खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दीप" शब्द से संबंधित परिणाम

दिया

[स्त्री० अल्पा० दियली] बत्ती जलाने का छोटी कटोरी के आकार का बरतन। वह बरतन जिसमें तेल भरकर जलाने के लिए बत्ती डाली जाती है।

दिया चाहिए

देना, देना होगा

दिया गुल होना

चिराग़ बुझना

दिया-फ़र्ग़िमा

दिया रौशन होना

चिराग़ जलना, प्रकाश होना, रौशनी होना, मार्गदर्शन प्राप्त करना

दिया-लिया

दान पुण्य, भगवान के रास्ते में दिया हुआ, भलाई, नेकी, अच्छाई, सद्भावना

दियारा

दरिया बरार, वह भूमि जो नदी की दिशा बदलने से निकल आए या वह भूमि जो लगातार नदी के बहाव से प्राप्त हुई हो

दियाली

दियाल

एक प्रकार की चिड़िया जो बहुत मधुर स्वर में बोलती है

दियार

'दार’ का बहु., परंतु उर्दू में एक में बोला जाता है । जैसे-घर, मकान, स्थान, मुक़ाम।

दियात

देयत विभाग जहाँ धर्म-शास्त्र का जुर्माना या हत्या का बदला निर्धारित किया जाए

दिया-लिया आगे आता है

ख़ैर ख़ैरात करते रहना आड़े वक़्त में इंसान की सलामती या भलाई का बाइस बिन जाता है

दिया न बाती मुफ़्त फिरे इतराती

मुफ़लिसी में शेखी बघारने के मौक़ा पर मुस्तामल, यानी घर में दिया तक नहीं और कम हैसियत औरत घर के बाहर नाज़ करती फुर्ती है

दियानत

ईमानदारी, सत्य, निष्ठा, भक्ति, देने की भावना, अच्छा व्यवहार

दिया ही आड़े आता हे

पुन करना वक़्त बड़े पर काम आता है, ख़ैरात की बरकत से बिगड़े काम बिन जाते हैं और जान की सलामती है

दियाक़ूज़ा

दियानत-दाराना

सच्चाई पर, ईमानदारी के साथ

दियाड़ा

वह भूमि जो नदी के प्रवाह से बनी हो, नदी के बीच में बना टापू

दियासलाई

दीया जलाने की सींक, माचिस या माचिस की तीली, आग जलाने की वह छोटी सींक जिसके सिरे पर गंधक आदि मिला हुआ मसाला लगा होता है जो रगड़ने से जल उठता है

दिया-भाग

वह हिस्सा जो औलाद को बाप के छोड़ो हुए धन से मिलता है

दियाफ़िराम

दिया-बाती

रौशनी करना, दिया जलाना या दीपक जलाना

दियासा-तबी'अता

दियार-ब-दियार भागता फिरना

जान के ख़ौफ़ या किसी और डर से शहरों शहरों की ख़ाक छानना

दिया खाना

किसी की इमदाद से गुज़र औक़ात करना, दस्त नगर होना , किसी से लेकर खाना, दबैल हवान, दबना

दिया बारना

दिया बालना

दीपक जलाना

दिया जलाना

चिराग़ रौशन करना, आशा करना, सहारा देना

दिया बुझाना

दिया बढ़ाना

चिराग़ बुझाना

दिया-फ़र्ग़िमा

दया-दृष्टि

किसी के प्रति अनुग्रह का भाव, मेहरबानी की नज़र, करुणापूर्ण दृष्टि, कृपादृष्टि, दयाभाव, नज़रे इनायत

दिया-फ़राग़िमा

दिया गुल करना

चिराख़ बुझाना

दियानत से

दिया बत्ती करना

चिराग़ जलाना, चिराग़ रोशन करना

दिया-बाती करना

चिराग़ जलाना, चिराग़ रौशन करना

दियार-ए-शब

रात्रि का समय, रात का वक़्त

दिया-सलाई लगना

रुक : दिया सिलाई लगाना (रुक) का लाज़िम

दिया क़ाइम करना

चिराग़ मही्या करना, रोशनी का सामान करना

दिया-सलाई लगाना

इश्तिआल दिलाना, छोटी सी बात को बढ़ाना, हुआ देना

दिया सलाई दिखाना

किसी चीज़ में आग लगाना, किसी चीज़ को जिला डालना, मलियामेट करना

दिया-सलाई जलाना

दिया-सलाई सुलगाना

रुक : दिया सिलाई रोशन करना

दियार-ए-जाँ

(लाक्षणिक) महबूब या प्रिय का शहर

दिया-लिया साथ जाना

इस दुनिया में ख़ुदा के नाम पर देना आख़िरत में नजात का बाइस होता है, (कनाएन) ये कि दौलत यहीं रह जाती है, सिवाए इसके जो बख़श दी जाये और ख़ुद अपनी बख़शिश का बाइस बने

दिया-लिया आगे आना

रुक : देव लियो आड़े आना

दिया-लिया आड़े आना

ख़ैर ख़ैरात की वजह से किसी मुसीबत से बच जाना, किसी की बरकत से बला टल जाना, नेकी का मुसीबत के वक़्त काम आना (आफ़त या बला से बच जाने के मौक़ा पर कहते हैं)

दिया सलाई की डिबिया

दिया सलाई का बक्स

दियानत-दार

ईमानदार, सच्चा, सत्यनिष्ठा वाला, सत्यवादी

दिया सलाई खींचना

दिया सलाई की डिबिया के मसाला लगे हुए हिस्से पर दिया सलाई को तेज़ी से रगड़ना ताकि चिंगारी पैदा हो

दिया-लिया काम आ जाना

दियानत-मंद

सच्चा, ईमानदार, भरोसेमंद

दियानत-दारी

ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, लेन देन में ईमानदारी, सच्चाई

दिया-सलाई फूँक देना

दया सिलाई की सब तीलियां एक ही वक़्त में जिला डालना

दिया-सलाई रौशन करना

दया सिलाई या माशिल जलाना

दिया-सलाई लगा देना

ऐसी बात कहना कि जिस से तन बदन में आग लग जाये, फूंक देना, जला डालना, ख़ाकसतर कर देना

दिया ठीकरे में , लगे साथ खाने

गुस्से या हक़ारत के मौक़ा पर मुस्तामल है जब कोई अदना आदमी अपने को बड़ों के बराबर का समझने लगे या अपने को उन का हम पिला शुमार करने लगे, बड़ों से बराबरी का दावा करने लगे उस वक़्त कहते हैं

दियानत करना

निगरानी करना, रक्षा करना, हिफ़ाज़त करना (निश्चित अवधि के लिए दी हुई वस्तु की)

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दीप के अर्थदेखिए

दीप

diipدِیپ

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 21

दीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह भू-भाग जो चारों ओर से जल से घिरा रहता है, टापू, महाद्वीप
  • U2H translate Method Index was outside the bounds of the array.

शे'र

English meaning of diip

Noun, Masculine

Noun, Masculine

  • continent, region or clime (of the earth), land, piece of land
  • island

دِیپ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • دِیا، دیوا، چراغ

اسم، مذکر

  • جزیرہ، ٹاپو، برِّاعظم

दीप के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दीप)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दीप

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone