खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"धोना" शब्द से संबंधित परिणाम

धोना

कपड़ों आदि के संबंध में, खार, सज्जी, साबुन आदि की सहायता से अच्छी तरह मल या रगड़कर गंदगी, दाग, मैल आदि दूर करना। जैसे-यह धोबी कपड़े ठीक नहीं धोता।

धोना-धोना

साफ़ करना, मैल निकालना

धोना-धाना

पाँव धोना

(मजाज़न) आराम करना, सुस्ताना, क़ियाम करना

गाँड़ धोना

पिंडा धोना

स्नान करना, नहाना, शरीर धोना

रोना-धोना

बहुत अधिक रोना, गला फाड़-फाड़ कर रोना, गिड़गिड़ाना, अपनी पीड़ाओं का बखान करना

मुँह धोना

दाग़ धोना

दुख, तकलीफ़, बदनामी या ज़िल्लत वग़ैरा को दूर करना, बुराई को मिटा देना

मुँह धोना

नक़्श धोना

निशान मिटाना, यादगार मिटाना या ख़त्म करना

सर धोना

बालों को साबुन से साफ़ करना, निखारना

ग़ुबार धोना

गर्द साफ़ करना , रंज-ओ-मलाल दूर करना, रंजिश ख़त्म करना

कुफ़्र धोना

अधर्म को मिटाना, अधर्म एवं नास्तिकता का नाश करना

नहाना-धोना

पानी से शरीर को धोना और साफ करना या उजला करना, ग़ुस्ल करना, पाक साफ़ होना

कुल्फ़त धोना

दिल साफ़ कर लेना, रंजिश दूर होना

'ऐब धोना

बुराई दूर करना, बुराई को ख़त्म करना

पोतड़े धोना

ज़लील काम करना

ज़ख़्मों को धोना

घाव का ख़ून पानी से साफ़ करना

ख़ून से धोना

पाक-ओ-साफ़ करना

नामा-ए-आ'माल धोना

गुनाह मिटाना, गुनाहों से पाक कर देना

हाथ मुँह धोना

हाथ और मुँह को पानी से साफ़ करना, अधिकांश प्रतःकाल में हाथ मुँ धोना

मुँह हाथ धोना

मुँह हाथ धोना

मुँह आँसूओं से धोना

आँसुवों से मुँह धोना

अत्यधिक रोना, ज़ार-ओ-क़तार रोना, इतना रोना कि आँसुओं से मुँह भीग जाए

आँसूओं से मुँह धोना

अत्यधिक रोना

मुँह अश्कों से धोना

मुँह अश्कों से धोना

बहुत अधिक रोना

लहू सूँ मुँह धोना

सात सात पानी से धोना

पाक करने के लिए बार-बार धोना, नापाकी दूर करना

ज़िंदगी से हाथ धोना

मरने के लिए तैयार होना, जान को ख़तरे में डालना, मौत का शिकार होना, जान दे देना

ज़िंदगानी से हाथ धोना

जीवन त्यागना, मरने को तैयार होना

लहू से मूँ धोना

जी सूँ हाथ धोना

दिल से धोना

हाफ़िज़े से निकालना, बुलाना, ज़हन से महव करना

लहू से मुँह धोना

ज़ीस्त से हाथ धोना

ज़िंदगी से मायूस होना, मौत पर आमादा होना, ज़िंदा ना रहना

लहू में हाथ धोना

ख़ून करना, मार डालना, क़तल करना

जी से हाथ धोना

ज़िंदगी से मायूस हो जाना

जान से हाथ धोना

रुक : जान से हाथ उठाना

खड़े घाट धोना

हाथों-हाथ धोना उसी वक़्त जल्दी जल्दी धोका कपड़े के लिए

नियोड़ा कर धोना

ख़ूब मिलना, ख़ूब मिल कर धोना

बहती गंगा में हाथ धोना

अवसर से लाभ उठाना, किसी वस्तु के प्रचुर मात्रा या उसको प्राप्त करना आसान होने से लाभ लेना, दानशीलता से लाभ उठाना

गाँड़ धोना न आना

मुँह अश्क़-ए-नदामत से धोना

आब-ए-कौसर से ज़बान धोना

(किसी मुक़द्दस या मुहतरम ज़िक्र से पहले) ज़बान को हर किस्म की कुदूरत से पाक-ओ-साफ़ करना

गाँड़ धोना न आना

(फ़ुहश , बाज़ारी) बिलकुल बेतमीज़ होना, ज़रा शऊर ना होना, ज़रा सलीक़ा ना होना , मामूली काम से वाक़फ़ीयत ना होना

दामन से दाग़ धोना

पाक दामन बनना , बे रियो होजाना , बेलौस होना

दीदे सात पानी से धोना

किसी बात के छिपाने की भरपूर प्रयास करना

दिल से बात धोना

शंका दूर करना, संदेह मिटाना

जीने से हाथ धोना

रुक: जीने से हाथ उठाना

बहते दरिया में हाथ धोना

रुक : बेहती गंगा में हाथ धोना

दुनिया से हाथ धोना

दुनयवी मुआमलात से दस्तबरदार होना, दुनिया छोड़ देना

दिल का ग़ुबार धोना

हृदय की मलिनता को दूर करना, मन के दुःख को दूर करना

हाथ धोना

हाथ को पानी से धोना, हाथ को शुद्ध करना

आग धोना

आग झाड़ना, आग साफ़ करना, अंगारे से राख दूर करना

लाज धोना

लाज रखना, सम्मान बचाना, सम्मान बनाये रखना

मरोड़ी दे कर धोना

बलपूर्वक धोना

दिल धोना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में धोना के अर्थदेखिए

धोना

dhonaaدھونا

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 22

धोना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • कपड़ों आदि के संबंध में, खार, सज्जी, साबुन आदि की सहायता से अच्छी तरह मल या रगड़कर गंदगी, दाग, मैल आदि दूर करना। जैसे-यह धोबी कपड़े ठीक नहीं धोता।
  • (किसी चीज़ को) पानी से साफ़ करना, पाक करना
  • (फोटोग्राफी) क़लम वग़ैरा को ख़ास कीमियावी मसाले से धोना ताकि तस्वीर नज़र आए
  • छानना, छान फटक कर साफ़ करना
  • जल या कोई तरल पदार्थ डालकर गंदगी, धूल, मैल आदि दूर करना। जल की सहायता से साफ या स्वच्छ करना। विशेष-इस क्रिया का प्रयोग उस आधार के संबंध में भी होला है जिस पर कोई अवांछित तत्त्व या पदार्थ पड़ा हो, जैसे-कपड़ा, बरतन, या हाथ-पैर धोना, और उस अवांछित तत्त्व या पदार्थ के संबंध में भी होता है, जिसे किसी आधार या चीज पर से हटाना अभीष्ट होता है, जैसे-कालिख, मैल या रंग धोना। पद-धोया-धाया = (क) धोकर बिलकुल साफ या स्वच्छ किया हुआ। (ख) सब प्रकार के दोषों आदि से रहित।
  • दफ़ा करना, दूर करना, अज़ाला करना, साफ़ करना
  • पानी या किसी तरल पदार्थ से किसी चीज़ की गंदगी या मैल साफ़ करना
  • मिटाना, ख़त्म करना
  • सुकून पहुंचाना, तसकीन देना, ढारस बंधाना
  • पानी से साफ़ करना; धुलाई करना; (वाशिंग)
  • प्रक्षालित करना; पखारना; निखारना
  • खँगालना
  • {ला-अ.} दूर हटाना या मिटाना; तिरस्कार करना
  • अलग करना; छोड़ना।
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of dhonaa

Transitive verb

  • wash, rinse out, cleanse, efface, washing

دھونا کے اردو معانی

فعل متعدی

  • چھاننا ، چھان پھٹک کر صاف کرنا .
  • دفع کرنا ، دُور کرنا ، اِزالہ کرنا ، صاف کرنا .
  • (فوٹو گرافی) قلم وغیرہ کو خاص کیمیاوی مسالے سے دھونا تاکہ تصویر نظر آئے .
  • (کسی چیز کو) پانی سے صاف کرنا ، پاک کرنا .
  • سکون پہنچانا ، تسکین دینا ، ڈھارس بندھانا .
  • مٹانا ، ختم کرنا .

اسم، مذکر

  • رونا (رک) کا تابع .

धोना के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (धोना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

धोना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words