खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बात को" शब्द से संबंधित परिणाम

बात को

नाममात्र को, कहने को, बरा-ए-नाम

बात को पल्लू में बाँधना

याद रखना, कभी ना भूलना, (किसी बात को) ज़िंदगी के हर दौर में लाइह-ए-अमल बनाना

बात को पहुँचना

बात को पाना

बात को खटाई में डालना

ऐसा क़दम उठाना जिससे मामला अधर में पड़ जाये, मामले को अटका रखना, हाँ-नहीं कुछ जवाब न देना

बात को दिल में उतारना

किसी अर्थ या तर्क को बुद्धि में अच्छी तरह बिठाना

बात को देना

रद्द होने के यक़ीन की हालत में ज़बान से निकाल कर अपनी बात को सबक करना, अपने वक़ार या साख को ज़ाए करना

बात को पाना

मतलब समझ लेना, तेवर पहचान लेना

बात को पी जाना

कठोरता या ग़ुस्से को बर्दाश्त करना, सुनी अनसुनी कर देना, मनोहर या अप्रिय और अवांछित शब्दों या कार्यों की परवाह न करना

बात को पूरा करना

वादा और वचन पूरा करना

बात को हलका करना

बात को अप्रभावी और बेअसर बनाना, बात को देना

बात को तह करना

गुफ़्तगु को संक्षिप्त रूप देना, बातचीत छोटी करना, मामले को लम्बा न खींचना

बात को तूल देना

बात बढ़ाना, झगड़ा बढ़ाना

बात को चक्कर देना

कोई बात सीधी तरह से कहने के बजाय हेरफेर दे के कहना, घुमा फिरा कर बात कहना

घोड़ी को लात आदमी को बात

नादान को मारपीट मगराक़ल मंद को इशारा काफ़ी है, घोड़े को तंग आदमी को नंग

कितना बात को पहुँचते हैं

निहायत अहमक़ हैं, कमअक़्ल हैं

क़सम खाने को बात रहे

हलफ़िया कहने का मौक़ा मिले, कसम खा सकीं, कहने को बात रहे, सौगन्द का मौक़ा मिले

बात की तह को पहुँचना

आई बात को रोकना कुंद ज़ेहन होना

भले आदमी को एक बात, भले घोड़े को एक चाबुक

स्वाभिमानी व्यक्ति को थोड़ी नसीहत बहुत होती है

वो बात किसी को भी नसीब नहीं

ये क़दर-ओ-मंजिलत किसी को भी नसीब नहीं , ये ख़ूबी किसी में भी नहीं

आप भी कितना बात को पहुँचते हैं

रुक : आप भी ऐसी ही बातों से अलख

घोड़े को लात और आदमी को बात

मूर्ख को मार पीट मगर समझदार को इशारा ही काफ़ी है, चुस्त चालाक बनाने के लिए बुद्धिमान को एक इशारा ही काफ़ी है

भले घोड़े को एक चाबुक भले आदमी को एक बात

अच्छा आदमी बाआसानी मुतनब्बा होजाता है उसे बार बार समझाने की ज़रूरत नहीं पड़ती

भले घोड़े को एक चाबुक, भले आदमी को एक बात

बात की बात को

याद रखो इस बात को जो है तुम में कुछ ज्ञान, साईं जा को हो गया वा का सगर जहान

अगर तुम को इलम है तो ये बात याद रखू कि ख़ुदा जिस की तरफ़ है सारा जहां उस की तरफ़ है

वो बात कहते हो कि गधे को भी हँसी आए

नादानी की बात, सरासर नादानी की बात कहना, बहुत बेवक़ूफ़ी की बात करते हो

कहने से बात पराई होती है, कहने को मुँह में ज़बान रखते हैं

सवाल का जवाब दे सकते हैं

हाथ पाँव दिया सलाई बात करने को फ़ज़्ल-ए-इलाही

हाथ पान॒ो में तो ज़ोर नहीं मगर ज़बान ख़ूब चलती है

माया को माया मिले कर कर लम्बे हाथ, तुलसी दास गरीब की कोई न पूछे बात

माया को माया मिले कर के लम्बे हात, तुलसी दास ग़रीब की कोई न पूछे बात

धन को धन खींचता है

बात जी को लगना

किसी कथन का स्वीकारयोग्य होना, दिल पर प्रभाव डालना

बात दिल को लगना

बात जी को लगना (ज्यादातर नकारात्मक रूप में उपयोग )

कहने को बात रह जाना

शिकवा-ओ-शिकायत बाक़ी रहना और वक़्त निकल जाना, वक़्त गुज़र जाने के बाद भी शिकवा-ओ-रंज का बाक़ी रहना

बात कहने को रह गई

समय बीत गया, वक़्त गुज़र गया, बात पूरी न हुई या कहने का मौक़ा न मिला; शिकवा बाक़ी रह गया

कहने को बात रह गई

दीवाने को बात बताई उसने ले छप्पर चढ़ाई

किसी मुर्ख या पेट के हल्के से भेद की बात कहो तो वह उसे छिपा नहीं सकता, प्रसिद्ध कर देता है

जीते पिता की पूछी न बात मरे पिता को दूध और भात

ज़िंदगी में तो बाप की ख़बर ना ली मरने पर सराध कराते रहे

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बात को के अर्थदेखिए

बात को

baat koبات کو

बात को के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • नाममात्र को, कहने को, बरा-ए-नाम

بات کو کے اردو معانی

فعل متعلق

  • کہنے کو، برائے نام

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बात को)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बात को

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words