जाने का डर हो। अधिक अशक्त या क्षीण होना। नाक पर उंगली रख कर बातें करना = स्त्रियों या हिजड़ों की तरह नखरे से बातें करना। नाक पर गुस्सा रहना या होना = ऐसी चिड़चिड़ी प्रकृति होना कि बात-बात पर क्रोध प्रकट होता रहे। जैसे-तुम्हारी तो नाक पर गुस्सा रहता है। अर्थात् तुम जरा सी बात पर बिगड़ जाते हो। (कोई चीज) किसी की नाक पर रख देना = किसी की चीज उसके मांगते ही तुरंत या ठीक समय पर उसे लौटा या दे देना। तुरंत दे देना। जैसे-हम हर महीने किराया उनकी नाक पर रख देते हैं। नाक पर दीया बाल कर आना-यशस्वी, विजयी या सफल होकर आना। (अपनी) नाक पर मक्खी न बैठने देना इतनी खरी या साफ प्रकृति का होना कि किसी को भी कुछ भी कहने सुनने का अवसर न मिले। (किसी को) नाक पर सुपारी तोड़ना या chc फोड़ना = बहुत अधिक तंग या परेशान करना। नाक फटना या फटने लगना कहीं इतनी अधिक दुर्गंध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक-भौं चढ़ाना या सिकोड़ना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक में तीर करना या डालना खूब तंग या हैरान करना। बहुत सताना। नाक रगड़ना = दे० ऊपर ' नाक घिसना '। नाक में बोलना = इस प्रकार बोलना कि श्वास का कुछ अंश नाक से भी निकले. और उच्चारण सानुनासिक हो। नकियाना। नाक लगाकर बैठना = अपने आपको बहुत प्रतिष्ठित या बड़ा समझते हुए औरों से बहुत-कुछ अलग या दूर रहना। (किसी का) नाक में दम करना या लाना = बहुत अधिक तंग या हैरान करना। बहुत सताना। जैसे-इस लड़के ने हमारी नाक में दम कर दिया है। नाक मारना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक सिकोड़ना = दे० ऊपर। ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना। (किसी से) नाकों चने चबवाना = किसी को इतना अधिक तंग या दुःखी करना कि मानों उसे नाक के रास्ते चने चबाकर खाने के लिए विवश किया जा रहा हो। नाकों दम करना = दे० ऊपर ' नाक में दम करना।

नाक़

नाक-साक

इज़्ज़त, आबरू, नेक नामी, सम्मान, विश्वास, भरम

नाक़ा

मादा ऊँट, ऊँटनी, साँड़नी

नाक-दार

नाक-वाल

सम्मानित, स्वाभिमानी, लज्जाशील, आन-बान वाला

नाक-बंद

नाक-पट्टी (घोड़े के लिए)

नाकों

नाक़िसी

नाक़िसा

नाक़िस

जिसमें अपूर्णता या त्रुटि हो।

नाकाफ़ी

जो काफ़ी न हो, जो आवयश्कतानुसार न हो, अपर्याप्त, अपूर्ण, अपरिपूर्ण, अपूर, जो आवश्यकता से कम हो

नाक-काटी

बेशर्म, वह औरत जिसकी लज्जा ख़त्म हो गई हो

नाकसी

अधमता, नीचता, लोफ़रपन, कमीनगी, पाजीपन, नालायक़ी, कमज़र्फ़ी, बेइज़्ज़ती, ज़िल्लत, रुसवाई, बदनामी

नाक़ूसी

नाक-नक़्श

शक्ल की बनावट; चेहरा; (फ़ीचर)।

नाक-कटे

दाये बद यानी उस की इज़्ज़त जाये, ख़ुदा करे रुसवाई हो

नाक़ूस

(हिंदू) यह एक प्रकार का जलजंतु, जिसे शंख कहते हैं, अपने रहने के लिये तैयार करता है, लोग इस जंतु को मारकर उसका यह कलेवर बजाने के उपयोग में लाते हैं, यह बहुत पवित्र समझा जाता है और देवता आदि के सामने तथा लड़ाई के समय मुँह से फूँककर बजाया जाता है, बड़ी कोड़ी, घोंगा, घंटा

नाक-चोटी

इज़्ज़त, सम्मान, आबरू, मान

नाक़िद

रुपया अशर्फ़ी परखने वाला, परखने वाला, पारख

नाक-कटी

बदनामी, रुसवाई, अपमान, दुर्दशा

नाक़िला

नाक़िबा

नाकिस

नाकौं-नाक

मुहाँमुँह, लबालब, लबरेज़

नाक़िल

नक़्ल करने वाला, किसी के कथन को बयान करने वाला

नाक़िब

बिस्तर से लग कर पैदा होने वाला (घाव), ऐसा घार जो रोगी के लम्बे अवधि तक एक करवट या एक पहलू पर लेटने से पैदा हो जाये, शय्याव्रण, शय्या-ग्रस्त

नाकौं

नाक-नक़्शा

चेहरे की बनावट, हुलिया, चेहरे के नैन-नक़्श

नाक़िज़

नाक-घिसनी

नाक-रगड़ी

नाक रगड़ना, चापलूसी, नाक घिसना

नाकाम

जिसकी कामना पूरी न हुई हो, असफल, नामुराद, विफल, मायूस, हताश, परीक्षा में फ़ेल, नाकामयाब, निराश

नाक सड़ना

नाक में बदबू पैदा हो जाना, नाक से बदबू आना, नाक का बदबू को महसूस करना

नाक़ाबिली

बेजोड़ता, अक्षमता

नाक ठूँसना

टाँग अड़ाना, अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करना, बेजा मुदाख़िलत करना

नाक बसना

नाक में बदबू भर जाना, नाक सड़ने लगना

नाक-कटाई

बदनामी, नाम को बट्टा लगाना, अपमान

नाक तोड़ना

बुरी तरह से मारना पीटना

नाक़िलाना

नक़ल किया हुआ, जिसमें नक़्क़ाली की गई हो

नाक़िदाना

आलोचनात्मक, आलोचक की तरह, ख़ूबी व ख़ामी दिखाने वाला, ऐब-ओ-हुनर जाँचने वाला, खोट और खरापन परखने वाला

नाक में दम

नाक्ड़ा

वह फोड़ा जो नाक की बारीक झिल्लियों में पैदा होता है, एक रोग जिसमें नाक पक जाती है

नाक बींधना

नाक में छेद करना, नाक छेदना

नाक पोंछना

नाक छींकना

नाक़िदान

नाक में बोलना

۔ गुनगुनाना। गुनगुनाना

नाक़िलीन

नाक़िदीन

गुण और दोष आदि की जाँचने करनेवाले

नाक घिसना

सज्दे करना, शीश झूकाना, भुमि पर सर रखना

नाक की लौंग

नाक की फुंग

नाक सुड़कना

अंदर साँस खींच कर रेंट को नाक में ऊपर चढ़ाना, नाक छिनकने की बजाए रेंट ऊपर चढ़ाना

नाक़िज़ीन

नाक झाड़ना

नाक साफ़ करना, नाक पाक करना

नाक में जी आना

परेशानी लाहिक़ होना, हालत ख़राब होना, ख़राबी आ जाना

नाक का बाँसा

नाक सुकेड़ना

रुक : नाक चढ़ाना, बे-ज़ारी ज़ाहिर करना

नाक सिकोड़ना

नाक चढ़ाना, अप्रसन्नता प्रकट करना, बुरा मनान

नाक से संबंधित मुहावरे

नाक

स्रोत: संस्कृत,फ़ारसी

'नाक' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone