खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पकड़ना" शब्द से संबंधित परिणाम

पकड़ना

कोई चीज इस प्रकार दृढ़तापूर्वक हाथ में थामना कि वह गिरने, छूटने hos 4ur या इधर-उधर न होने पावे। थामना। धरना।

दामन पकड़ना

(किसी का) दामन पकड़ना संकट आदि के समय किसी ऐसे व्यक्ति का आश्रय लेना जो संकट के समय पूर्ण रूप से सहायक हो सके, सहारा लेना, किसी के संरक्षण में आना

लगाम पकड़ना

घोड़े पर चढ़ने के लिए लगाम हाथ में लेना

जा पकड़ना

आ पकड़ना

पीछा करके पहुंच जाना, आ लेना, गिरफ़्तार कर लेना

दिल पकड़ना

बेताब हो जाना, बेचैन होना, सदमे या ग़म की ताब ना लाना

लौ पकड़ना

जल उठना, मुश्तइल होना

बाट पकड़ना

(संकेतात्मक) बताए मार्ग पर चलना, (किसी) मार्ग पर चलना

बात-पकड़ना

किसी एक बात पर अड़ जाना और कोई दूसरा पहलू न देखना

घर पकड़ना

जमना, पैर जमाना, जड़ पकड़ना, पैर जमाकर बैठ जाना, ठहर जाना

तरह पकड़ना

रास्ता चुनना, ढंग अपनाना

रात पकड़ना

रात होने तक बाक़ी या जीवित रहना, रात पाना

दुनिया पकड़ना

दुनिया से चिमटे रहना, दीन के मुकाबे में दुनिया को मुक़द्दम रखना, सिर्फ़ दुनिया के मुआमलात में मुनहमिक रहना

दिन पकड़ना

दिन का पा लेना, रात गुज़ारना

सर पकड़ना

हाथ पकड़ना

हाथ थामना, हाथ पकड़ना, (रूपक) हिमायत करना, मदद करना, सहारा देना, सहायक होना

नाम पकड़ना

शौहरत पाना, नुमायां होना, नामवरी हासिल करना

जान पकड़ना

हिम्मत होना, साहस होना, शक्ति आना

ख़ू पकड़ना

चाल चलन और रंग रूप अपना लेना

शाम पकड़ना

बीमार का सूर्यास्त तक जीवित रहना

राह पकड़ना

रास्ता इख़तियार करना, ज़रीया या वसीला अपनाना

आग पकड़ना

किसी वस्तु का जलने लगना, किसी वस्तु में आग लगना

गला पकड़ना

۳. किसी कसैली खट्टी या कच्ची चीज़ या नाक़िस और तेज़ तंबाकू वग़ैरा का हलक़ में सोज़िश या गिरिफ़तगी पैदा करना

क़दम पकड़ना

मंज़िल पकड़ना

मंज़िल-ए-मक़्सूद पर पहुंचना , किसी मुक़ाम को अपनी मंज़िल बनाना, पड़ाव डालना, ठहरना, क़ियाम करना

सूरत पकड़ना

۱. वक़ूअ में आना, ठीक हो जाना

रास्ता पकड़ना

जाने ना देना, रोक लेना, रास्ता रोकना

दम पकड़ना

हौसला करना, हिम्मत करना , इतमीनान रखना

प्यार पकड़ना

रस्ता पकड़ना

ढंग इख़तियार करना, तौर तरीक़ा अपनाना

पाँव पकड़ना

(किसी बात पर रज़ामंद करने या अफ़व तक़सीर कराने के लिए) निहायत आजिज़ी से इल्तिजा करना, मिन्नत समाजत करना

मत पकड़ना

ध्यान करना, विचार करना, बुद्धि से काम लेना

मुँह पकड़ना

मुँह बंद करना, बोलने न देना, बोलने से रोकना

सुब्ह पकड़ना

बहुत पीड़ा में रात व्यतीत करना, सुबह तक बहुत बेचैन और व्याकुल रहना

ख़ता पकड़ना

(इस्लामिक धर्मशास्त्र) कोई ग़लती निकालना, ग़लत व्याख्या की ओर संकेत करना

सहर पकड़ना

सुबह तक जीवित रहना, सुबह करना

जगह पकड़ना

(मज़बूती से) क़ायम होना, इस्तिहकाम पाना,मुक़ीम,होना, जमुना

रस्ता पकड़ना

दूर हो जाना, चला जाना, रास्ता लेना

किनारा पकड़ना

अलग होना, बचना (से के साथ)

जल्वा पकड़ना

बा रौनक होना, तरक़्क़ी करना

बंद पकड़ना

सख़्त गिरिफ़त में लेना, क़ैद करना (क़दीम)

पीछा पकड़ना

सताना

रुख़ पकड़ना

(किसी तरफ़ को) जाना, चलना, मुतवज्जह होना

होश पकड़ना

चैतन्य में आना, होश में आना, असावधानी से निकलना, बुद्धि से काम लेना

समा' पकड़ना

परमानंद में आना

झुकनी पकड़ना

मसाइब में गिरफ़्तार होना

बाग पकड़ना

बाग पकड़ाई का सकर्मक

सहारा पकड़ना

आड़ लेना, सहायता प्राप्त करना, पनाह लेना

ख़त पकड़ना

(दुर्भावनापूर्वक) दूसरे का पत्र ले लेना, सौंप देना

बोझ पकड़ना

भारी भरकम बनना, अपनी एहमीयत जताना

ज़मीन पकड़ना

किसी जगह जम कर बैठना, किसी जगह को स्थायी रूप से कब्ज़ा करना, धरना देना

उल्फ़त पकड़ना

आहिस्ता आहिस्ता मुहब्बत पैदा होना, लगाव होना

काँटी पकड़ना

कटी हुई पतंग को बाँस पर काँटे बाँध कर लूटना

किताब पकड़ना

पुस्तक में लिखे निर्देशों का कड़ाई से पालन करना, अर्थात: पवित्र क़ुरआन का पूर्ण रूप से अनुपालन करना, ईमान लाना, आस्था रखना, पालन करना

तलवार पकड़ना

युद्ध के लिए तैयार होना, लड़ाई-झगड़े का सामान करना

ग़ुबार पकड़ना

दुश्मनी और द्वेष होना

आस पकड़ना

उम्मीद करना, आसरा लगाना, आशा करना, अपेक्षा करना

क़लम पकड़ना

चैन पकड़ना

आराम करना, संतोष होना, सुकून पाना

शक्ल पकड़ना

आकार ग्रहण करना

पकड़ना से संबंधित मुहावरे

पकड़ना

स्रोत: संस्कृत

'पकड़ना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words