खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"दिया" शब्द से संबंधित परिणाम

दिया

[स्त्री० अल्पा० दियली] बत्ती जलाने का छोटी कटोरी के आकार का बरतन। वह बरतन जिसमें तेल भरकर जलाने के लिए बत्ती डाली जाती है।

दिया-लिया

दान पुण्य, भगवान के रास्ते में दिया हुआ, भलाई, नेकी, अच्छाई, सद्भावना

दिया-भाग

वह हिस्सा जो औलाद को बाप के छोड़ो हुए धन से मिलता है

दिया-बाती

रौशनी करना, दिया जलाना या दीपक जलाना

दियाक़ूज़ा

दिया-ओ-अम्सार

दियाड़ा

वह भूमि जो नदी के प्रवाह से बनी हो, नदी के बीच में बना टापू

दिया-ए-दिलदार

दिया-फ़र्ग़िमा

दिया चाहिए

देना, देना होगा

दिया-फ़र्ग़िमा

दियाफ़िराम

दिया-फ़राग़िमा

दिया-सलाई सुलगाना

रुक : दिया सिलाई रोशन करना

दिया दान माँगे मुसलमान

दिया हुआ दान अर्थात जहेज़ का सामान मुसलमान ही वापस लेते हैं

दिया-सलाई लगना

रुक : दिया सिलाई लगाना (रुक) का लाज़िम

दिया-सलाई लगाना

इश्तिआल दिलाना, छोटी सी बात को बढ़ाना, हुआ देना

दिया-सलाई जलाना

दिया-लिया साथ जाना

इस दुनिया में ख़ुदा के नाम पर देना आख़िरत में नजात का बाइस होता है, (कनाएन) ये कि दौलत यहीं रह जाती है, सिवाए इसके जो बख़श दी जाये और ख़ुद अपनी बख़शिश का बाइस बने

दिया-सलाई का खेल

दियार-ए-शब

रात्रि का समय, रात का वक़्त

दिया सलाई खींचना

दिया सलाई की डिबिया के मसाला लगे हुए हिस्से पर दिया सलाई को तेज़ी से रगड़ना ताकि चिंगारी पैदा हो

दिया-बाती करना

चिराग़ जलाना, चिराग़ रौशन करना

दिया दूर से, लगी साथ खाने

कमीने को मुँह लगाओ तो सर चढ़ जाता है, तनिक भर उपकार करो तो अवैध लाभ उठाता है

दियार-ए-जाँ

(लाक्षणिक) महबूब या प्रिय का शहर

दिया-सलाई फूँक देना

दया सिलाई की सब तीलियां एक ही वक़्त में जिला डालना

दिया सलाई का बक्स

दिया-सलाई रौशन करना

दया सिलाई या माशिल जलाना

दिया ठीकरे में , लगे साथ खाने

गुस्से या हक़ारत के मौक़ा पर मुस्तामल है जब कोई अदना आदमी अपने को बड़ों के बराबर का समझने लगे या अपने को उन का हम पिला शुमार करने लगे, बड़ों से बराबरी का दावा करने लगे उस वक़्त कहते हैं

दिया बढ़ाना

चिराग़ बुझाना

दिया-लिया काम आ जाना

दिया तो चाँद था, न दिया तो माँद था

दान-पुण्य ही से नाम होता है वर्ना कोई वर्णन या बखान नहीं करता

दियानत-मंद

सच्चा, ईमानदार, भरोसेमंद

दिया-लिया आगे आना

रुक : देव लियो आड़े आना

दियासलाई

दीया जलाने की सींक, माचिस या माचिस की तीली, आग जलाने की वह छोटी सींक जिसके सिरे पर गंधक आदि मिला हुआ मसाला लगा होता है जो रगड़ने से जल उठता है

दिया-सलाई लगा देना

ऐसी बात कहना कि जिस से तन बदन में आग लग जाये, फूंक देना, जला डालना, ख़ाकसतर कर देना

दियानत-मंदी

दियानत से

दियानत-दार

ईमानदार, सच्चा, सत्यनिष्ठा वाला, सत्यवादी

दिया-लिया आगे आता है

ख़ैर ख़ैरात करते रहना आड़े वक़्त में इंसान की सलामती या भलाई का बाइस बिन जाता है

दियारा

दरिया बरार, वह भूमि जो नदी की दिशा बदलने से निकल आए या वह भूमि जो लगातार नदी के बहाव से प्राप्त हुई हो

दियाली

दियाल

एक प्रकार की चिड़िया जो बहुत मधुर स्वर में बोलती है

दियार

'दार’ का बहु., परंतु उर्दू में एक में बोला जाता है । जैसे-घर, मकान, स्थान, मुक़ाम।

दियात

देयत विभाग जहाँ धर्म-शास्त्र का जुर्माना या हत्या का बदला निर्धारित किया जाए

दियानत-दारी

ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, लेन देन में ईमानदारी, सच्चाई

दियान

पाप-फल देनेवाला, अच्छी-बुरी कृतियों का हिसाब करनेवाला, ईश्वर।।

दिया-लिया आड़े आना

ख़ैर ख़ैरात की वजह से किसी मुसीबत से बच जाना, किसी की बरकत से बला टल जाना, नेकी का मुसीबत के वक़्त काम आना (आफ़त या बला से बच जाने के मौक़ा पर कहते हैं)

दिया सलाई की डिबिया

दियासा-तबी'अता

दिया रौशन होना

चिराग़ जलना, प्रकाश होना, रौशनी होना, मार्गदर्शन प्राप्त करना

दिया सलाई दिखाना

किसी चीज़ में आग लगाना, किसी चीज़ को जिला डालना, मलियामेट करना

दिया क़ाइम करना

चिराग़ मही्या करना, रोशनी का सामान करना

दिया फ़ातिहा को, लगी लुटाने

जिस काम के लिए दिया था वो न किया उसके अतिरिक्त अपव्यय आरम्भ कर दिया

दियानत

ईमानदारी, सत्य, निष्ठा, भक्ति, देने की भावना, अच्छा व्यवहार

दियानत-दाराना

सच्चाई पर, ईमानदारी के साथ

दिया लिया ही आड़े आता है

समय पर दान-पुण्य काम आता है, दान अज़ाब अर्थात पाप के दंड से बचाता है

दिया न बाती मुफ़्त फिरे इतराती

मुफ़लिसी में शेखी बघारने के मौक़ा पर मुस्तामल, यानी घर में दिया तक नहीं और कम हैसियत औरत घर के बाहर नाज़ करती फुर्ती है

दिया ही आड़े आता हे

पुन करना वक़्त बड़े पर काम आता है, ख़ैरात की बरकत से बिगड़े काम बिन जाते हैं और जान की सलामती है

दियार-ब-दियार भागता फिरना

जान के ख़ौफ़ या किसी और डर से शहरों शहरों की ख़ाक छानना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में दिया के अर्थदेखिए

दिया

diyaaدِیا

वज़्न : 12

दिया के हिंदी अर्थ

हिंदी - क्रिया

  • देना का भूतकालिक रूप, समास में प्रयुक्त

हिंदी - संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुदान, उपहार, तोहफ़ा, बख़्शिश

संस्कृत - संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का छोटा प्याला जिसमें अधिकतर कड़वा तेल और रुई या कपड़े की बटी हुई बत्ती डाल कर जलाते हैं या उसके समान किसी और चीज़ का बर्तन, दीवा, दीप, देवला अर्थात मिट्टी का छोटा दीपक
  • (लाक्षणिक) प्रकाश का केंद्र, शोभा का कारण, नेतृत्वकर्ता, सरदार

सचित्र संदर्भ

अधिक चित्र अपलोड कीजिए

शे'र

English meaning of diyaa

Hindi - Verb

  • past tense of 'dena' granted, gifted, presented, gave, supplied with

Hindi - Noun, Masculine

  • gift, present, endowment, grant, tip

Sanskrit - Noun, Masculine

  • earthen lamp lit with wick and oil, lamp, light, candle
  • (Metaphorically) guide, leader, head, leading light

دِیا کے اردو معانی

ہندی - فعل

  • دینا کا ماضی، تراکیب میں مستعمل

ہندی - اسم، مذکر

  • بخشش، عطیہ، بخشی ہوئی شے، نذر، تحفہ

    مثال - الٰہی تیرا مجھ کوں دین نبھائےدو عالم میں تیرا دیا کام آئے ( ۱۶۶۵ ، علی نامہ ، ۸ ) کیا دِیا تھا کبھی ایسا کہ جو پائے یہ دنآپ کو عذرِ جفا کے لیے لائے یہ دن

سنسکرت - اسم، مذکر

  • مٹی کا چھوٹا پیالہ جس میں بیشتر کَڑوا تیل اور روئی یا کپڑے کی بٹی ہوئی بتّی ڈال کر جلاتے ہیں یا اس کے مماثل کسی اور چیز کا ظرف، دیوا، دیپ، دیولا
  • (مجازاً) روشنی کا منبع، باعث رونق، رہنما، سردار

दिया के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (दिया)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

दिया

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words