खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बुरे" शब्द से संबंधित परिणाम

बुरे

बुरा, असभ्य, हतोत्साहित

बुरे में

मुसीबत में, आड़े वक़्त में, कठिनाई में

बुरे-दिन

गरीबी का समय, दुर्भाग्य का समय, पतन का समय, मुफ़लिसी का ज़माना, बदक़िस्मती का वक़्त

बुरे-फँसे

अकस्मात या अनजाने में ऐसी उलझन में फँसना जिस से बचना मुश्किल हो

बुरे-हाल

बुरे वक़्त

मुसीबत में, तकलीफ़ में, बेवक़्त, बेमौक़ा

बुरे दिल से

बुरे भाव से

बुरे हालों

विकट स्थित में, ख़राब-ओ-ख़स्ता हालत से, कष्ट में, मुसीबत में

बुरे-लक्षण

बुरी आदत, बुरे काम

बुरे-अत्वार

ख़राब रंग ढंग या ख़राब व्यवहार, बुरा बर्ताव, ग़लत गतिविधि, चाल-चलन

बुरे की बुराई से डरिए, बुरे से देव भी डरे

बुरे व्यक्ति से संबंध न रखिये कहीं ऐसा न हो कि हानि पहुँचाए

बुरे हालों जीना

मुसीबत में ज़िंदगी बसर करना, परेशानी और ग़रीबी की हालत में हमेशा रहना

बुरे वक़्त सब आँख चुराते हैं

मुसीबत में कोई साथी नहीं

बुरे का कोई साथी नहीं

मुसीबत की घड़ी में कोई दोस्त नहीं होता, परेशानी के वक़्त कोई साथी नहीं होता

बुरे तुझ से क्या डरिए, तेरी बुराई से डरिए

बुरे आदमी से डर नहीं डर यह है कि वो बुरा व्यवहार करेगा

बुरे की बुराई में न भले की भलाई में

सब से आज़ाद

बुरे वक़्त का साथी

कठिनाई या कंगाली की स्थिति में सहायता करने वाला

बुरे वक़्त में काम आना

कठिनाई या कंगाली में सहायता करना या सहारा देना

बुरे का साथ दे सो भी बुरा

बुरे व्यक्ति का मित्र भी बुरा ही होता है

बुरे वक़्त में कमर थामना

कठिनाई या कंगाली में सहायता करना या सहारा देना

बुरे के पास बैठे कटाए नाक और कान

बुरों की संगत में उठने बैठने से रुसवाई होती है

बुरे से देव डरे है

शरीर की शरारत से सब को भय आता है

बुरे वक़्त का शरीक

कठिनाई या कंगाली की स्थिति में सहायता करने वाला

बुरे तेवर नज़र आना

चेहरे से क्रोध और गुस्से या दुर्भावना का प्रकट होना

बुरे वक़्त के लिए बचा कर रखना

बुरे वक़्त आड़े आना

मुसीबत या दुर्दिन में मदद करना

बुरे वक़्त का अल्लाह बेली

दुख के समय कोई साथ नहीं देता, केवल ईश्वर ही सहायता करता है

बुरे की जान पर

दुश्मन पर

बुरे की जान को रोना

दुश्मन को बुरा कहना, कोसना

भले-बुरे

अच्छे-बुरे, नेक और बुरे, हर तरह के ओग, खराब (आदमी), बदमाश, ठाग

यूँ भी बुरे , वूँ भी बुरे

ऐसे भी ुबरे वैसे भी ुबरे, हर हाल में ुबरे

मियाँ के मियाँ गए, बुरे बुरे सपने आए

मुसीबत पर मुसीबत पड़े तो कहते हैं

अंधा जिया बुरे हालों

अंधे की ज़िंदगी बरी तरह कटती है, (इस मौक़ा पर मुस्तामल जब किसी के ज़राए महिदूद हूँ और गुज़र बसर मुश्किल से होती हो)

आसार बुरे होना

परिस्तिथियों का प्रतिकूल या अप्रिय होना, (किसी बात की) अप्रिय संकेत प्रकट होना

अंत बुरे का बुरा

बुरे काम का परिणाम बुरा होता है, बुरे व्यक्ति को दंडित अवश्य किया जाता है

नक्टा जिया बुरे हवालों

राँड भाँड , साँड बिगड़े बुरे

इन (तीनों) से बिगाड़नी नहीं चाहिए ना ज़्यादा अज़ी्यत पहुंचाते हैं तीनों ग़ुस्से में हूँ तो नुक़्सान पहुंचाते हैं इस लिए उन से बना कर रखनी चाहिए

नक्टा जिए बुरे अहवाल

बेग़ैरत, बदनाम और रुसवा शख़्स की ज़िंदगी ज़िल्लत और ख़सताहाली से बसर होती है, जिस की नाक कट जाये उस की ज़िंदगी ख़राब होती है, बेआबरु आदमी पर जीना वबाल है

राँड,भाँड, साँड बिगड़े बुरे

तेवर बुरे नज़र आना

जान का शत्रु हो जाना, दिल में भेद होना, बुरी दृष्टि प्रतीत होना, भय के संकेत नज़र आना, बुरी निय्यत दिखाई देना

सोना पाना और खोना दोनों बुरे हैं

ये ख़्याल है कि अगर सोना मिले तो भी शगून अछअ नहीं, अगर ख़ो जुए-ए-तो भी नहीं

चल बुरे भले को चिड़ा आएँ

बदी पर आए तो फिर क्या जिस को चाहा ऐब लगा दिया

दो चून के बुरे होते हैं

एक के मुक़ाबले में दो शख़्स अगर ज़ईफ़ भी हूँ तब भी एक को अकेला होने की विजय से उन से डरना चाहिए, दो कमज़ोर भी मिल को क़वी हो जाते हैं

अच्छे-बुरे में चार अँगुल का फ़र्क़ है

अच्छे काम करने में बुरे काम करने से अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती, बुरी बात की तुलना में अच्छी बात करने में अधिक परेशानी नहीं होती

भले बुरे में चार उँगल का अंतर हैं

नेकी और बदी में बहुत कम फ़र्क़ होता है, भले और बुरे में फ़र्क़ ज़ाहिर है

भूरा भैंसा चाँदली जोए पूस महावट बुरे होए

भूरा भैंसा गण औरत और पोस में बारिश बुरी होती या शाज़-ओ-नादिर होती हैं

भले के भाई और बुरे के जंवाई

समपन्नता में सब मित्र होते हैं और दुर्दशा एवं कंगाली में सब धौंस जमाते हैं

सौत अच्छी सौत के लेल्ड़े बुरे

रुक : स्वत भली, सौतेला बुरा

मियाँ फिरे लाल-गलाल बीवी के रहें बुरे अहवाल

पति बाहर भोग विलास कर रहा है, पत्नी घर में कष्ट झेल रही है

चले राँड का चर्ख़ा और बुरे का पेट

अभागी रांड को हर समय परिश्रम कर के भोजन करना पड़ता है और दुष्ट मनुष्य को असंयम होने की वजह से दस्त लगे रहते हैं

होती आई है कि अच्छों के बुरे होते हैं

हमेशा से ऐसा होता है कि अच्छों की औलाद बुरी निकलती है

खोटा पैसा खोटा बेटा बुरे वक़्त पर काम आता है

अपनी निकम्मी चीज़ भी कभी आवश्यकता के समय काम आ जाती है

भले की भलाई और बुरे की जँवाई

अच्छे व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए और बुरे व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार किया जाना चाहिए, अच्छे आदमी से अच्छा सुलूक करना चाहिए और बुरे के साथ बुरा

दिन बुरे होना

बदनसीबी का ज़माना होना

तौर बुरे होना

हाल ख़राब होना, परेशान होना

भले के पास बेठे चबाए नागर पान , बुरे के पास बेठे कटाए नाक और कान

भले लोगों की सोहबत मुफ़ीद और बुरुँ की नुक़्सान का बाइस होती है

नक्टा जिया बुरे अहवाल

बेग़ैरत, बदनाम और रुसवा शख़्स की ज़िंदगी ज़िल्लत और ख़सताहाली से बसर होती है, जिस की नाक कट जाये उस की ज़िंदगी ख़राब होती है, बेआबरु आदमी पर जीना वबाल है

बहुत बुरे आदमी हो

ख़ूब आदमी हो

अच्छे की सोहबत बैठे खाए नागर पान , बुरे की सुह्बत बैठे कटाए नाक और कान

अच्छी सोहबत मुफ़ीद है और बरी सोहबत मुज़िर, जैसी संगत वैसा ही इस का फल मिलता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बुरे के अर्थदेखिए

बुरे

bureبُرے

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 12

देखिए: बुरा

बुरे के हिंदी अर्थ

विशेषण, बहुवचन

  • बुरा, असभ्य, हतोत्साहित

शे'र

English meaning of bure

Adjective, Plural

  • bad, rude, discourteous

بُرے کے اردو معانی

صفت، جمع

  • برا کی محرف صورت، ترکیبات میں مستعمل، بد، خراب، جس میں کوئی ظاہری یا باطنی نقص عیب یا خرابی ہو

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बुरे)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बुरे

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words