खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बरामदा" शब्द से संबंधित परिणाम

दालान

(वस्तुकला) किसी भवन या मकान के अन्तर्गत वह लम्बी वास्तु रचना जिसके तीन ओर दीवारें, ऊपर छत और सामनेवाला भाग बिलकुल खुला होता है, मकान के बाहर लोगों के बैठने की छतदार खुली जगह, बेड़ा और लंबा कमरा जिसमें मेहराबदार दरवाजे होते हैं, या तिदरी होती है, ओसारा, बैठक

दालान-दर-दालान

दुहरा दालान, दालान के अंदर दालान, आगे पीछे बराबर के दो ज़्यादा बरामदे

दिलाँ

दिलों

दिल का बहुवचन, दिलों

डोलन

डोलने का अमल, हिलना-जुलना

डुलन

डोलने की परिस्थिती

दलन

ध्वंस। विनाश। संहार। वि० ध्वंस या नाश करनेवाला। (यौ० के अंत में) जैसे-दुष्ट दलन।

दल्लान

दुल्लूं

लकड़ी की रंगीन मुदव्विर गोली जिससे बच्चे खेलते हैं

'अदलैन

दो सच्चे व्यक्ति जो गवाही के लिए उचित हों

दालना

डालना

पिरोना, रखना, धरना, गिराना, फेंकना

पेश-दालान

दालान की अगली जगह जो मैदान से लगा हो

दर-दालान

एक दालान के अंदर का दूसरा दालान

तुर्रा-ए-दालान

दोहरा-दालान

पस-दालान

दिलना

दिलों की धड़कन

दिलों में फ़र्क़ आना

दिलों में 'अदावत होना

दुश्मनी पैदा हो जाना, एक दूसरे से दुश्मनी हो जाना

दिलों में सफ़ाई कराना

आपस में समझौता या सुलह कराना, आपस में मिलाप कराना

दिलाना

देने का काम कराना; दिलवाना

दिलों पर हुकूमत करना

दिलों-दिल

दिल ही दिल में, चुपके-चुपके

डोलना

किसी चीज का इधर-उधर आना-जाना या हिलना। जैसे-भूकंप से पृथ्वी का डोलना।

दिल-नवाज़

प्रेमपात्र, महबूब, प्रेमी

दिल-ए-ना-'आक़िबत-अंदेश

वो हृदय जो दूरदर्शिता के लायक़ नहीं हैं, अगले जीवान या जीवन के बाद की शंका

डालना करना

रुक: भंग डालना

दिलों में पिलाना

दिलों में उतारना, दिल-नशीं करना

dulness

हुमुक़

दिल-नवाज़ी

मैत्री, सांत्वना, ढारस तवज्जोह, तसल्ली, मेहरबानी, इनायत

delinquent

कम-'अक़्ल

delinquency

(अलिफ़) ख़ता, क़सूर लग़्ज़िश (ब) मामूली जराइम ख़ुसूसन नौजवानों के

दिल-ए-ना-सबूर

आतुर, उतावला, जल्दबाज़, बेसब्र, बेचैन, बेक़रार

दिल आना

प्रेमी होना, प्रेम हो जाना

डलना

किसी पात्र में किसी चीज़ का गिराया, छोड़ा या रखा जाना

डाली नज़्र लेना

बादशाह या हाकिम-ए-वक़त की ख़िदमत में इनाम की उम्मीद से माली या बाग़ के मालिक का नज़राना पहन

दल्नी

दलन

दलना

चक्की, जाँते आदि में डालकर बीज आदि पीसना। जैसे-गेहूँ या जौ दलना।

डुलना

इधर-उधर घूमना

डुलाना

किसी को डोलने अर्थात् अपने स्थान से कुछ इधर-उधर होने में प्रवृत्त करना

डलाना

डौलाना

डौलना

किसी वस्तु को काट छाँट या पीट पाटकर किसी ढाँचे पर लाना, दुरुस्त करना, गढ़ना

दिल-नशीन होना

रुक : दिल में जमुना, दिल में उतर जाना, याद होजाना

दोईला-इं'इताफ़

(साइंस) रौशनी के विभिन्न रंगों का मिल कर झलकना

दुलना

= डुलना

दलाना

कोई चीज दलने में किसी को प्रवृत्त करना

दुलाना

हिलना, डुलाना, प्रेरित करना

दोलाना

झुला देना

delineate

बयान

दिल-नशीन हो जाना

रुक : दिल में जमुना, दिल में उतर जाना, याद होजाना

दिल-नशीन

दिलकश, ख़ुशनुमा, प्रभावशाली, आकर्षक, मनमोहक, मनोहर, दिल में बैठ जाने वाला, दिल में उतरने वाला

दिल-नशीं

जो दिल में बैठ गया हो, हृदयस्थ

dalliance

वक़्त गँवाने का 'अमल

दिल-नशीं करना

दिल में बिठाना , ख़बर देना, सुनाना

दलन्या

दिल-ए-नाज़ुक

ऐसा दिल जो कठोरता को बर्दाश्त न कर सके, सौम्य ह्रदय जो दुख न सह पाए

diluent

कीमिया-ओ-हयाती कीमिया: पुतला , हल्का, तहलील करने वाला, मुहल्लिल, मरक़्क़क़ (शैय)

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बरामदा के अर्थदेखिए

बरामदा

baraamdaبَرآمدہ

स्रोत: फ़ारसी

बरामदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर का बाहर बैठने आदि का सामने से खुला स्थान, दालान, ओसारा, मकानों में वह छाया हुआ लंबा सँकरा भाग जो कुछ आगे या बाहर निकला रहता है, बारजा, छज्जा
  • दालान, ओसारा

विशेषण

  • उभरा हुआ
  • हवा को बाहर निकालने वाला रोशनदान

शे'र

English meaning of baraamda

Noun, Masculine

  • plural-in American English, a porch is a raised platform built along the outside wall of a house and often covered with a roof, the British word is veranda, veranda or verandah, a gallery or terrace with a roof on the front, back or side of a house

Adjective

  • air ventilator

بَرآمدہ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • بالا خانے یا کوٹھی کے دروازے کے باہر کا سائبان، مکان کے سامنے بغیر دروازے کا کمرا، اوپر کی منزل کا باہر نکلا ہوا کمرا، پیش گاہ ایوان، غلام گردش، بارجہ، ورانڈہ
  • دالان، اوسارا

صفت

  • ابھرا ہوا
  • ہوا کو باہر نکالنے والا روشن دان

बरामदा के पर्यायवाची शब्द

बरामदा से संबंधित रोचक जानकारी

'बरामदा' (porch) लफ़्ज़ तो आपने सुना ही होगा? ये लफ़्ज़ पुर्तगाली ज़बान का लफ़्ज़ है। हिन्दी/उर्दू में ये लफ़्ज़ 18 वीं सदी के आरंभ में शामिल हो चुका था। पुर्तगाली में इसे Veranda लिखते और बोलते हैं। उसके बा'द इसका इस्ते'माल UK English में होने लगा। lexico oxford और Douglas R. Harper (an American lexicographer and author of the Online Etymology Dictionary) के मुताबिक़ ये लफ़्ज़ French में UK English के बा'द गया। UK English में इसकी spelling ‘Veranda’ और ‘Verandah’ है। फ़ारसी ज़बान का लफ़्ज़ 'यार' (या'नी दोस्त (भी फ़ारसी का है) अर्थात 'मित्र') भी अब Oxford dictionary में शामिल हो चुका है। UK English में इसका इस्ते'माल पहली बार 1963 में देखा गया था।

लेखक: अज़रा नक़वी

और देखिए

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बरामदा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बरामदा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone