खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"'अक़्ल की कोताही और सब कुछ है" शब्द से संबंधित परिणाम

'अक़्ल की कोताही और सब कुछ है

उपहास में मूर्ख या कम समझ वाले के संबंध में कहते हैं कि और तो सब कुछ है मगर 'अक़्ल नहीं है

कायथों में सब से छोटे और भाँडों में सब से बड़े की कमबख़्ती है

काएथ छोटों से बहुत काम कराते हैं भांडों में बड़े को करना पड़ता है

'अक़्ल की कोताही

समझ का दोष, बुद्धि की कमी, दुर्बुद्धि, बेवक़ूफ़ी

बंदे का चाहा कुछ नहीं होता, अल्लाह का चाहा सब कुछ होता है

ईश्वर की मर्ज़ी होती है बंदे या किसी व्यक्ति की मर्ज़ी नहीं होती

फ़क़ीर की झोली में सब कुछ

फ़क़ीर के अधिकार में सारी ईश्वरत्व है

एक हुनर और एक 'ऐब सब में होता है

हर आदमी में कोई न कोई गुण और अवगुण होता है

पेट सब कुछ सिखा लेता है

चार हाथ पाँव सब रखते हैं कुछ तुम्हारे ही नहीं हैं

कमाऊ खाओ , सब ताक़त रखते हैं, घमंड करने वाले को कहते हैं

कुछ बसंत की भी ख़बर है

दुनिया की स्थितियों से भी कुछ सूचित हैं, सावधान करने के लिए बोलते हैं

ज़ोर नहीं ज़ुल्म नहीं, 'अक़्ल की कोताही

बेअक़ल आदमी उमूमन ज़ालिम होते हैं किसी के जबर या सख़्ती से नुकसान नहीं पहुंचा अपनी बेवक़ूफ़ी की वजह से पहुंचा है

क़िस्मत सब की सब के साथ होती है

हर एक की तक़दीर अलग होती है, हर शख़्स का मुक़द्दर अलग अलग होता है

हर एक बात की कुछ इंतिहा है

(कोई किसी झगड़े को तूल दे तो कहते हैं) हर बात कहीं ना कहीं ख़त्म होती है

तक़दीर सीधी है तो सब कुछ

भाग्य अनुकूल होने से सब काम बनते हैं

सब शक्ल है लंगूर की , इक दुम की कसर है

किसी की बदसूरती पर तंज़न कहते हैं

कुछ और 'आलम है

ज़रूरत सब कुछ करा लेती है

ज़रूरत के वक़्त जो कुछ हो सकता है किया जाता है, नेकनामी बदामी की कुछ पर्वा नहीं होती

हुक्म के साथ सब कुछ मौजूद है

हाकिम के लिए सब चीज़ तैय्यार है, हुक्म ही हर चीज़ आजाती है

ज़ोर न ज़ुल्म नहीं, 'अक़्ल की कोताही

बेअक़ल आदमी उमूमन ज़ालिम होते हैं किसी के जबर या सख़्ती से नुकसान नहीं पहुंचा अपनी बेवक़ूफ़ी की वजह से पहुंचा है

भले माँस की सब तरह से ख़राबी है

उसको सब की फ़िक्र है

ईश्वर सभी का ख़याल रखता है, भगवान सबकी ख़बर लेता है

सब से बेहतर है मियाँ साहिब सलामती दूर की

दूर-दूर रहना ही अच्छा है, घनिष्ठता अच्छी नहीं

सब कहने की बातें हैं

बनावट की बातें हैं, असत्य बातें हैं, वास्तविकता नहीं है, असलियत कुछ नहीं

ख़ुदा का दिया सब कुछ है

हर तरह की सुविधा है, ईश्वर ने जो दिया वही बहुत है, अथवा जो कुछ है वह सब ईश्वर का दिया है, किसी चीज़ की परवाह नहीं, सब्र करने वाले या सहनशील और जो कुछ मिल जाए उस पर संतुष्ट रहने वाले हैं

वक़्त सब कुछ करा लेता है

अवसर और आवश्यकता के समय व्यक्ति वह कार्य करता है जो वह (आमतौर पर) नहीं कर सकता (मजबूरी के अवसर पर बोलते हैं

शरीफ़ की दस और पाजी की एक बराबर है

पाजी की एक गाली शरीफ़ की दस गालियों के बराबर है

नाड़ी की कुछ सरत नहीं है दवा सभों की करते हैं, बेदों का क्या जाता है, लोग बिचारे मरते हैं

नब्ज़ देखना जानते नहीं और ईलाज करते हैं, ऐसे मुआलिजों का क्या बिगड़ता है, उन के ईलाज से लोग ही मरते हैं (अनाड़ी हकीमों के मुताल्लिक़ कहते हैं

भले मानस की सब तरह ख़राबी है

नेक इंसान को हर तरह शख़्स दबाता और बुरा भला कहता है, शरीफ़ आदमी को हर हालत में दिक्कतें पेश आती हैं

रंडी की ख़र्ची और वकीलों का ख़र्चा पेश्गी दिया जाता है

अगर वह पहले न ले लें तो उन्हें कोई बाद में नहीं देता, रंडी और वकील मज़दूरी पहले लेते हैं

ख़ुदा सब की मेहनत सुवारत करता है अकारत नहीं करता

ईश्वर हर एक को उसके परिश्रम का फल देता है, ईश्वर सब का परिश्रम सफल करता है

कुछ सोना खोटा और कुछ सुनार खोटा

ताली दोनों हाथ से बजती है , लड़ाई या बिगाड़ दोनों तरफ़ से होता है

रंग-ढंग कुछ और होना

हालत दूसरी होना, नक़्शा दूसरा होना, नया अंदाज़ होना

साँप और चोर की धाक बुरी होती है

लोग उन के नाम से डरते हैं

और कुछ नहीं तो

सब चीज़ की लहर बहर है

किसी चीज़ की कमी नहीं सब कुछ मौजूद है

और-कुछ

अलग, मुख़्तलिफ़, पहले से बदला हुआ, कुछ अलग

रंग कुछ और होना

अंदाज़ बदल जाना, तौर तरीक़े में तबदीली आना

ख़ुदा के घर में सब कुछ

ईश्वर के लिए हर बात संभव है

मुँह पर सब कुछ दिल में ख़ाक नहीं

माघ पूस की बादरी और कुँवार का घाम, इन सब को झेल कर करे पराया काम

नौकरी करनी आसान नहीं है इस में माघ और पोस की बारिश, कुआर की गर्मी बर्दाश्त करनी पड़ती है तब मालिक का काम होता है, नौकरी में गर्मी, सर्दी, बरसात सब को झेलना पड़ता है

'आशिक़ की आबरू है गाली और मार खाना

प्यार में गालियाँ और मार खाना सम्मान की बात समझी जाती है, प्यार की विशेषता अभिव्यक्त करते समय कहते हैं

दिल का कुछ और ही नक़्शा है

दिल घबराता है, दिल परेशान है

दिल का कुछ और ही नक़्शा है

दिल घबराता है, दिल परेशान है

ज़र का ज़ोरा पूरा है और सब अधूरा है

रुपये में बहुत ताक़त है

तुलसी पैसा पास का सब से नीको होय, होते के सब कोय हैं, अन-होते की जोय

गाँठ का पैसा ही काम आता है

और की फुल्ली देखते हैं, अपना टेंट नहीं निहारते

दूसरों का छोटा सा अवगुण अथवा त्रुटि दिखाई देता है परंतु अपना बहुत बड़ा अवगुण भी नज़र नहीं आता

सोंटा हाथ, देह में हाँगा, उस ने भेंटे सब कुछ माँगा

जिसकी लाठी उसकी भैंस, जिसके हाथ में लाठी और जिसमें शक्ति है, उसे जो माँगे मिल जाता है, अर्थात शक्तिशाली को सब कुछ मिल जाता है

अपनी सी सब कुछ करना

दिल मुट्ठी में आया सब कुछ पाया

किसी के दिल को ख़ुश करना बड़ा काम है

जाए ईमान रहे सब कुछ

मरने के बाद विश्वास साथ जाएगा, बाक़ी सब कुछ रह जाएगा

कुछ नहीं हो सकता है

ईमान है तो सब कुछ है

चोर और साँप की बड़ी धाक होती है

लोग इनसे बहुत डरते हैं अर्थात इनकी क्रूरता से सब डरते हैं

अपने-अपने क़दह की सब ख़ैर मनाते हैं

हर कोई अपनी भलाई चाहता है, सब अपना प्याला भरा रखना चाहते हैं, सब अपना स्वार्थ तकते हैं

क़ायम मिज़ाजी सब वस्फ़ों की बादशाह है

मुस्तक़िल मिज़ाजी बेहतरीन ख़ूबी है

कुछ नहीं आता है

शेर-ए-क़ालीं और है, शेर-ए-नीस्ताँ और है

बहादुरी का अमलन इज़हार और चीज़ है और बहादुरी की बातें करना और चीज़ है

कुछ ख़लल तो है जिस से ये ख़लल है

इस ख़राबी या कमी का कोई कारण है

दौलतमन्द की ड्योढ़ी को सब सज्दा करते हैं

अमीर आदमी के सब ख़ुशामद करते हैं

ख़ुदा सब के लिए और बंदा अपने लिए

आदमी ख़ुदग़रज़ होता है, ख़ुदा सब का मुरब्बी-ओ-निगहबान होता है

ज़ालिम की चाल ही और है

ज़ालिम के तरीक़े मुख़्तलिफ़ होते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में 'अक़्ल की कोताही और सब कुछ है के अर्थदेखिए

'अक़्ल की कोताही और सब कुछ है

'aql ki kotaahii aur sab kuchh haiعقل کی کوتاہی اور سب کچھ ہے

कहावत

'अक़्ल की कोताही और सब कुछ है के हिंदी अर्थ

  • उपहास में मूर्ख या कम समझ वाले के संबंध में कहते हैं कि और तो सब कुछ है मगर 'अक़्ल नहीं है
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

English meaning of 'aql ki kotaahii aur sab kuchh hai

  • he has every thing but sense

عقل کی کوتاہی اور سب کچھ ہے کے اردو معانی

  • مذاقاً بے وقوف کی نسبت کہتے ہیں کہ اور تو سب کچھ ہے مگر عقل نہیں ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए ('अक़्ल की कोताही और सब कुछ है)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

'अक़्ल की कोताही और सब कुछ है

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words