खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बारह-महीने" शब्द से संबंधित परिणाम

बारह

किले की चार दीवारी या तटबंध

बारह-बाट

विखंडित, खंडित, टुकड़े टुकड़े, छिन्न-भिन्न; तितर-बितर, मुंतशिर

बारेह

दाईं ओर से आने वाला (शिकार) जिस को (अरबी लोग) शुभ-मुहूर्त समझते हैं

बारह-वफ़ात

तीसरे इस्लामी महीने रबी-उल-अव्वल की वे बारह तिथियाँ जिनके विषय में मान्यता है कि इनमें हज़रत मुहम्मद साहब बहुत बीमार रहे थे और अंततः उनकी वफ़ात अर्थात मृत्यु हो गई थी

बारहमासा

विरह प्रधान लोकगीत, वह पद्य या गीत जिसमें बारह महीनों की प्राकृतिक विशेषताओं का वर्णन किसी विरही या विरहिणी के मुँह से कराया गया हो, वर्ष भर के बारह मास में नायक-नायिका की श्रृंगारिक विरह एवं मिलन की क्रियाओं के चित्रण

बारहमासी

बारहों मास होने वाला, जो बारह महीने समान रहे, जो साल में हर समय उपलब्ध हो

बारह-मुक़ाम

बारह-पुली

बारह-पुला

बारह-पोली

बारह-टोपी

मध्ययुग में यूरोप के बारह प्रमुख राष्ट्र जो अपने टोपों की विभिन्नता के कारण प्रसिद्ध थे

बारह-मासा

बारह-बेलन

कुश्ती का एक दाँव

बारह-ताली

बारह-बानी

बार बार आज़माया हुआ, बारहा तजुर्बा किया हुआ

बारह-अबरन

बारह आभूषण जो स्त्रियाँ सर, माथा, नाक, कान, गला, सीना, हाथ की उंगलियों, कलाई, बाज़ू, पिंडलियों और पाँव की उँगलीयों में पहनती हैं

बारह-मसाले

खाने में चटपटा पन पैदा करनेवाली बारह चीज़ें (जिन के नाम ये हैं: ज़ीरा, पोदीना, बड़ी इलायची, तेज पात, काली मिर्च, सौंफ, नमक, धनिया, हल्दी, अद्रक, अजवाइन, कलौंजी)

बारहवाँ

संख्या में बारह के स्थान पर पड़ने वाला, जो स्थान में ग्यारहवें के बाद हो

बारहवीं

बारहवें स्थान पर

बारह-पत्थर

छावनी की सीमा जिसकी थोड़ा-बहुत बारह सुतूनों या पत्थरों से हदबंदी होती है, वह बारह पत्थर जो पहले छावनी की सरहद पर गाड़े जाते थे

बारह-महीने

पूरे साल, हमेशा

बारह-सिंघों

बारह बजना

बारह ब्राह्मण बारह बाट बारह देहाती एक घाट

शरीफ़ों में तो वैमनस्य और कमीनों भाई-चारा, मेल-जोल

बारह-हुक्म-नादार

क़तई इंकारी, साफ़ मुनकिर

बारह बाट, अठारह पैंडे

उस व्यक्ति के प्रति कहते हैं जिसे यह न सूझे कि क्या करना है

बारह ब्राह्मण बारह बाट बारह खाती एक घाट

शरीफ़ों में तो वैमनस्य और कमीनों भाई-चारा, मेल-जोल

बारह बच्चे वाली

बारहगुनी लिखती हूँ

(ऐस हो जाए यह ऐसा न हो तो) बारह पापों का दंड सो मेरा दंड, इस बात के हो जने में बारह पापों का अपराध अपने ऊपर लेती हूँ

बारहगुना लिखती हूँ

(ऐसा हो जाए या ऐसा न हो तो) जो बारह अपारधियों के अपराध का दंड वह मेरा दंड, शर्त बाँधती हूँ, शर्त लगाती हूँ, एक-एक के बारह-बारह स्वीकार करती हूँ

बारहगुनी लिखना

(ऐस हो जाए यह ऐसा न हो तो) बारह पापों का दंड सो मेरा दंड, इस बात के हो जने में बारह पापों का अपराध अपने ऊपर लेती हूँ

बारह वफ़ात की खिचड़ी आज है कल नहीं

अस्थिर चीज़ के संबंध में प्रयुक्त या ऐसी वस्तु के प्रति कहते हैं जो जल्दी नष्ट या समाप्त हो जाने वाली हो

बारह और बारह चौबीस कोस

दूर दूर तक

बारह पनी तोप

वो तोप जिसमें बारह पौंड यानी छः सेर का गोला आता है

बारह पत्थर बाहर

तड़ीपार, शहर से दूर, हद या दायरे से बाहर

बारह बरस काठ में रहे, चलती दफ़ा' पाँव से गए

जल्दी करने में मनुष्य हानि उठाता है

बारह बानी का

बारह महीने तीस दिन

हर समय, हर वक़्त, हर घड़ी, हमेशा

बारह बरस बा'द कूड़े के भी दिन फिरते हैं

कंगाली या परेशान हाली हमेशा नहीं रहती

बारह बरस दिल्ली में रहे और भाड़ ही झोंका

उस अवसर पर प्रयुक्त है जब कोई निरंतर अवसर मिलने पर भी विकास न करे या न सीखे

बारह में तीन गए तो रहे क्या ख़ाक

वर्षा तीन महीने होती है यदि इन तीन महीनों में न हो तो ज़मीनदार उजड़ अर्थात बर्बाद हो जाता है

बारह बरस का कोढ़ी एक ही ईतवार पाक

अकस्मात सूधार हो गई

बारह बाट अट्ठाराह पैंडे

कार्य सीखा हुआ व्याक्ति, कारआज़मूदा शख़्स

बारह बाट होना

बारह बरस के बैद क्या और अट्ठारह बरस के क़ैद क्या

लड़का बारह बरस का हो जाए तो उसे शिक्षा देनी कठिन है और अठ्ठारह बरस के बाद वह नियंत्रण में नहीं रहता

बारह बरस सैई काशी मरने को मगध की माटी

सारी आयु भले रहे अंत में बुरे हो गए

बारह बरस के बा'द घूरे के भी दिन फिरते हैं

कंगाली या परेशान हाली हमेशा नहीं रहती

बारह बरस में फ़क़ीरी और अमीरी की बू नहीं जाती

चस्का या लत बहुत दिनों के पश्चात छूटती है

बारह गाँव का चौधरी अस्सी गाँव का राव, अपने काम न आवे तो ऐसी तैसी में जाव

आदमी चाहे कितना ही धनवान हो परंतु यदि किसी के काम न आए तो किसी कीम का नहीं

बारह अबरन सोला सिंघार

स्त्रियों का पूरा सिंघार, बारह आभूषण और सोलह सजावटें (वह सोलह सजावटें ये हैं: दतौन, संजन, सुरमा, मिस्सी, उबटन, चंदन, नील, ख़ुशबू, कंघी, तेल, मेहंदी, सुर्ख़ी, पान, बिंदी, फूल, लिबास)

बारह मसाले की चाट

बारह बरस की कन्या और छटी रात का बर वो तो पीवे दूध है तेरा मन माने सो कर

जब वास्तविकता में पति बुरा है तो स्त्री को अधिकार है जो चाहे सो करे

बारह बरस की कन्या पठिया बीस बरस की टटिया

किसी अनुचित बात के लिए प्रयुक्त

बारहवाँ पर तेज़ा

बड़ों

बढ़

बाँध

वह बंधन जो किसी बात को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगाया जाता हो

बुध

महात्मा गौतम बुद्ध

बराह

ख़त्म होना, रुकना

बाध

प्रतिरोध, रोक, अड़चन, बाधा, रुकावट

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बारह-महीने के अर्थदेखिए

बारह-महीने

baarah-mahiineبارَہ مَہِینے

वज़्न : 22122

बारह-महीने के हिंदी अर्थ

संयुक्त शब्द

English meaning of baarah-mahiine

Compound Word

بارَہ مَہِینے کے اردو معانی

مرکب لفظ

  • پورے سال، ہمیشہ

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बारह-महीने)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बारह-महीने

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone