खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"चलता-छप्पर" शब्द से संबंधित परिणाम

चलता

अस्थिरता, चंचलता १. जो चल रहा हो। जो गति में हो। जैसे-चलती गाड़ी में से मत उतरो। (किसी को) चलता करना जैसे-तैसे दूर करना या हटाना। पीछा छुड़ाने के लिए रवाना करना। जैसे-मैंने दो-चार बातें करके उन्हें चलता किया। (कोई काम) चलता करना जैसे-तैसे निपटाना या पूरा करना। जैसे-कई काम तो आज मैंने यों ही चलते किये। (किसी व्यक्ति का) चलता या चलते बनना या होना = चुपचाप खिसक या हट जाना। जैसे-झगड़ा बढ़ता हुआ देखकर मैं तो वहाँ से चलता बना। चलते-फिरते नजर आना = चलता या चलते बनना। जैसे-अब आप यहाँ से चलते-फिरते नजर आइए। २. जो प्रचलन या व्यवहार में बराबर आ रहा हो। जैसे-चलता माल, चलता सिक्का।

चलता है

चलती

कोई कार्य करने या करा सकने का अधिकार

चलते

चल्ताउ

चलता हुआ

शीघ्र प्रभावित, कारगर, पुर असर

चलता रहना

चलता बनना, रवाना होजाना, गतिशील रहना

चलता दौर

शराब का अंतिम दौर

चलता होना

खिसक जाना, भाग जाना, ग़ायब होजाना

चलता करना

प्रस्थान करना, भेज देना

चलता हुआ ता'वीज़

चलता रखना

जारी रखना, बढ़ते रहना, क़ायम रखना, लंबा करना, फैलाना

चलता हुवा औरार

चलता धंदा करना

चल देना, भाग जाना, भाग खड़ा होना

चलता फिरता नज़र आना

आँखों से ओझल हो जाना, ग़ायब हो जाना, ख़त्म हो जाना

चलता-काम

जल्दी का काम, बुरा काम

चलता-पुर्ज़ा

चतुर व्यक्ति, बड़ा चालाक, चाल बाज़, धूर्त, ठग, उपद्रवी, शरारती

चलता-समा

बुढ़ापे का समय, आलम ज़ईफ़ी

चलता-बनना

खिसक जाना, चुपके से चले जाना, भाग जाना

चलता-समाँ

जीवन का अंतिम भाग या समय

चलता-ज़माना

चलता-नुस्ख़ा

उपयोगी उपकरण या उपाय, प्रभावी रणनीति

चलता-फिरता

जिससे कोई संबंध न हो, ऐरा-ग़ैरा, अलिफ़ता

चलता-छप्पर

छतरी, छाता

चलता-फिरना नज़र आना

उद्देश्य प्राप्त करके इस तरह अदृश्य हो जाना कि कभी परिचित ही न था

चलता-फिरता न मरे बैठा मर जाए

काहिल आदमी जल्दी मरता है, चलने फिरने वाला जल्द नहीं मरता, बहुत एहतियात करने वाला कभी कभी मर जाता है और एहतियात न करने वाला ज़िंदा रहता है

चल्तू

भूमि जो जोती बोई जाती हो

चल्ता

छालटी

छाल का बना हुआ वस्त्र, अलसी, सन या पाट का बना हुआ एक प्रकार का चिकना और फूलदार कपड़ा जो देखने में रेशम की तरह जान पड़ता है

छिलता

छिलटा

चिल्ता

एक ख़ुशबूदार सफ़ैद फूल का नाम जो जाड़े के मौसम में उगता है

chelate

कीमिया: एक नामी फ़िलिज़्ज़ी आमेज़ाह जिस में ऐटमों का बस्ता हलक़ा होता है जिस में एक धाती ऐटम भी शामिल होता है , ख़ुलुब

मन चलता है, टट्टू नहीं चलता

जी तो चाहता है परंतु कार्य सम्पन्न होने की कोई सूरत दिखाई नहीं देती

राह-चलता

रास्ता चलने वाला, पथिक, राहगीर, बटोही

रस्ता चलता

रास्ते पर चलने वाला, यात्री, राहगीर, पथिक

हिलता चलता

चलता फिरता, हरकत करता; जीता जागता

रस्ता-चलता

यात्री, पथिक

चलती गाड़ी में रोड़ा अटकाना

चलते काम में बाधा डालना, चलते काम का विरोध करना, किये जा रहे काम में हस्तक्षेप करना

चलती गाड़ी में रोड़ा अटकना

चलती गाड़ी में रोड़ा अटकाना का अकर्मक

चलती का नाम गाड़ी, गाड़ी का नाम ओखली

दुनिया के उलटे ढंग पर कहावत है कि गड़ी हुई वस्तु को भी गाड़ी कहते हैं और चलती हुई को भी, ओखली उखड़ी हुई वस्तु को कहते हैं जबकि वो गड़ी होती है, यह उल्टी बात है कि जो चीज़ चलती है उसे गाड़ी कतहे हैं और जो गड़ी हुई होती है उसे उखड़ी हुई कहते हैं, गाड़ी उसी समय तक कहलाती है जब तक चले और जो चीज़ गड़ जाए उसे ओखली कहते हैं, अर्थात जब तक काम चले अच्छी बात है, रुक जाए तो अच्छा नहीं होता

चलती का नाम गाड़ी नहीं ईंधन

कोई चीज़ जब तक काम दे तब तक अच्छी है नहीं तो कुछ भी नहीं

कुछ नहीं चलता

चलती फिरती छाँव है कभी इधर कभी उधर

सांसारिक वैभव क्या है, कभी किसी को मिलता है, कभी किसी को मिलता है

चलते बैल की गाँड में लकड़ी करना

काम करते हुए को नाहक़ तंग करना, काम करने वाले को रोकना

चलती में रोड़ा अटकाना

चलते काम में बाधा डालना, चलते काम का विरोध करना, किये जा रहे काम में हस्तक्षेप करना

चलती हवा से लड़ना

बात बात पर लड़ना, अनचाहे में लड़ाई मोल लेना, बेकार झगड़ना

धंदा चलता करना

ताम झाम उठाना, बोरिया बिस्तर समेटना, चलता बनना

चलती सी

जैसी चाहिए वैसी न हो, सरसरी, उचटती सी, अधूरी सी, साधारण सी, थोड़ी सी

जी बहुत चलता है मगर टट्टू नहीं चलता

इच्छाएँ तो बहुत बड़ी हैं मगर उन को पूरा करने के लिए प्रयाप्त आमदनी नहीं

चलते बैल का सींग पकड़ना

रुकावट पैदा करना, दख़ल अंदाज़ी करना, जारी काम में रुकावट डालना

चलती का नाम गाड़ी

जब तक काम ठीक है तब तक का ही नाम है

चलती फिरती छाँव

जल्द समाप्त होने या गुज़रने वाली वस्तु, अविनाशी या आनी जानी वस्तु

चलते हुए फ़िक़रे

उपयुक्त अवसर की दृष्टी से कारगर होने वाले वाक्यांश, छबने वाली बातें

चलती हुई

चंचल, शोख़, कारगर, तेज़, तीव्र

सब चलता है

चलती हुई दुकान

वह दुकान जिस पर बहुत बिक्री हो

मुक़द्दर से ज़ोर नहीं चलता

तक़दीर में जो कुछ है वो ज़रूर होता है, तक़दीर बदली नहीं जा सकती

मुक़द्दर से पेश नहीं चलता

तक़दीर में जो कुछ है वो ज़रूर होता है, तक़दीर बदली नहीं जा सकती

तू क्यों चलता है

तो क्यों रशक करता है या बुरा मानता है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में चलता-छप्पर के अर्थदेखिए

चलता-छप्पर

chaltaa-chhapparچَلْتا چَھپَّر

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2222

मूल शब्द: चलता

चलता-छप्पर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छतरी, छाता

English meaning of chaltaa-chhappar

Noun, Masculine

  • umbrella

چَلْتا چَھپَّر کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • چھتری، چھاتا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (चलता-छप्पर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

चलता-छप्पर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone