खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बीज" शब्द से संबंधित परिणाम

बीज

तुख़्म, दाना

बीज-रुत

बीज-दार

बीज-दान

बीज-बिसार

बीज ख़रीदने को अग्रिम मूल्य जो ज़मींदार किसान को दे

बीज़न

बीज-गड्डा

गन्ने का पौधा लगाने को खोदा हुआ गढ़ा जिसमें गन्ने की आँख दार पौध दबा दी जाए

बीजीसर

साल का पेड़

बीजांड

जीव-विज्ञान में भ्रूण का वह आरम्भिक और मूल रूप जिसके विकसित होने पर भ्रूण का रूप बनता है, वनस्पति विज्ञान में, बीज का आरंभिक या मूल रूप (ओव्यूल)

बीज पड़ना

नीव डालना, गर्भवती होना

बीज़

‘बैज़ा' का बहु., गोरी चिट्टी औरते, पूरी चाँदनीवाली रातें । ।

बीजांकुर

बीज से निकलने वाला अंकुर, वह दाना या गुठली जिससे पेड़-पौधे का अंकुर उगे

बीजा-साल

साल नामक लकड़ी का प्रकार जिसकी लकड़ी कठोर एवं शक्तिशाली होती है

बीजा-सार

साल नामक लकड़ी का प्रकार जिसकी लकड़ी कठोर एवं शक्तिशाली होती है

बीज नास करना

बीज मार देना, तबाह होना, नष्ट करना, जड़ उखाड़ देना

बीज नास होना

तबाह होना, नष्ट हो जाना, जड़ से उखड़ जाना, बरबाद हो जाना

बीजी

बीजा

दूसरा

बीजक-बही

बीजा-बरखंड

एक जंगल

बीजरा

बीजना

बीजली

बीजर

वह ज़मीन जिसमें अनाज बोया जाए

बीजक

वह सूची जिसमें किसी को भेजे जानेवाले माल का ब्यौरा, दर, मूल्य आदि लिखा रहता है। (इन्वॉयस)

बीजादा

बीजार

बहुत बीज वाला (फल या ज़मीन)

बीजवार

बीज आना

दाना पड़ना, तुख़्म तैय्यार होना

बीजाई

बोना, बीज डालना

बीज बोना

बुनियाद डालना, नींव रखना

बीज खाद

पुराने समय में ज़मींदारों-साहूकारों द्वारा किसानों को बीज और खाद ख़रीदने के लिए दिया जाने वाला पैसा, वह रकम जो ज़मीदारों या महाजनों की ओर से किसानों को बीज और खाद आदि के लिये पोशगी दी जाती है

बीज जमना

बोए गए बीज से पौधा फूटना

बीजाक्षर

(तंत्र आदि में) किसी बीजमंत्र का पहला अक्षर

बीजारोपन

किसी बीज को अंकुरण हेतु भूमि में डालना, खेत में बीज बोना, छोटे रूप में कोई ऐसा काम करना जिसका आगे चलकर बहुत बड़ा परिणाम हो

बीज डालना

बीज फूटना

बीज मार देना

बीच मारा जाना का सकर्मक

बीज जाता रहना

रुक : बीज मारा जाना

बीज मारा जाना

ध्वस्त एवं नष्ट हो जाना, विनाश हो जाना, बर्बाद होना, मिट जाना

बीजक होना

सौदा होना, बिकना, क़ीमत तय होना

बीजना डोलना

पंखा झलना

बीजक लगाना

बिक्री के वक़्त सामान की सूची और क़ीमत विस्तार से दर्ज करना

बीजना डुलाना

पंखा झलना

बी-जान

पिंड-बीज

सुगंधित फूलों वाली झाड़ी, ख़र-ज़हरा, कनेर अथवा कनेर का पेड़

पोस्त-बीज

तुला-बीज

घुघची के बीच

नबाती-बीज

जड़ी बूटियों, झाड़ियों या पौधों वग़ैरा से प्राप्त होने वाला बीज, ज़मीन से उगने वाली चीज़ों का बीज

विलायती-बीज

ज़ेर-बीज-पत्ता

(वनस्पति विज्ञान) पंखुड़ी के बीज की निचली धुरी

दो-बीज-पत्या

निज़ा' का बीज बोना

असहमति और झगड़े की बुनियाद डालना

नफ़रत का बीज बोना

बेज़ारी पैदा करना, कराहीयत दिलाना

निफ़ाक़ का बीज बोना

ऐसी बात करना जो इख़तिलाफ़ और बिगाड़ का सबब बने , नफ़ाक़ डालना, इख़तिलाफ़ पैदा कराना

तीज पड़े खेत में बीज

सावन की तीसरी तारीख़ को फ़सल की बोवाई प्रारम्भ हो जाती है

इधर दाल उधर चावल , बीज में खुट

बच्चों का रोज़मर्रा : खेल में किसी रफ़ीक़ से इज़हार नाराज़ी के मौक़ा पर मुस्तामल.

दो बीज पत्ता

काहू का बीज

वैसा ही तो को फल मिले जैसा बीज बोवाए, नीम बोय के निकले गाँडा कोई न खाए

जैसा करोगे वैसा भरोगे

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बीज के अर्थदेखिए

बीज

biijبیج

वज़्न : 21

बीज के हिंदी अर्थ

संस्कृत - संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुख़्म, दाना
  • अन्न का वह कण जो खेत में बोने के काम आता क्रि० प्र०-उगना।-डालना।-बोना
  • बोने वाला दाना, गुठली
  • वह दाना जिसमें पौधा बनने की शक्ति हो
  • लाक्षणिक अर्थ में, ऐसी आरंभिक बात जो आगे चलकर बहुत बड़ा रूप धारण करती हो
  • (मजाज़न) नुतफ़ा , वीर्य; शुक्र
  • जड़ी
  • प्रधान कारण;मूल प्रकृति, कारण
  • (साहित्य) कथावस्तु का मूल।

हिंदी - विशेषण

  • (पौधा) जो बीज बोने से उगा हो। कलमी से भिन्न।
  • (फल) जो उक्त प्रकार के पौधे या वृक्ष का हो। जैसे-बीजू आम, बीजू नींबू। पुं०१. बिज्जु। २. बिज्जू।

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

बीज़

‘बैज़ा' का बहु., गोरी चिट्टी औरते, पूरी चाँदनीवाली रातें । ।

शे'र

English meaning of biij

Sanskrit - Noun, Masculine

Hindi - Adjective

  • a plant or fruit having seed

بیج کے اردو معانی

سنسکرت - اسم، مذکر

  • (مجازاً) نطفہ
  • تخم ، دانہ

बीज के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बीज)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बीज

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words