खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दाई-खिलाई" शब्द से संबंधित परिणाम

दाई

बच्चा जनाने का पेशा करनेवाली औरत, जनाई और दाया

दाईं

(काशतकारी) बैलों की जोड़ी या कई जोड़ियां जो खलियान रौंदने के लिए जोई में जुड़ी हूँ

दा'ई

बुलाने वाला, निमंत्रणकर्ता, दुआ करनेवाला, आशीर्वाददाता, दावत देने वाला बुलाने वाला

दाई-बंदी

दाई-असील

वह नौकरानी या महिला कर्मचारी जो सभी कर्मचारियों की अधिकारी हो

दाई-गिरी

बच्चा पैदा कराने का काम या पेशा

दाई-गीरी

बच्चा जनाने का काम या पेशा

दाई को सोंपना

बच्चे को दाया के हवाले करना, बच्चे को अन्ना के सुपुर्द करना, पालने के वास्ते बच्चा को दाई के घर देना

दाई-पिलाई

अना, दूध पिलाने वाली

दाई-जनाई

बच्चा प्रसव कराने वाली महिला, प्रसाविका, दाई, दाया

दाई-खिलाई

वह औरत जो नन्हे बच्चों की निगरानी और खिलाने पर निर्धारित हो, आया

दाई-दवाई

सेविका, देख भाल करने वाले

दाईं-दार

उम्र में बराबर, हम-उम्र

दाईं देना

(कृषि) दो या दो से अधिक बैलों को एक साथ जोत कर खलियान रौंदवाना ताकि ग़ल्ला और भूसा अलग अलग हो जाये

दाई रे दाई तेरे साथ हों भाई

कलिमा जो आंखमिचौली के खेल में बच्चे कहते हैं

दाईं चलना

(काशतकारी) दाएं चलाना (रुक) का लाज़िम

दाई से पेट नहीं छुपता

विश्वास पात्र से भेद नहीं छुपता, पारखी बात को भाँप लेता है, विशेषज्ञ सत्य को पा लेते हैं

दाई चंबेली के मिर्ज़ा मोगरा

जब कोई तुच्छ आदमी अपना झूठा बड़प्पन दिखाए तो यह कहावत कहते हैं

दाईं चलाना

(कृषि) दो या दो से अधिक बैलों को एक साथ जोत कर खलियान रौंदवाना ताकि गला और भूसा अलग अलग हो जाये

दाई का जी माँदा है

औरतें किसी अज़ीज़ के बीमार होने पर कहती हैं बशर्तिके वो रिश्ते में छोटा हो

दाई के सर पान फूल

ग़रीब आदमी के सर पर तहमत थुप जाती है, कमज़ोर और ग़रीब पर आसानी से इल्ज़ाम लगा दिया जाता है

दाई को मेरी कोस्ती है

(महिलाएं) मुझे बुरी दुआएं देती है, मेरा बुरा चाहती है

दाई से बात छुपाना

ऐसे व्यक्ति से कोई बात छुपाना जिससे छुपाना नहीं चाहिए, भेद रखने वाले से कोई बात भेद रखना

दाई से पेट छुपाना

ऐसे व्यक्ति से कोई बात छुपाना जिससे छुपाना नहीं चाहिए, भेद रखने वाले से कोई बात भेद रखना

दाई मीठ दादा मीठ स्वर्गे कौन जाए

जहाँ हर तरह का काम हो उस जगह को नहीं छोड़ा जाता

दाई हो मीठी, दादा हो मीठा तो स्वर्ग कौन जाए

जहाँ हर तरह का काम हो उस जगह को नहीं छोड़ा जाता

दाईं आँख फड़कना

दाहिनी आँख की नसों का हिलना जो पुरुष के लिए अच्छा एवं स्त्री के लिए अशुभ ख़याल किया जाता है

दाई दाई ऊँटनी सवा घड़ा मूतनी

लंबी स्त्री को हँसी-ठठोली में कहते हैं

दाई ददा वाले

दाई ददा की संतान, वह लोग जो कूल एवं वंश में निम्न श्रेणी हों और स्वर्ण होने का दावा करें

दाई जाने अपने पाई

आया को ज़च्चा और प्रसूता की पीड़ा और दर्द की परवाह नहीं होती, उस को अपना आराम और लाभ ही दिखाई देता है

दाई के आगे पेट का पर्दा

रहस्य और भेद जानने वाले से भेद नहीं छिपाया जाता

दा'ई-ए-इस्लाम

इस्लाम का प्रचारक, इस्लाम को फैलाने वाला, इस्लाम की तरफ़ बुलाने वाला

दा'ई-ए-दौलत

दा'ई-ए-हक़

दा'ई-ए-मुतलक़

दा'ई-ए-बर-हक़

नेकी और भलाई की ओर बुलाने वाला, (प्रतीकात्मक) पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद

दा'ई-ए-इलल-हक़

दा'ई-इलल-ख़ैर

नेक कामों की तरफ़ बुलाने वाला, जो लोगों को अच्छाई और पवित्रता की ओर बुलाता है, शुभ चिन्तक

दा'ई-ए-अजल को लब्बैक कहना

ख़ुद को मौत के फ़रिश्ता के सुप्रद करना, मौत को गले लगाना, वफ़ात पाना

दा'ई होना

दावा करने वाला होना, पेश आना

सुख-दाई

आरामदायक, सुखदायक, आराम पहुँचाने वाला, आराम देने वाला

खिलाई-दाई

बर-दाई

भक्त-दाई

जीवन-दाई

दूध-पिलाई-दाई

शहर की दाई

अमीर की दाई सीखी सिखाई

अमीरों के नौकर सभी कला से प्रचित और होशियार होते हैं

कहीं दाई से पेट छुपा है

कहीं दाई से पेट छु्पता है

ख़ास ख़ास लोगों से कोई राज़ की बात पोशीदा नहीं रह सकती

पान फूल दाई के सर

आई हुई बुराई को दूसरे के सर थोपने के अवसर पर बोलते हैं

खुर खाँसी तेरी दाई के गले में फाँसी

बच्चों को खांसी की तकलीफ़ में बहलाने के वक़्त ये फ़िक़रा कहते हैं

मेरी दाई को कोस्ती है

मुझे कोसती है

आग़ा मीर की दाई सब सीखी सिखाई

जो औरत सब गुणों में पूरी, निहायत चालाक और मक्कार हो उस के लिए कहते हैं

जैसी दाई आप छिनाल, वैसी जाने सब संसार

बुरा आदमी सब को बुरा जानता है, जो जैसा होता है वह दूसरों को भी वैसा ही समझता है

जहाँ दाई हाथ धोए वहाँ क़ुर्बां करूँ

या नहलाए दाई या नहलाएँ चार भाई

(सफ़ाई का ख़्याल ना रखने वाले के बारे में कहा जाता है) या तो पैदाइश के वक़्त जो ग़ुसल दिया था या मरने के वक़्त जो ग़ुसल दिया जाएगा

जहाँ दाई हाथ धोए वहाँ क़ुर्बान करूँ

ज़लील करने के मौक़ा पर औरतें कहती हैं

नाई दाई , धोबी , बेद , क़साई उन का सू तक कभी न जाई

ये चारों हमेशा से कसीफ़ तबीयत होते हैं, ये चारों हमेशा नापाक रहते हैं

मंदाई

एक सिरिएक लिपि जिसे ईसाई धर्म के लोग प्रयोग करते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दाई-खिलाई के अर्थदेखिए

दाई-खिलाई

daa.ii-khilaa.iiدائی کِھلائی

वज़्न : 22122

दाई-खिलाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह औरत जो नन्हे बच्चों की निगरानी और खिलाने पर निर्धारित हो, आया

English meaning of daa.ii-khilaa.ii

Noun, Feminine

  • dry nurse

دائی کِھلائی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • وہ عورت جو ننھے بچّوں کی نگہداشت اور کھلانے پر متع٘ین ہو، انَا

दाई-खिलाई से संबंधित रोचक जानकारी

دائی کھلائی وہ دائی جو بچے کی دیکھ بھال کرے، اسے کھلائے بہلائے وہ دائی کھلائی (گھمانے پھرانے، کھلانے والی) کہلاتی ہے۔

ماخذ: لغات روز مرہ    
مصنف: شمس الرحمن فاروقی

और देखिए

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दाई-खिलाई)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दाई-खिलाई

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone