खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आँखों पर रूमाल होना" शब्द से संबंधित परिणाम

आँखों पर रूमाल होना

रोना, आंसू बहाना

रूमाल से रूमाल बदलना

सर आँखों पर बैठें

ऐन राहत है (कमाल-ए-मुहब्बत से किसी के मुताल्लिक़ कहते हैं

रूमाल-ए-दस्ती

आँखों-आँखों में सहर होना

आंखों-आंखों में रात कटना, सारी रात जागे गुज़रना

शाली-रूमाल

दस्ती-रूमाल

आँखों पर पाँव रखिए

रुक : आंखों पर आओ / आईए

आँखों पर जगह होना

सम्मान योग्य होना, आदर-सत्कार होना

रूमाल से रूमाल बदल जाना

सर आँखों पर

रूमाल-ख़ाना

शाही स्नान, शाही गुस्लख़ाना

आँखों पर बैठिए

रुक : आंखों पर आओ / आईए

काग़ज़ी-रूमाल

आँखों पर आइए

शौक़ से आओ, ख़ुशआमदीद, बड़ी ख़ुशी से आ जाय, आप का आना सर आंखों पर, इज़्ज़त बढ़ाईए, शरफ़ बख़्शीए

सर-आँखों पर बिठाना

स्नेहपूर्ण स्वागत करना, आदर से पेश आना, बड़ा मान-सम्मान करना, बहुत सेवा-सत्कार और आव-भगत से पेश आना

आँखों पर पाँव रखना

बुज़ुर्गदाश्त करना, अज़ीज़ रखना

आँख से रूमाल न सरकना

रोते रहना, लगातार आँसू बहाना

आँखों में सैल होना

शर्म होना, पर्दा होना

रूमाल से हाथ बाँधना

(कनाएन) हथियार डालना, इताअत क़बूल करना , मुजरिम की तरह हाथ जोड़ना

आँखों में सुब्ह होना

बे कैफ़ी से सुबह तक जागते रहना

आँखों में रस होना

नशीली आँख होना, प्यारी और आकर्षक आखें होना, लगावट की नज़र होना

आँखों में सुबुक होना

अपमानित करना

आँखों से अंधा होना

दृष्टिहीन होना, अंधा होना, आँखों से देख न पाना

आँखों में सहर होना

सारी रात जागते गुज़रना

आँखों पर पट्टी बाँधना

आँखों में ख़ार होना

स्वभाव पर बोझ गुज़रना, अप्रिय होना, पीड़ादायक होना

आँखों में लिहाज़ होना

शर्म और लज्जा होना

आँखों में ग़ुबार होना

धुंदला नज़र आंइ, बसारत कम होना

पट्टी आँखों पर बाँधना

बेपर्वाई करना, अग़माज़ या चशमपोशी करना , बे मरो्वती करना , बे मुलाहिज़ा होना

आँखों पर पाँव रखो

रुक : आंखों पर आओ / आईए

आँखों पर ग़ुबार रहना

धुँदला दिखाई देना

आँखों पर ज़ोर देना

आँखों पर क़दम रखना

देख-भाल, आदर सत्कार के साथ मिलना, अधिक प्रेम-भाव एवं जोश के साथ स्वागत करना

क़दम आँखों पर रखना

इज़्ज़त करना, रुत्बा बढ़ाना

आँखों पर क़दम लेना

तवाज़ो-ओ-तकरीम करना, ख़ुशआमदीद कहना

आँखों पर ग़ुबार छाना

धुँदला दिखाई देना

आँख से रूमाल न हटना

रोते रहना, लगातार आँसू बहाना

जेबी-रूमाल

तेलिया-रूमाल

गहरे रंग का सिल्क का रेशमी रूमाल जो फिसलता रहता है

सर आँखों पर लेना

इज़्ज़त-ओ-एहतिराम से पज़ीराई करना , ख़ुशी से क़बूल-ओ-मंज़ूर करना

सर आँखों पर उठाना

बसर-ओ-चशम तस्लीम करना, जान-ओ-दिल से क़बूल करना

सर आँखों पर रखना

बसर-ओ-चशम क़बूल-ओ-मंज़ूर करना

जान आँखों में होना

रुक: जान आन में आना

आँखों पर झप्पाँ पड़ना

(ओ) ग़फ़लत के सबब बीमार की आंखें ना खुलना, पपोटे लटक आना

रूमाल झाड़ना

रूमाल ओढ़ना

जाली या कारगे का रूमाल काँधे या सर पर डालना

सर आँखों पर रहना

बसर-ओ-चशम तस्लीम क्यू जाना, बहुत मक़बूल होना

रूमाल से पोंछ कर तय्यार करना

इबतिदा से परवरिश करना, प्रवान चढ़ाना, तर्बीयत देना, हुनर सिखाना

दम आँखों में होना

आँखों में घर होना

आँखों में घर करना(रुक:मानी नंबर १) का लाज़िम

आँखों में हया होना

आदर, शर्म और लज्जा के कारण नज़रें नीची होना, अनुकंपा और सहानुभूति का व्यवहार रखना

आँखों में बात होना

इशारों इशारों में बात होना

आँखों में जान होना

कुल शरीर से आत्मा का आँखों में सिमटना और देखने की इच्छा में रुक जाना

आँखों में जाला होना

आँखों में जहाँ अँधेरा होना

जोश या किसी और कैफ़ीयत की शिद्दत में कुछ नज़र ना आना

आँखों में 'आलम अंधेर होना

रुक : आंखों में जहान अंधेर अलख

आँखों पर पलकों का बोझ नहीं होता

जिस से मुहब्बत होती है वो दिल पर बोझ नहीं लगता, जो अपने तन बदन का हिस्सा हो उसे सब चाहते हैं

आँखों में दम होना

कुल शरीर से आत्मा का आँखों में सिमटना और देखने की इच्छा में रुक जाना

आँखों में राई होना

अधिकांश स्त्रियों के विचार में बुरी नज़र से बचाने का एक वाक्य जो उस समय कहा जाता है जब कोई किसी बच्चे या वस्तु को उसके दिखावटी या भीतरी सौंदर्यता पर टोके

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में आँखों पर रूमाल होना के अर्थदेखिए

आँखों पर रूमाल होना

aa.nkho.n par ruumaal honaaآن٘کھوں پَر رُومال ہونا

मुहावरा

आँखों पर रूमाल होना के हिंदी अर्थ

  • रोना, आंसू बहाना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

آن٘کھوں پَر رُومال ہونا کے اردو معانی

  • رونا ، آن٘سو بہانا .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (आँखों पर रूमाल होना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

आँखों पर रूमाल होना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words